KreditParty App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

KreditParty App Se Loan Kaise Le: यदि आपको instant personal लोन की आवश्यकता है तो आज हम आपको एक ऐसी Application के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ से आप आसानी से 60 हजार तक का Instant Personal लोन प्राप्त कर सकते हैं, उस App का नाम है KreditParty – Online Credit.

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि KreditParty App क्या है, KreditParty App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, KreditParty App पर लोन लेने के लिए eligibility criteria क्या हैं, KreditParty पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, KreditParty पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है, Processing fees कितनी लगती है और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो KreditParty App से कैसे contact करें।

इन सब के साथ ही आपको KreditParty App पर लोन कैसे लें की पूरी जानकरी Step Wise बनायेंगे जिससे कि आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको भी Quick लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को आखरी तक जरूर पढ़ें। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है KreditParty App In Hindi.

KreditParty App क्या है (What Is KreditParty App)

यह एक Instant personal लोन प्रदान करने वाली App है जहाँ आप लोन की राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन Air Cash Consultants Pvt. Ltd. के द्वारा संचालित किया जाता है। इस अप्प को Nov. 2022 में लांच किया गया था और यह अप्प भारत के 18 से 60 वर्ष के लोगों को लोन प्रदान करता है जो Salaried या Self Employed हैं। वर्तमान समय में KreditParty App के यूजर 50 हजार से अधिक हैं, और Play Store पर इसकी रेटिंग 4.5 की है।

KreditParty App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामKreditParty : Online Credit
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
उम्र18 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट1000 से लेकर 60 हजार तक
दस्तावेजआधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
App Size8.7 MB
कब लॉन्च किया04 Nov 2022
App Download5 लाख +
KreditParty App

KreditParty App से लोन कैसे अप्लाइ करें ?

यहाँ से लोन लेना बहुत आसान है, आप डायरेक्ट KreditParty के अफिशल वेबसाईट पर लॉगिन कर के लोन ले सकते हैं या KreditParty एप को डाउनलोड करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस अप्प को डाउनलोड करने और पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा, उस ओटप को भरने के बाद कुछ ऐसा पेज ओपन होगा। जहां इन 10 स्टेप्स को फॉलो कर के लोन ले सकते हैं।

1. Upload KYC
2. Basic Details
3. Personal Details
4. Professional Details
5. Financial Details
6. Loan Approval
7. References
8. Esign
9. Bank Verification
10. Thank You

KreditParty App से लोन कैसे लें ? ( Instant Loan Kaise Le)

1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से KreditParty App इन्स्टाल करना है।

2. इसके बाद आपको अपना फोन नंबर डालना होगा और ओटीपी से वेरीफाई करवाना होगा, इसके बाद continue बटन पर क्लिक करना है।

3. इतना करने के बाद आपका KreditParty App पर अकाउंट बन जाएगा।

4. इसके बाद अपनी पर्सनल डीटेल भरे जैसे पैन कार्ड नंबर, ईमेल आईडी, अपना बैंक खाता की डीटेल भरे, और सबमिट पर क्लिक करना है।

5. इसके बाद KYC दस्तावेजो को अपलोड करें जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।

6. इसके बाद आपको लोन राशि चुने।

7. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है।

8. इसके कुछ ही समय मे लोन की राशि आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

KreditParty App की पात्रता क्या हैं?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

1. नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
2. आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
3. व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
4. आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 5000 होना चाहिए
5. KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
6. लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

KreditParty App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document)

अगर आप लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

1. आईडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
3. आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
4. आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।

इसे भी पढ़े –

Nira App से लोन कैसे ले ?

I Need 5000 Rupees Loan Urgently

Kissht App se Loan kaise le

Amazon Pay Later Se Loan Kaise le

LazyPay Loan App

KreditParty App लोन की विशेषताएं

1. यह अप्प आपको बहुत कम ब्याज दर पर लोन देता है।
2. इस अप्प से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नही उठानी पड़ती।
3. लोन चुकाने के लिए आपको अधिकतम 1 वर्ष तक का समय मिल जाता है।
4. लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
5. लोन लेने पर 24 घंटे के अंदर लोन का पैसा बैंक अकाउंट मे जमा कर दिए जाएंगे।
6. लोन एप्लीकेशन Submit करने के बाद Review में अधिक समय नहीं लगता है।
7. लोन लेने के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
8. लोन एप्लीकेशन रद्द हो जाने पर आपसे किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है।

कौन – कौन KreditParty App से लोन ले सकता है ?

दोस्तों KreditParty App से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –

1. जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
2. अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।
3. अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।

KreditParty Loan एप्लीकेशन में कितना लोन मिलता है ?

दोस्तों जब आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि वह लोन एप्लीकेशन हमें कितने रुपयों का लोन दे रही है क्योंकि हमें जितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है क्या वह एप्लीकेशन हमें उतने लोन अमाउंट की लोन दे रही है अथवा नहीं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि KreditParty Loan App आपको 1000 रुपये से लेकर 60000 रुपये तक का लोन प्रदान करता है जो कि एक बेहतर अमाउंट है।

KreditParty App Contact Details & customer care number

यदि आपको KreditParty App से किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप कोई सुझाव इस अप्प को देना चाहते हैं तो आप निम्न प्रकार से आप टीम से संपर्क कर सकते है –

1. Email – [email protected]
2. Address – 20, R.N.MUKHERJEE ROAD MAIN BUILDING, 2ND FLOOR KOLKATA West Bengal INDIA 700001

KreditParty App लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)

1. लोन लेने पर कोई प्री क्लोज़र फीस नहीं।
2. लोन का पैसा पहले चुकाना चाहते हैं तो भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
3. Rate of interest @ 26% to 30%
4. चेक बाउन्स चार्ज 500 रुपये / चेक बाउन्स
5. Processing Fee – Rs. 90 – 120
6. GST – 18 % Of Processing Fee

KreditParty Loan App Details In Hindi

1. Loan Amount – 1000 रूपये 60000 रुपए तक।
2. Minimum Annual Percentage Rate (APR) – 26 %
3. Maximum APR – 30 % (reducing balance)
4. Minimum repayment period – 3 माह
5. Maximum repayment period – 12 माह
6. Platform Fee – 90 रूपये से लेकर 120 रूपये तक
7. Prepayment Fees – कोई फीस नहीं।

KreditParty App से लोन रीपेमेंट कैसे करें?

अगर आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 3 महीने से लेकर 12 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है।

इसे भी पढ़े –

Dhani App क्या है , Dhani App से लोन कैसे ले ?

How to take loan from Small Loan App?

FAQ’s

Q 1. क्या KreditParty App Safe है ?

ANS. जी, हां

Q 2. KreditParty से कैसे संपर्क करें?

ANS. Email – [email protected]

Q 3. KreditParty से कितना लोन मिलेगा?

ANS. 1 हजार से लेकर 60000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं।

Q 4. पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?

ANS. पर्सनल लोन की अवधि 1 वर्ष तक है।

Q5. पर्सनल लोन कितने समय में मिलेगा?

ANS. लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

Q 6. इस अप्प में लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

ANS. अधिकतम ब्याज दर 30% प्रतिवर्ष तक लोन की राशि पर लगता है, ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि KreditParty App क्या है, इस अप्प से लोन कैसे ले ? और इस अप्प से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।

KreditParty Loan App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *