यूनियन बैंक पर्सनल लोन : ब्याज दर, नियम व शर्तें और लोन अप्‍लाई कैसे करें?

UNION BANK SE पर्सनल लोन कैसे ले ?

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ( Union Bank Se Personal Loan Kaise Le ) : कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसा समय आ जाता है, जब हमें बहुत सारे पैसो की आवश्यकता होती है | ऐसे में हम अपनें किसी मित्र, नजदीकी रिश्तेदार या अपनें पारिवारिक जनों के पास जाते है, जो हमे पैसे देने में हमारी मदद कर सके | ऐसी गंभीर परिस्थितियों में इनमें से यदि कोई भी आपकी मदद नहीं कर पाता है और वह वक्त आपके लिए और मुश्किल हो जाता है | ऐसे में हम अपनी समस्या से निपटारा करने के लिए बैंक से पर्सनल लोन (Personal Loan) लेते है, जो आपकी आपातकालीन स्थिति में धन प्राप्त करनें का एक अच्छा विकल्प है।

आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि Union Bank से पर्सनल लोन कैसे लें, पर्सनल लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, Union Bank में कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं, कौन – कौन Union Bank से पर्सनल लोन ले सकता है, Union Bank से कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगता है, कितने समय के पर्सनल लोन मिलता है, आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

Whatsapp Channel
Telegram channel

इसे भी पढ़े – लोन अप्प से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

इसके साथ में ही हम आपको Union Bank से पर्सनल लोन लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के –

Contents Hide

यूनियन बैंक पर्सनल लोन के प्रकार कितने है ?

1. गैर-सरकारी नौकरीपेशा लोगों के लिए यूनियन पर्सनल स्कीम

उद्देश्यनौकरीपेशा ग्राहकों की शादी, छुट्टी, यात्रा, खरीददारी आदि से संबंधित सभी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए।
लोन राशि1. जिन कर्मचारियों की कंपनी का बैंक के साथ टाई–अप है –
2. जिन कर्मचारियों की कंपनी का बैंक के साथ टाई–अप नहीं है
1. अधिकतम- ₹15 लाख
2. a) जो लोग पहली बार लोन ले रहे हैं- ₹ 5 लाख
b) मौज़ूदा ग्राहक- ₹15 लाख
अवधि5 साल तक (रिटायरमेंट तक, जो भी पहले हो)

2. गैर-नौकरीपेशा लोगों के लिए यूनियन पर्सनल लोन

A. ) उद्देश्य – गैर- नौकरीपेशा लोगों की सभी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए

B. ) लोन राशि

1. जो लोग पहली बार लोन ले रहे हैं – ₹ 5 लाख
2. मौज़ूदा ग्राहक- ₹15 लाख

C. ) अवधि – 5 साल तक (रिटायरमेंट तक, जो भी पहले हो)

3. सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनियन पर्सनल- स्पेशल रिटेल लेंडिंग स्कीम

A. ) उद्देश्य – सरकारी कर्मचारियों के व्यक्तिगत खर्चों को पूरा करने और अन्य बैंकों या लोन संस्थानों से लिए गए पर्सनल लोन के भुगतान के लिए।

B. ) लोन राशि – ₹ 15 लाख तक

C. ) अवधि – 5 साल तक (रिटायरमेंट तक, जो भी पहले हो)

इसे भी पढ़े – मोबाइल से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

4. यूनियन प्रोफेशनल पर्सनल लोन स्कीम

A. ) उद्देश्य – ₹12 लाख और उससे अधिक की वार्षिक आय वाले सीए, सीएस, डॉक्टरों, कॉस्ट अकाउंटेंट और इंजीनियर जैसे पेशेवरों की व्यक्तिगत आर्थिक जरूरतों को पूरा करना।

B. ) लोन राशि – ₹20 लाख तक

C. ) अवधि – 5 वर्ष तक (नौकरीपेशा लोगों की रिटायरमेंट की उम्र तक और गैर- नौकरीपेशा लोगों के लिए 65 वर्ष की उम्र तक)

5. यूनियन कैश (पेंशनर के लिए)

उद्देश्यपेंशनर/ फैमिली पेंशनर के मेडिकल, ट्रैवल और किसी इमरजेंसी संबंधी व्यक्तिगत खर्चों के लिए
लोन राशिA. पेंशनर- ₹10 लाख (70 साल तक)
‌B. ₹ 5 लाख (70 साल से ज्यादा)
C. फैमिली पेंशनर- ₹ 3 लाख (कोई भी आयु वर्ग)
अवधिA. 70 साल तक- 5 साल तक
B. 70 साल से ज्यादा- 3 साल तक

6. यूनियन महिला प्रोफेशनल पर्सनल लोन योजना (UWPPL)

उद्देश्य – महिला पेशेवरों की शादी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की खरीद, छुट्टी, ट्रैवल जैसी व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए

लोन राशि – 50 लाख रुपये तक

अवधि – 7 वर्ष तक

प्रोसेसिंग फीस – शून्य

इसे भी पढ़े – Personal Loan : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Union Bank पर्सनल लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Necessary documents for Union Bank Personal Loan)

Union Bank पर्सनल लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों अगर आप Union Bank से लोन लेते हो तो आपको कुछ दस्तावेजो को जमा करना होता है, जो इस प्रकार है –

1. रोजगार प्रमाण पत्र – एक वर्ष के निरंतर रोजगार का प्रमाण पत्र
2. पहचान का प्रमाण ( आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)
3. निवास का प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट)
4. आय का प्रमाण (पिछले 3 माह की सैलरी स्लिप के साथ-साथ 3 महीने का बैंक स्‍टेटमेंट
5. पासपोर्ट साइज की फोटो
6. मोबाइल नंबर

इसे भी पढ़े – I Need 5000 Rupees Loan Urgently || 5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले

Union Bank से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं ?

दोस्तों Union Bank से लोन लेने के लिए आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होता है –

1. आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।

2. पर्सनल लोंन लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

3. आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन लोन चाहिए।

4. क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) ठीक होना चाहिए

5. आपकी महीने की सैलरी रू15,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

6. आपके पास ऐक्टिव Bank Account और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

7. आवेदक के पास कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना आवश्यक है।

इसे भी पढ़े – बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन कैसे ले || Bank Of Baroda Se Loan Kaise Le

यूनियन बैंक से Personal Loan कैसे ले ? ( Online Apply )

यूनियन बैंक से Personal Loan कैसे ले ?

यदि आप भी यूनियन बैंक बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर और बहुत हीं आसानी से आप यूनियन बैंक बैंक के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए सबसे पहले आपको

1. यूनियन बैंक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।

2. होम पेज पर आपको Loan का विकल्प मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है |

3. क्लिक करने के बाद आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

4. इसके बाद आपको निचे Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

5. आगे एक पेज ओपन होगा जो इस प्रकार होगा –

1) Loan Amount
2) Total Tenure of the Loan (in months)
3) Current Outstanding Loan Amount
4) Interest Rate on your existing Loan
5) Monthly Take Home Salary
6) EMI of your existing Loan
7) Number of EMIs Paid.

6. अब आपको Apply Now पर क्लिक करना है।

7. इसके बाद Select Your Profession चयन करना है।

8. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है और अपनी पर्सनल इनफार्मेशन फील करनी है।

9. अब आपको अपने डॉक्यूमेंट फील करने है और लोन अप्लाई पर क्लिक करना है।

10. फॉर्म फील करने के बाद आपके पास लोन वेरीफाई के लिए कॉल आएगी और आपको लोन वेरीफाई हो जायेगा।

यूनियन बैंक की शाखा में जाकर लोन कैसे ले ?

यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाना होगा। शाखा में जाकर आपको जिस लोन को लेना चाहते हैं, उस लोन के फार्म को बैंक मैनेजर से प्राप्त कर लें। प्राप्त करने के बाद उसमें मांगी गई जानकारी को फील कर देना है और उस फार्म के साथ अपने जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी जरुर लगा दें।

उस फार्म के साथ अगर आप अपना कारोबार करना चाहते हैं या बिजनेस करना चाहते हैं। तो साथ में उस डिटेल्स को भी लगा दें। अब तैयार किये गए फॉर्म को बैंक मैनेजर के पास उस फार्म को जमा करा दें।

2-4 दिनों में जब भी आपका लोन अप्रूव होगा, तो बैंक के द्वारा आपके बैंक अकाउंट में पैसे डाल दिए जायेंगे। इस प्रकार आप बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – SBI से पर्सनल लोन कैसे ले ?

कौन – कौन यूनियन बैंक से पर्सनल लोन ले सकता है

दोस्तों यूनियन बैंक से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –

1. जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।

2. अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।

3. अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।

4. अगर आप एक के स्टूडेंट हो, तो भी लोन ले सकते हो।

इसे भी पढ़े –

Cash Mart Se Loan Kaise Le

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे ले ?

आधार कार्ड से 20000 का लोन कैसे ले

यूनियन बैंक से संबधित प्रश्न

प्रश्न – यूनियन बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

उत्तर – मुंबई (भारत) 

प्रश्न – यूनियन बैंक पर्सनल लोन कितना देती है?

उत्तर – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 15 लाख रु. तक का पर्सनल लोन देता है, जिसकी ब्याज दरें 11.40% से शुरू होती हैं और इसका भुगतान 5 साल में किया जा सकता है। बैंक ने पेशेवर महिलाओं के लिए यूनियन महिला पेशेवर पर्सनल लोन योजना भी शुरू की है, जिसके तहत 50 लाख रु. तक का लोन 11.40% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 7 साल तक के लिए दिया जाता है।

प्रश्न – 10000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

उत्तर – इस हिसाब से ₹10000 की सैलरी पर होम लोन ₹500000 तक मिल सकता है यह फाइनेंस कंपनी और बैंकों के द्वारा अलग-अलग इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस पर लिया जा सकता है।

प्रश्न – यूनियन बैंक पर्सनल लोन व्याज दर

उतर – ब्याज दरें ( Interest Rates ) : 8.90% से शुरू प्रति वर्ष से शुरू होती हैं ( यूनियन बैंक की नवीनतम व्याजदर जानने के लिए इस पर क्लिक करे

प्रश्न – पर्सनल लोन नहीं चुकाया तो क्या होता है?

उत्तर – अगर आप बैंक का लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो सबसे पहले बैंक आप को नोटिस देगा और आपको पर कानूनी कार्रवाई करेगा फिर न्यायालय आपको बैंक को लोन चुकाने के लिए कहेंगे अगर आप तभी लोन नहीं चुकाते हैं तब जाकर आपको दंड दिया जाता है जिसमें जेल जेल भी हो सकता है या फिर जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर आप दोनों सजा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *