Axis Bank Education Loan in Hindi – दोस्तों आज के इस महगाई के दौर में पैसे की जरूरत कहा नहीं होती , उदाहरण के तौर पर किसी अपने की शादी और एजुकेशन में पैसे की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप एजुकेशन लोन कैसे ले और सबसे सस्ता एजुकेशन लोन कौन-सा बैंक देता है।
आज हम आपको बतायेगे कि आप Axis Bank से एजुकेशन लोन कैसे ले और लोन लेने के लिए आपको कौन-से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। इस बैंक से लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से ले सकते है। अगर आप एक्सिस बैंक से लोन लेने चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और फॉलो करे –
Axis bank के बारे में
यह भारत का एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है। इस बैंक की स्थापना सन 1993 में हुई थी और स्थापना के समय इस बैंक का नाम यूटीआई बैंक था जिसे बाद में बदलकर ऐक्सिस बैंक कर दिया गया। बैंक का पंजीकृत कार्यालय अहमदाबाद तथा केंद्रीय कार्यालय मुंबई में है। बैंक का कामकाज 5019 शाखाओं और एक्स्टेंशन काउंटरों के द्वारा विशाल रूप से फैला हुआ है। इसके अलावा अपने माननीय ग्राहकों की सुविधा के लिए 24 घंटों कार्यरत हमारे 14000 एटीएम भी हैं। भारत में एटीएमों का यह सबसे बड़ा नेटवर्क कहा जाता है।
इसे भी पढ़े – Education Loan किस बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते है ?
HIGHLIGHTS:
लोन का नाम | ऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन |
लोन देने वाला बैंक | Axis Bank |
लोन राशि | 50,000 रूपये से शुरू |
लोन अवधि (Loan Tenure) | 15 वर्ष |
ब्याज दर | लोन राशी के आधार पर अलग अलग |
अप्लाई कैसे करे | ऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों तरीको से |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.axisbank.com/ |
इसे भी पढ़े – HDFC Home Loan : ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे ?
शिक्षा लोन ब्याज दरें (अस्थायी)
नीचे दिए गए छात्र लोन/शिक्षा लोन ब्याज दरों का पता लगाएं, जिनका आप लाभ उठाना चाहते हैं –
लोन राशि (रु.) | रेपो दर | फैलाव | प्रभावी आरओआई (रेपो दर से जुड़ा हुआ) |
4 लाख . तक | 5.40% | 9.80% | 15.20% |
लोन राशि 4 लाख से लेकर रु. 7.5 लाख तक | 5.40% | 9.30% | 14.70% |
7.5 लाख रु. से ज्यादा | 5.40% | 8.30% | 13.70% |
शिक्षा ऋण शुल्क (1 अगस्त, 2022 से लागू)
लोन राशि का 2% तक प्रोसेसिंग शुल्क + GST
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे
इसे भी पढ़े – IDFC FIRST Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?
रेपो दर क्या है
रेपो दर वह दर है जिस पर आरबीआई- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- अन्य वाणिज्यिक बैंकों को पैसा उधार देता है।
मुद्रास्फीति के समय, आरबीआई रेपो दर को बढ़ा देता है जिससे बैंकों द्वारा धन उधार लेने और अर्थव्यवस्था में धन की आपूर्ति कम होने को हतोत्साहित किया जाता है। October 2019 के अनुसार आरबीआई रेपो दर 5.15% कर दिया है।
एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक योग्यताएं
एक्सिस बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जोकि निम्नलिखित है –
- भारतीय नागरिकता
- एचएससी और ग्रेजुएशन के दौरान आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए
- जिन्होंने स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर कैरियर-उन्मुख पाठ्यक्रमों जैसे चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबंधन आदि में प्रवेश प्राप्त किया हो
- एचएससी (10 + 2) के पूरा होने के बाद प्रवेश परीक्षा / योग्यता आधारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से भारत या विदेश में सुरक्षित प्रवेश
- सह-आवेदक (माता-पिता/भाई-बहन/गारंटर) के लिए नियमित आय प्रदर्शित करने वाले दस्तावेज़ अनिवार्य हैं.
इसे भी पढ़े – Bank Of Baroda se Home loan
एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन आपको अपनी ट्यूशन फीस, हॉस्टल शुल्क, अध्ययन सामग्री आदि के धन लगाने में मदद करता है। जब आप आवश्यक दस्तावेज लेकर बैंक के पास जाते है तब आपको शीघ्र और परेशानी मुक्त लोन प्रदान करता है। एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है –
1. वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए एजुकेशन लोन के लिए दस्तावेज
- केवाईसी दस्तावेज
- पिछले 6 महीनों का बैंक विवरण/पासबुक
- वैकल्पिक – गारंटर फॉर्म
- फीस अनुसूची के साथ संस्थान के प्रवेश पत्र की प्रति
- एसएससी, एचएससी, डिग्री कोर्स की मार्कशीट / पासिंग सर्टिफिकेट
इस भी पढ़े – How to take Home Loan from Bajaj Housing Finance?
2. अन्य व्यक्तियों के लिए एजुकेशन लोन के दस्तावेज़
- फॉर्मफीस अनुसूची के साथ संस्थान के प्रवेश पत्र की प्रति
- एसएससी, एचएससी, डिग्री कोर्स की मार्कशीट / पासिंग सर्टिफिकेट
- वैकल्पिक – गारंटर फॉर्म
- केवाईसी दस्तावेज
- पिछले 6 महीनों का बैंक विवरण/पासबुक
3. पहले और बाद के भुगतान के लिए आवश्यक दस्तावेज
पहले भुगतान के लिए आवश्यक दस्तावेज | बाद के भुगतान के लिए आवश्यक दस्तावेज |
1. कॉलेज या विश्वविद्यालय से मांग पत्र | 1. कॉलेज या विश्वविद्यालय से मांग पत्र |
2. आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित ऋण समझौता | 2. आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित संवितरण अनुरोध प्रपत्र |
3. आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित स्वीकृति पत्र | 3. मार्कशीट, वास्तविक प्रमाण पत्र (कोई एक) |
4. आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित संवितरण अनुरोध प्रपत्र | 4. विदेशी संस्थान के मामले में आवेदक या सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित फॉर्म ए2 |
5. लेन-देन को दर्शाने वाले बैंक स्टेटमेंट के साथ कॉलेज/विश्वविद्यालय को भुगतान की गई मार्जिन मनी की रसीदें | 5. लेन-देन को दर्शाने वाले बैंक स्टेटमेंट के साथ कॉलेज/विश्वविद्यालय को भुगतान की गई मार्जिन मनी की रसीदें |
6. विदेशी संस्थान के मामले में आवेदक या सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित फॉर्म ए2 |
इस भी पढ़े – Buddy Loan App क्या है ? Buddy App लोन कैसे ले ?
एजुकेशन लोन के लिए सब्सिडी योजनाएं
एक्सिस बैंक ऑफर एजुकेशन लोन केंद्र सरकार की ब्याज सब्सिडी योजना के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए। इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र उठा सकते है।
भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पत्र सं. F. 11-4/2010 – U.5(i) दिनांक 25 मई 2010 ने अधिस्थगन की अवधि के दौरान यानी पाठ्यक्रम अवधि (Course Duration) प्लस एक वर्ष या नौकरी मिलने के छह महीने बाद, जो भी पहले हो, के दौरान पूर्ण ब्याज सब्सिडी प्रदान करने के लिए एक योजना तैयार की है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से संबंधित छात्रों द्वारा लिए गए शिक्षा ऋण के लिए उपलब्ध है।
एक्सिस बैंक के एजुकेशन लोन सब्सिडी योजना की मुख्य विशेषताएं
- ब्याज सब्सिडी आधार पर छात्रों को केवल एक बार उपलब्ध होगी – भारत में स्नातक पाठ्यक्रम (undergraduate course) या स्नातकोत्तर डिग्री (postgraduate degree)/ डिप्लोमा पाठ्यक्रम (diploma course)के लिए।
- इस योजना के तहत ब्याज सब्सिडी उन छात्रों के लिए उपलब्ध नहीं होगी, जो बीच में ही किसी कारणवंश अपनी पढ़ाई छोड़ देते है।
- ऋण पर ली जाने वाली ब्याज दरें हमारी शिक्षा ऋण सब्सिडी योजना के तहत लागू ब्याज दरों के अनुसार होंगी।
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों / संस्थानों और मान्यता प्राप्त व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (vocational courses) की सूची जो पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रशासित हैं और ब्याज सब्सिडी योजना के लिए योग्य हैं, जोकि इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।
- Technical/Professional courses के लिए यह योजना उपलब्ध है।
नोट – योजना के तहत Combined Undergraduate and Postgraduate पर विचार किया जायेगा।
इस भी पढ़े – पर्सनल लोन Axis Bank से कैसे ले ?
एजुकेशन लोन लेने की विशेषतायें एवं फायदे
एक्सिस बैंक से अगर आप एजुकेशन लोन लेते है तो इसके बहुत से फायदे आपको मिलते है जो की निचे दिए गए है –
- Axis Bank Student Loan के तहत न्यूनतम लोन राशी 50,000 रूपये तक प्राप्त कर सकते है।
- इस लोन की अधिकतम लोन अवधि (Loan Tenure) 15 वर्ष है।
- अपनी प्रोफाइल के आधार पर प्रवेश से पहले स्वीकृत प्राप्त कर सकते है।
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो 2 दिन के भीतर लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
- कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं।
- आकर्षक ब्याज दरों का आनंद लें।
- माता-पिता या अभिभावक को शिक्षा ऋण पर सह-आवेदक के रूप में माना जाएगा और उनकी भूमिका प्राथमिक ऋणी की होगी।
- धारा 80 (E) के तहत टेक्स बेनेफिट्स।
- कोई भी विधार्थी अपनी शिक्षा से जुड़े हुए खर्चे की पूर्ति के लिए एजुकेशन लोन से कर सकता है, जैसे ट्यूशन फीस, छात्रावास शुल्क, किताबों की लागत, आदि।
एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें
इस लोन (Education loan) के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है | जो कि नीचे निम्नलिखित है –
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Step 1. सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट axisbank.com
पर जाना होगा। जैसे कि नीचे दिखाया गया है –
Step 2. वेबसाइट के होम पेज में आपको Explore Products में Loans के आप्शन दिखाई देगा। इस लोन के ऑप्शन में आपको एजुकेशन लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step 3. क्लिक करने के बाद अब आप एजुकेशन लोन से जुडी जानकारी पढ़े और Apply Online के आप्शन पर क्लिक करें।
Step 4. आपके सामने एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें।
Step 5. इसके बाद बैंक के अधिकारी से contact करे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा।
इस भी पढ़े – Business Loan क्या है ?
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Axis Bank की शाखा में जाये।
- बैंक शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से आपको सम्पर्क करे।
- इसके बाद बैंक अधिकारी आपको एजुकेशन लोन (Education Loan) से जुडी हुई सारी जानकारी देगा, दी गई जानकारी को ध्यान से समझे और फॉलो करे।
- उसके बाद आपके Documents वेरीफाई किये जायेंगे।
- फिर आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जायेगा।
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करें, अपने डाक्यूमेंट्स को दुबारा चेक करें और इसे बैंक में जमा करवा दें।
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी। इसके लिए आपको कुछ दिनों का इंतज़ार करना पड़ेगा।
Axis Bank Education Loan EMI Calculator
लोन के लिए आवेदन करने से पहले इस EMI Calculator की मदत से आप अपने लोन की EMI चेक कर सकते है ,ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितनी राशि का भुगतान करना होगा। आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Education Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है। लोन की मासिक किस्त (EMI) लोन की राशी, ब्याज दर और लोन की अवधि पर निर्भर करती है।
Axis Bank Education Loan Customer Care Number
- Customer Care Number : 1860 – 419 – 5555 / 1860 – 500- 5555