SBI Se Personal Loan Kaise Le | एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे लें

SBI Se Personal Loan Kaise Le | एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे लें

SBI Bank Se Personal Loan Kaise Le: नमस्कार दोस्तों, आजकल लोन लेने की आवश्यकता हर एक मध्यम वर्गीय परिवार को पड़ने लगी हैं क्योंकि अपने परिवार की सभी आवश्यकताएं पूरी करना इतना आसान नहीं हैं।

दोस्तों जब हमें पैसों की अधिक आवश्यकता होती है। ऐसे में हम अपनें किसी मित्र, नजदीकी रिश्तेदार या अपनें पारिवारिक जनों के पास जाते है, जो इस घड़ी में हमारी मदद कर सके। ऐसी गंभीर परिस्थितियों में इनमें से यदि कोई भी आपकी मदद नहीं कर पाता है, तो वह वक्त आपके लिए और मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप बैंक से पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते है, जो आपकी आपातकालीन स्थिति में धन प्राप्त करनें का एक अच्छा विकल्प है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

तो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन कैसे के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ यदि आप भी SBI Bank से लोन लेना चाहते हैं तो आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए। हम आपको इस आर्टिकल में लोन लेने के लिए किन दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी, पात्रता, लोन की ब्याज दर और आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकरी देने वाला हूँ।

इसे भी पढ़े – Bank Of Baroda se Home loan kaise le? Full details in Hindi

Contents Hide

SBI Personal Loan Review in Hindi

आर्टिकल का नामSBI Bank से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
लोन का नामपर्सनल लोन
लोन राशि₹ 20 लाख तक
उम्र 21 से लेकर 60 वर्ष तक आप पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते है
जरूरी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड और इनकम प्रूफ इत्यादि
आवेदक की सेलरी 15000 रूपये प्रति महिना
प्रोसेसिंग फीस1.50% तक (₹1,000-₹15,000)

SBI Bank से पर्सनल लोन कैसे लें ? ( How to take a personal loan from SBI Bank? )

How to take a personal loan from SBI Bank

State Bank of India (SBI) से Loan प्राप्त करने के लिए आप दो तरीको से आवेदन कर सकते है-

1. Online Apply

2. Offline Apply

1. SBI Bank Personal Loan Online Apply

1. Step 1. एसबीआई बैंक ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें।

2. Step 2. यहां पर आपको SBI KAVACH Personal Loan, SBI Xpress Credit इत्यादि लोन मिलेंगे।

3. Step 3. अब अपनी जरूरत के अनुसार किसी Loan को सेलेक्ट करें।

4. Step 4. अब आपको इसके बारे में जानने के लिए More Information पर क्लिक करें. अन्यथा Apply Now पर क्लिक करें।

5. Step 5. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी, डॉक्युमेंट अपलोड, लोन जानकारी को सबमिट करें।

6. Step 6. इसके बाद अपनी सभी जानकारी भरने के बाद Application Form को सबमिट करें।

7. Step 7. अब आपको यहां पर आपको आपके Credit History, Credit Score के हिसाब से Loan Offer किया जाता है।

8. Step 8. इसके बाद आप अपने Reference No के साथ अपने नजदीकी एसबीआई शाखा में जाए, और अपनी डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करने के बाद SBI BANK ONLINE PERSONAL LOAN ले सकते हैं।

2. SBI Bank Personal Loan Offline Apply

इस प्रक्रिया के लिए आपको SBI के निकटतम Bank शाखा में जाना होगा, फिर इसके बाद आपको ब्रांच के Loan department में सम्पर्क करना होगा और एक बैंक कार्यकारी आपको ऋण के प्रकार के बारे में सभी विवरण समझाएगा, और जिस प्रकार का Loan आप प्राप्त करना चाहते है उसके लिए आपको फॉर्म भरना पड़ेगा, जिसके बाद आप इस Offline प्रक्रिया के जरिये भी Loan प्राप्त कर सकते है |

एसबीआई योनो ऐप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

YONO App के माध्यम से एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दी गई जानकारी का पालन करें:

1. YONO App में लॉग इन करें
2. अपने अकाउंट में उपलब्ध प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफ़र देखें
3. लोन राशि और अवधि का चयन करें
4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और एप्लीकेशन जमा करें
5. लोन राशि आपके अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर की जाएगी।

SBI Bank पर्सनल लोन के दस्तावेज क्या है ?

आवेदक की संपत्ति और देनदारियों का विवरण देने वाले फॉर्म 135 के साथ 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ पूरी तरह से भरा हुआ लोन आवेदन। पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट और अपडेटेड पासबुक।

निवास का प्रमाण:

1. मान्य पासपोर्ट
2. वोटर आईडी कार्ड
3. ड्राइविंग लाइसेंस
4. पोस्टपेड उपयोगिता बिल (गैस बिल और बिजली बिल)
5. अपडेटेड पासबुक या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
6. पंजीकृत किराया समझौता

पहचान का सबूत:

1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. वैध भारतीय पासपोर्ट
4. मतदाता पहचान पत्र
5. ड्राइविंग लाइसेंस
6. प्रासंगिक अधिकारियों जैसे सरकार या रक्षा या प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट द्वारा जारी कर्मचारी पहचान पत्र

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:

1. पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
2. हमारे बैंक/अन्य बैंक के पिछले -6 महीनों के खाते का विवरण

इसे भी पढ़े – Home Loan क्या है ? कोनसे बैंक से Home Loan अप्लाई कर सकते है ?

कौन – कौन SBI Bankसे पर्सनल लोन ले सकता है

दोस्तों SBI Bank से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –

1. जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।

2. अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।

3. अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।

4. अगर आप एक के स्टूडेंट हो, तो भी लोन ले सकते हो।

SBI पर्सनल लोन के प्रकार

भारतीय स्टेट बैंक एक्सप्रेस क्रेडिट लोन, एसबीआई पेंशन लोन, एक्सप्रेस एलीट और प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन जैसे विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है।

1. एसबीआई कोविड पर्सनल लोन

2. एसबीआई पेंशन लोन

3. एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन

4. एसबीआई प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन

5. एसबीआई क्विक पर्सनल लोन

6. एसबीआई रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन

7. एसबीआई एक्सप्रेस फ्लेक्सी पर्सनल लोन

SBI Personal Loan Interest Rate, Fee & Charges 2023

Type Of Fee विवरण
Interest Rate 11% – 15% प्रति वर्ष
Processing Fee लोन राशि का 1%
Payment Fee 3%
Stamp Fee राजकीय नियमानुसार
Cheque Bounce Feeबैंक नियमानुसार
Penal Interest बकाया राशि का 2%

SBI Personal Loan Eligibility

दोस्तों, अगर आप भी SBI Bank से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको एक बार अपनी पात्रता अवश्य चेक कर लेनी चाहिए जिसकी जानकारी आपो नीच दी गयी हैं:

1. आवेदक या तो Self Employed होना चाहिए या Salaried Person होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

3. आवेदक करने वाले का मासिक वेतन ₹15,000 प्रति महीना से कम नहीं होना चाहिए।

4. SBI Bank से पर्सनल लेने के लिए आपका CIBIL Score 700 या इससे अधिक होना चाहिए।

5. भारत का निवासी होना चाहिए।

इसे भी पढ़े – Personal Loan : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के फायदे क्या है ?

1. आपातकालीन निधि
2. क्रेडिट कार्ड पर लाभ
3. कोई सख्त क्रेडिट सीमा नहीं
4. चेक, बैंक हस्तांतरण या नकद के माध्यम से भुगतान करें
5. पुनर्भुगतान के लिए विस्तारित समयसीमा
6. धन का लचीला उपयोग
7. उच्च उधार राशि

SBI Personal Loan Details In Hindi

Minimum Loan AmountRs.20,000
Maximum Loan AmountRs.20 Lakh
Age CriteriaMin. 21 years & Max. 60 years
Loan TenureUp to 24 months
Interest Rate8.50% onwards (per annum)
SBI Loan Processing ChargesNil if applied through YONO 0.25% + GST | Min Rs.250 + GST
Personal Loan ApplySBI Yono App, Official Website

SBI Bank से संबधित प्रश्न

प्रश्न – SBI Bank का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

उत्तर – Mumbai

प्रश्न – SBI Bank पर्सनल लोन कितना देती है?

उत्तर – बैंक ऑफ़ बड़ौदा 20 लाख रु. तक का पर्सनल लोन देता है, जिसकी ब्याज दरें 10.90% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं और इसकी अवधि 7 साल तक है। यह बैंक पेंशन खाताधारकों को 12.00% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर पेंशन लोन भी प्रदान करता है।

प्रश्न – 10000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

उत्तर – इस हिसाब से ₹10000 की सैलरी पर होम लोन ₹600000 तक मिल सकता है यह फाइनेंस कंपनी और बैंकों के द्वारा अलग-अलग इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस पर लिया जा सकता है।

प्रश्न – पर्सनल लोन नहीं चुकाया तो क्या होता है?

उत्तर – अगर आप बैंक का लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो सबसे पहले बैंक आप को नोटिस देगा और आपको पर कानूनी कार्रवाई करेगा फिर न्यायालय आपको बैंक को लोन चुकाने के लिए कहेंगे अगर आप तभी लोन नहीं चुकाते हैं तब जाकर आपको दंड दिया जाता है जिसमें जेल जेल भी हो सकता है या फिर जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर आप दोनों सजा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *