Cash Mart Se Loan Kaise Le || कैश मार्ट अप्प से लोन कैसे ले ?

Cash Mart से लोन कैसे लें

Cash Mart Se Loan Kaise Le : यदि आपको अपने किसी निजी कार्य के लिए तत्काल पैसे की आवश्यकता हैं, और आप अपनी जरूरत को पूरा करना चाहते है, तो ऐसे में आज हम आपके लिए एक लोन एप्लीकेशन लेकर आये है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है। दोस्तों आजकल पर्सनल लोन के लिए बहुत से प्लेटफार्म हैं, जिनमें लोन एप्लिकेशन सबमिट करने से लेकर वेरिफिकेशन और डिस्बर्सल तक सभी काम ऑनलाइन ही हो जाता हैं। उनमें से एक प्लेटफार्म Cash Mart Loan App भी हैं। यह ऐप अपने ग्राहकों को मुख्य रूप से पर्सनल लोन ही मुहैया कराता हैं।

आज हम आपको बताएँगे कि Cash Mart App क्या है, Cash Mart से लोन कैसे लें, Cash Mart से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं, कौन – कौन Cash Mart से लोन ले सकता है, कितना लोन मिलता है, ब्याज कितना लगता है और Cash Martसे कितने समय के लिए लोन मिलता है, आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

Whatsapp Channel
Telegram channel

इसके साथ में ही आज हम आपको Cash Mart से लोन लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के –

Contents Hide

Cash Mart App क्या है ?

कैश मार्ट एक ऐसी एप्लीकेशन है जिससे आप घर बैठे बड़ी आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। इस अप्प से आप अधिकतम 60,000 रुपए का Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते है। अब बात करते इस अप्प की डाउनलोड और रेटिंग कि, दोस्तों अब तक इस अप्प को 60,000 से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड्स किये हैं और इसकी रेटिंग 4.3 हैं। ऐप का साइज़ मात्र 8.2 MB का हैं। आप आसानी से इसे गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल कर सकते हैं।

Cash Mart App एक सुरक्षित प्लेटफार्म है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है, और यह एप्लीकेशन CashMart Pvt. Ltd. द्वारा संचालित है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि इस एप्लीकेशन की शरुआत 10 Feb. 2020 में हुई थी।

Cash Mart Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामCash Mart Loan App
किसके द्वारा लांच किया गया Cash Mart Pvt. Ltd.
कब लांच किया गया 10 Feb. 2020
एप्लीकेशन का Size8.2 MB लगभग
कुल डाउनलोड 60 k +
Play Store पर रेटिंग 4.0/5 Star
DocumentsAadhar Card, PAN card.
Cash Mart App

Cash Mart Personal Loan Apply Process

कैश मार्ट से पर्सनल लोन घर बैठे स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करके लिया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया काफ़ी सरल है, जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें :

1. अपने स्मार्ट फोन में Cash Mart App इंस्टाल करें।

2. ऐप में मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी की सहायता से रजिस्टर करके अकाउंट बनाएं।

3. पर्सनल लोन के लिए आवेदन में जरूरी जानकारी दर्ज करें।

4. सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।

5. आपकी लोन एप्लिकेशन की जांच प्रक्रिया पूरी होने पर लोन स्वीकृत होगा, लोन की रकम आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Cash Mart App से लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें

Cash Mart App से लोन लेने के पहले निर्धारित पात्रता शर्तों को जान लेना अति आवश्यक है, क्योंकि इन पात्रता शर्तों को पूरा किए बिना App लोन प्राप्त नहीं लिया जा सकता है। आइए जानते हैं उन पात्रता शर्तों को विस्तार से —

नागरिकता – आवेदक के पास भारत की स्थायी नागरिकता होने चाहिए।
आयु – आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
आय – आवेदक के पास नियमित मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।

Cash Mart App से लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

1. उधारकर्ता और गारंटर का फोटोग्राफ
2. KYC दस्तावेज
3. पैन कार्ड कॉपी
4. पेशे का प्रमाण / आय प्रमाण / पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Cash Mart Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता है?

Cash Mart Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता है?

कैश मार्ट लोन अप्प आपको अधिकतम ₹60,000 तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। इस रकम को आप विवाह खर्च, चिकित्सा खर्च, किराया, स्कूल फ़ीस, शॉपिंग, टूर आदि के लिए खर्च कर सकते हैं।

Cash Mart Loan AppMin. Amount Max. Amount
Rs. 5,000Rs. 60,000

Cash Mart App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

कैश मार्ट लोन अप्प से लिए गए पर्सनल लोन पर न्यूनतम ब्याज दर आप 2% वार्षिक है। अधिकतम ब्याज दर की बात की जाये, तो यह 20% वार्षिक है। लिये गये लोन का आसान मासिक EMI पर भुगतान किया जा सकता है ।

Cash Mart Loan AppMin. Interest RateMax. Interest Rate
2%20%

Cash Mart App से लोन रीपेमेंट कैसे करें?

अगर आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 3 महीने से लेकर 6 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है।

इसे भी पढ़े –

Mahindra Finance App से लोन कैसे ले ?

Moneyfy App से लोन कैसे ले ?

Cash Mart App से लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)

1. आपको जीरो लेट फीस, बाउंस चेक फीस और प्रीपेमेंट पेनल्टी
2. लोन का पैसा पहले चुकाना चाहते हैं तो भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
3. Rate of interest @ 2% to 20%
4. Low Transaction Fees.

इसे भी पढ़े –

Nira App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

KreditBee App Se Loan Kaise Le || KreditBee Instant पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे ?

FAQ’s

Q 1. क्या Cash Mart App Safe है ?

ANS. जी, हां

Q 2. Cash Mart App से कैसे संपर्क करें?

ANS. [email protected]

Q 3. Cash Mart App से कितना पर्सनल लोन मिलेगा?

ANS. आप 5 हजार से लेकर 60 हजार रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Q 4. Cash Mart App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?

ANS. पर्सनल लोन की अवधि 6 महीने तक है।

Q5. पर्सनल लोन कितने समय में मिलेगा?

ANS. लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

Q 6. Cash Mart App में पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लगता है ?

ANS. इस अप्प पर अधिकतम ब्याज दर 20% प्रतिवर्ष लगता है, ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

Q 7. Cash Mart App पर पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय कितनी होनी चाहिए ?

ANS. यदि आपकी मासिक आय 8 हजार या इससे अधिक है तो आप इस अप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य है।

Q 8. क्या एक स्टूडेंट को Cash Mart App से लोन मिल सकता है?

ANS. यदि आप एक स्टूडेंट है और आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है तो आप CashMart App से लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए।

इसे भी पढ़े –

Flexsalary App से लोन कैसे लें ? Flexsalary App से कितना लोन मिलेगा ?

Early Salary App से पर्सनल लोन कैसे लें?

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि Cash Mart App क्या है, इस अप्प से लोन कैसे ले ? और इस अप्प से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।

कैश मार्ट App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *