Fibe App Se Loan Kaise Le : हेलो दोस्तों स्वागत है आपके Loan Way Store के एक और नए लेख में। दोस्तों आज हम बात करेंगे एक और बेस्ट लोन एप्लीकेशन के बारे में। इस लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते है और वो भी कम ब्याज दर पर। इस एप्लीकेशन का नाम है – Fibe Loan App. यह एप्लीकेशन 22 Feb 2016 में Social Worth Technologies Pvt. Ltd. के द्वारा Offer किया गया था।
इस लेख में हम आज हमआपको बताएँगे कि Fibe Loan App क्या है, Fibe App से लोन कैसे लें, लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, Fibe App पर कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं, कौन – कौन Fibe App से लोन ले सकता है, Fibe App पर कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगता है, कितने समय के लोन मिलता है, आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।
इसके साथ में ही हम आपको Fibe App पर लोन लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के।
इसे भी पढ़े – Simply Cash App Se Loan Kaise le || सिंपली अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?
Fibe Loan App क्या है ?
दोस्तों सबसे पहले यह जान ले कि Fibe Loan App क्या है ? यह एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है जो भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा देती है, इस एप्लीकेशन के माध्यम से सिर्फ 10 मिनट में लोन राशि आपके खाते में आ जाती है। दोस्तों इस एप्लीकेशन से लोन लेना बहुत आसान है, आप घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। दोस्तों इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे 8000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक लोन प्राप्त कर सकते हो।
इस एप्लीकेशन की शरुआत 22 Feb 2016 में हुई थी और इस एप्लीकेशन को Social Worth Technologies Pvt. Ltd. के द्वारा Offer किया गया था। और यह जरूरतमंद लोगों को लोन सर्विस उपलब्ध करवाती आ रही है।
इसे भी पढ़े – Pocketly App Se Loan Kaise Le (पॉकेटली अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?)
Fibe App से लोन कैसे ले ?( Instant Personal Loan Apply )
- Step 1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में Fibe Loan Application को इंस्टॉल करें।
- Step 2. इसके बाद आपको इस ऐप को ओपन करें और आगे आपसे कुछ परमिशन मांगता है, सभी को Allow करना है।
- Step 3. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर Next पर क्लिक करना है।
- Step 4. अब आगे आपको होमपेज पर जाना है और CASH Loan पर क्लिक करना है।
- Step 5. क्लिक करने के बाद यहाँ पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स, एड्रेस आदि जानकारी भरनी है, और फिर Proceed पर क्लिक करना है।
- Step 6. इसके बाद अपना Bank Statement को अपलोड करना है।
- Step 7. अब अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने के लिए बैंक खाता भरे और फिर अपनी कस्टमर आईडी और यूजर आईडी डालकर ओटीपी से वेरीफाई करवाना है।
- Step 8. लोन राशि अपने बैंक खाते में लेने के लिए अपनी ऑनलाइन ईकेवाईसी कंप्लीट करना है।
- Step 9. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर और ओटीपी डालकर वेरीफाई करवाना है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
- Step 10. इसके बाद अपने बैंक खाते को auto nache से कनेक्ट करना है, जहां पर अपना डेबिट कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग को लिंक करना है।
- Step 11. इसके बाद आपका लोन रिव्यू में चला जाता है करीब 15 मिनट तक इंतजार करना है।
- Step 12. कुछ टाइम बाद लोन राशि आपके अपने बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
Fibe App पर लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं ?
दोस्तों लोन लेने के लिए आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होता है –
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन लोन चाहिए।
- आपकी महीने की सैलरी रू15,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- आपके पास ऐक्टिव Bank Account और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
इसे भी पढ़े – Buddy Loan App से लोन कैसे ले ? कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है ?
Fibe App पर कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी ?
दोस्तों लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-
- आधार कार्ड
- PAN कार्ड
- बैंक अकाउंट
- एक सेल्फी
- मोबाइल नम्बर
इसे भी पढ़े –
आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा ?
5000 का तुरंत लोन कैसे मिलेगा ?
पर्सनल लोन कैसे ले ? कैसे अप्लाई करे ?
Fibe Loan App पर कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं ?
दोस्तों Fibe पर कई तरह के लोन लेने की सुविधा है, जोकि निम्नलिखित है –
1. Pay later loan
2. Shopping Loan
3. Travel Loan
4. Instant Cash Loan
कौन – कौन Fibe App से लोन ले सकता है ?
दोस्तों Fibe App से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –
- जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
- अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।
- अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।
- अगर आप एक के स्टूडेंट हो, तो भी लोन ले सकते हो।
Fibe App पर कितना लोन मिलता है ?
दोस्तों इस अप्प से लोन लेने से पहले यह जरूर ध्यान देना चाहिए कि आपको कितना लोन चाहिए क्या यह आपको उतना लोन देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दू कि Fibe से आप 8000 से लेकर 5 Lakh रूपये तक लोन ले सकते हो।
इसे भी पढ़े – PayRupik App से लोन कैसे ले ?
Fibe App पर कितना ब्याज लगता है ?
दोस्तों अब बात करे Fibe App की ब्याज दर की तो यह अप्प आपको कुल लोन की राशि पर 10 से 75 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज देना पड़ता है।
Fibe Loan App की प्रोसेसिंग फीस कितनी है ?
आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें की आपको जो Fibe से लोन पर जो प्रोसेसिंग फीस देखने को मिलती है, जोकि 3 % है।
Fibe Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा ?
दोस्तों Fibe पर आपको लोन की राशि को Repayment करने के लिए 3 माह से लेकर 24 माह तक का समय मिल जाता है जो कि इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली लोन राशि के लिए पर्याप्त Tenure है।
इसे भी पढ़े – Smart Rupee App से लोन कैसे ले ?
Fibe App Details In Hindi
- Loan Amount – 8000 रूपये 5 Lakh रुपए तक।
- Minimum Annual Percentage Rate (APR) – 10 %
- Maximum APR – 75 % (reducing balance)
- Minimum repayment period – 3 माह
- Maximum repayment period – 24 माह
- Processing Fees – 3 % तक लगती है।
- Prepayment Fees – कोई फीस नहीं।
इसे भी पढ़े – Small Loan App Se Loan Kaise Le (पर्सनल लोन कैसे ले ?)
Fibe Loan App के कस्टमर केयर नंबर
- कस्टमर केयर नंबर : 020-67639797
- Email : [email protected]
- Contact – us : https://www.fibe.in/contact-us/
Fibe App से लोन लेने के क्या फायदे है ?
- आपको इस अप्प से 5 Lakh तक का तुरंत लोन मिल जाता है।
- लोन का पुनर्भुगतान आप 91 दिनों से लेकर 2 Years तक कर सकते हो।
- इस अप्प की मदत से आप घर बैठेऑनलाइन लोन ले सकते हो।
- यह भारत के सभी राज्यों में उपलब्ध है।
- कुछ मिनटों में लोन राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है।
- यह एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
- कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं है।
- मात्र 10 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
इसे भी पढ़े – Buddy Loan App से लोन कैसे ले ? कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है ?
Fibe App से संब्धित कुछ सवाल
Fibe App से सम्पर्क कैसे करे ?
- कस्टमर केयर नंबर : 020-67639797
क्या Fibe Loan App सेफ है ?
दोस्तों इस एप्लीकेशन से लोन लेना सेफ है। यह एप्लीकेशन आपको इस बात का विस्वास दिलाती है, कि इस अप्प में आपके द्वारा दी गयी जानकारी को किसी और के साथ शेयर नहीं करेगी। दोस्तों यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।
इसे भी पढ़े – TakaPot Loan App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?
Fibe App आपको अधिकतम कितना लोन देती है ?
दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको अधिकतम 5 Lakh रूपये तक का लोन देती है।
Fibe App का अधिकतम ब्याज दर क्या है ?
दोस्तों इस एप्लीकेशन का अधिकतम ब्याज दर 75 % है।