CashBean App Loan Apply Online In Hindi – क्या आपको Instant पर्सनल लोन की जरुरत है और आपको सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से निराशा मिल रही है तो आज के इस लेख में हमने आपको एक ऐसे लोन एप्लीकेशन के बारे में बताया है जहाँ से आप Small Loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उस एप्लीकेशन का नाम है CashBean Loan App.
इस लेख के माध्यम से हम आपको CashBean App के बारे में पूरी और सटीक जानकारी देंगे। इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि CashBean App से लोन कैसे लें, CashBean App से लोन लेने की Eligibility Criteria क्या है, कौन से दस्तावेजों की जरुरत आपको पड़ेगी, कितना लोन मिलेगा, कितना ब्याज लगता है, कितने समय के लिए लोन मिलेगा, क्यूँ CashBean App से ही लोन लें। और अगर कभी आपको समस्या आएगी तो आप किस प्रकार से CashBean App से संपर्क कर सकते हैं।
अगर आप CashBean App से लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें इसमें बहुत सारी जानकारी आपको मिलने वाली है।
CashBean App क्या है ?(What is CashBean App?)
दोस्तों हम आपको बता दे कि CashBean भारत का अग्रणी डिजिटल लेंडिंग मोबाइल आधारित पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म है। Cashbean इंडिया का बेस्ट पर्सनल लोन ऐप है जो की आरबीआई के तहत पंजीकृत है और पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित है । हम मोबाइल फोन की खरीदी , चिकित्सा जरूरतों, बिल भुगतान आदि से लेकर विभिन्न आवश्यकताओं के लिए CashBean से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं यह ऐप अपने यूजर्स की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखता है ।
CashBean app से लोन लेने के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस है। P C Financial Services Privet Limited RBI के प्रावधानों के अंतर्गत पंजीकृत है। Play Store के अनुसार CashBean app को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया है और CashBean app की रेटिंग 4.3 है।
CashBean App Review in Hindi
एप्लीकेशन का नाम | CashBean – Personal Loan by PC Financial |
किसके द्वारा लांच किया गया | P C Financial Services Private Limited |
कब लांच किया गया | 17 जनवरी 2019 |
एप्लीकेशन का Size | 9 MB लगभग |
कुल डाउनलोड | 1 Cr. + |
Play Store पर रेटिंग | 4.3/5 Star |
App Download | Click Here |
Cashbean Loan App में कितना लोन मिलता है?
दोस्तों जब आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि वह लोन एप्लीकेशन हमें कितने रुपयों का लोन दे रहा है क्योंकि हमें जितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है क्या वह एप्लीकेशन हमें उतने लोन अमाउंट की लोन दे रहा है अथवा नहीं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Cashbean Loan App आपको 15000 रुपये से लेकर 60000 रुपये तक का लोन प्रदान करता है जो कि छोटे लोन के हिसाब से एक बेहतर अमाउंट है।
CashBean App से लोन कैसे मिलेगा ?
आप बहुत आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –
1. Play Store से CashBean App को डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनायें।
2. लोन के लिए आवेदन करें और जमा करें।
3. Form को Submit करने के बाद आपको एक verification call आएगी। अंतिम आवेदन परिणाम APP में दिखाया जाएगा और स्वीकृत होने पर आपको SMS द्वारा सूचित किया जाएगा।
4. Approval के बाद loan agreement के साथ सहमति प्रदान करें।
5. Loan agreement की पुष्टि के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जायेगी और आपको एक SMS प्राप्त हो जायेगा।
CashBean App से लोन कैसे लें (CashBean App Se Loan Kaise Le)
अगर आप भी इस ऐप पर इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
1. सबसे पहले Play Store से कैशबीन ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
2. अब इस ऐप पर रजिस्टर करें आप अपने मोबाइल नंबर से आसानी से इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
3. अब उस उत्पाद का चयन करें जिसके लिए आप लोन हेतु आवेदन करना चाहते हैं ।
4. अपनी जरूरी डिटेल्स भरें, फिर आवेदन जमा करें ।
5. सबमिशन के बाद, आपको सत्यापन के लिए एक कॉल प्राप्त हो सकती है। अंतिम आवेदन परिणाम ऐप में दिखाया जाएगा और स्वीकृत होने पर आपको sms द्वारा सूचित कर दिया जाएगा ।
6. अनुमोदन के बाद लोन अग्रीमेंट के साथ सहमति प्रदान करें
7. लोन अग्रीमेंट की पुष्टि के बाद, स्वीकृत ऋण राशि खाते में वितरित की जाएगी और एक SMS अधिसूचना भेजी जाएगी ।
CashBean App से लोन लेने की योग्यता (Eligibility Criteria)
लोन लेने के लिए आवेदक को नीचे दिए सभी मानदंडों को पूरा करना होता है –
1. आवेदक की नागिकता भारतीय होनी चाहिए।
2. आवेदक की उम्र 18 से 56 के बीच में होनी चाहिए।
3. आवेदक की माषिक आय का निश्चित स्रोत होना चाहिए।
4. आवेदक की मासिक आय 10 हजार या इससे अधिक होनी चाहिए।
CashBean app पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी –
1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. परमानेन्ट एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/बिजली का बिल/ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)
4. लेटेस्ट सैलरी स्लिप
5. सेल्फी
CashBean App को डाउनलोड कैसे करें?
ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर इसे सर्च कर सकते है । इसे 1 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग प्ले स्टोर पर 3.8 है जो की ठीक है । यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है ।
इसे भी पढ़े – Fake Loan App List
Cash Bean Loan Details
Loan Amount : 1,500 रुपये से 60,000 रुपये तक ।
Loan tenure : 3 से 6 महीने तक ।
Interest Rate : प्रति दिन 0.07% (25.55% प्रति वर्ष)
Processing fee : एकमुश्त शुल्क के लिए 90 रुपए से 2,000 रुपए तक
GST : भारत की नीति और कानूनों के अनुसार प्रोसेसिंग फीस का 18% ।
APR : 74.2% तक
CashBean app Customer care & Contact Number
1. अगर आप इनकी service से संतुष्ट नहीं है तो आप हेल्पलाइन नंबर 1800-5728-088 पर संपर्क कर सकते हैं।
2. अगर आपको इस app से सबंधित कोई शिकायत है तो आप [email protected] पर mail कर सकते है।
3. अगर आप CashBean app के ऑफिस जाकर भी उनसे बात करना चाहते है तो आप RZ-2 Pole No. 3, G/F, Near HDFC Bank Kapashera, New Delhi-110037 पर जा कर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
CashBean App की विशेषताएं
निम्न विशेषताएं हैं –
1. क्रेडिट हिस्ट्री की जरुरत नहीं पड़ती है।
2. आप मोबाइल से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
3. लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है किसी कागजात की जरुरत नहीं पड़ती है।
4. जैसे-जैसे क्रेडिट स्कोर बढ़ता है, स्वीकृत राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाती है।
CashBean app पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)
आपको 91 दिनों से लेकर 120 दिनों तक का लोन प्राप्त होता है जिससे आप आसानी से लोन रिटर्न की प्लानिंग बना सकते हैं।
CashBean app लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)
लोन ब्याज दर 25.55% से सुरु होती है.
इसे भी पढ़े –
Loan Tap App Personal Loan Kaise Le
FAQ’s
Q1. क्या CashBean App सच में लोन देती है?
ANS. जी, हां
Q2. क्या CashBean ऐप सेफ है?
ANS. जी, हां
Q3. CashBean से अधिकतम कितने तक का लोन ले सकते हैं?
ANS. 60,000 तक का लोन ले सकते हैं।
Q4. कस्टमर केयर नंबर क्या है?
ANS. 1800-5728-088
Q5. कितने समय के लिए लोन मिलता है?
ANS. 3 महीने से लेकर 6 महीने तक