SBI से पर्सनल लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

एसबीआई ( SBI ) से पर्सनल लोन

SBI Se Personal Loan Kaise Le – वर्तमान समय बेहद तेजी से बदल रहा है और जिस तेज गति से यह बदल रहा है उसी गति के साथ महंगाई भी बढती जा रही है और कुछ लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए विभिन्न बैंकों से Loan लेते है। वर्तमान समय में अब कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है जो आपको घर बैठे पर्सनल लोन देने की सुविधा देते हैं, दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायेगे कि SBI Personal Loan एसबीआई पर्सनल लोन, एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है, एसबीआई पर्सनल लोन क्या है, एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, नियम और शर्तें क्या है।

दोस्तों इसके अलावा हम आपको बतायेगे की आप SBI से अधिकतम लोन कितना ले सकते है, उस लोन पर Rate of interest कितना लगेगा, Loan amount वापिस करने के लिए आपको कितने महीने का समय मिलेगा, इस पर्सनल लोन को लेने के बाद आपको कौन-कौन सी फीस और चार्जेस देने होंगे इत्यादि अन्य जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें –

Whatsapp Channel
Telegram channel

इसे भी पढ़े – लोन अप्प से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

Contents Hide

एसबीआई पर्सनल लोन क्या है ? ( What is SBI Personal Loan? )

एसबीआई पर्सनल लोन क्या है ? ( What is SBI Personal Loan? )

दोस्तों सबसे पहले हम आपको यह बता दे कि पर्सनल लोन होता क्या है, दोस्तों पर्सनल लोन एक ऐसी क्रेडिट सुविधा है जो आपकी फाइनेंशियल ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करती है। पर्सनल लोन का लाभ उठाना बहुत आसान है, क्योंकि पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का समान गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं होती है और इसमें पैसे को इस्तेमाल किए जाने के तरीके पर ज़्यादा पाबंदियां नहीं होतीं। दोस्तों आप न्यूनतम दस्तावेज के साथ SBI Bank से पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते है।

SBI Personal Loan Review in Hindi

आर्टिकल का नामएसबीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
लोन का नामपर्सनल लोन
कंपनी SBI Bank
उम्र 24 से लेकर 60 वर्ष तक आप पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते है
जरूरी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड और इनकम प्रूफ इत्यादि
आवेदक की सेलरी 15000 रूपये प्रति महिना

एसबीआई ( SBI ) पर्सनल लोन के प्रकार

दोस्तों सबसे पहले यह जान लेते हैं कि एसबीआई (SBI) बैंक के द्वारा कितने प्रकार के पर्सनल लोन ले सकते है जोकि निम्नलिखित है –

1. एसबीआई कवच पर्सनल लोन (SBI KAVACH Personal Loan)

2. एसबीआई पेंशन लोन (SBI Pension Loan)

3. प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन योनो ऐप (Pre Approved Personal Loans on YONO)

4. एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट (SBI Express Credit)

5. एसबीआई क्विक पर्सनल लोन (SBI QUICK Personal Loan)

6. लोन अगेंस्ट सिक्योरिटी लोन (loan against securities)

इसे भी पढ़े – मोबाइल से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

एसबीआई ( SBI ) से पर्सनल लोन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे ?

एसबीआई ( SBI ) से पर्सनल लोन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे ?

1. Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको SBI बैंक कि Official Website में जाना होगा या फिर आपको YONO App को मोबाइल में Open करना होगा।

2. Step 2. इसके बाद आपको Homepage पर लोन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।

3. Step 3. लोन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।

नोट – अगर आप किसी और प्रकार का लोन लेना चाहते है जैसे होम लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन आदि उस लोन पर क्लिक करे।

4. Step 4. अगर आपको उस लोन के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो more information पर क्लिक करे अन्यथा Apply Now पर क्लिक करे।

5. Step 5. इसके बाद आपको लोन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स, डॉक्यूमेंट और लोन जानकारी को सब्मिट करे।

6. Step 6. सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।

7. Step 7. फॉर्म सबमिट करने के कुछ समय बाद आपको Bank में जाकर सम्पर्क करना होगा, आपकी योग्यता के आधार पर यह तय किया जाएगा कि आपको Loan कि राशि मिलेगी या नहीं।

एसबीआई ( SBI ) से पर्सनल लोन ऑफलाइन कैसे अप्लाई करे ?

दोस्तों अगर आपको बैंक में जाकर लोन अप्लाई करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको निकटतम SBI Bank में जाना होगा, फिर इसके बाद आपको ब्रांच के Loan department में सम्पर्क करना होगा और बैंक में सम्पर्क करने के बाद आपको उस बैंक के कर्मचारी से मिलना होगा। वह कर्मचारी आपको लोन की पूरी जानकारी देगा और आपको लोन कैसे अप्लाई करना है एक एक डिटेल्स आपको बताएगा। एक बैंक कर्मचारी आपको लोन के प्रकार के बारे में सभी विवरण समझाएगा, और जिस प्रकार का Loan आप प्राप्त करना चाहते है उसके लिए आपको फॉर्म भरना पड़ेगा, जिसके बाद आप इस Offline प्रक्रिया के जरिये भी Loan प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़े – आधार कार्ड से 20000 का लोन कैसे ले ( Aadhar Card Se Loan Apply )

SBI से लोन अप्लाई करने के लिए जरुरी दस्तावेज़

1. आधार कार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र
3. आयु प्रमाण पत्र
4. व्यवसाय प्रमाण पत्र
5. आईडी कार्ड
6. बैंक अकाउंट पासबुक
7. मोबाइल नंबर

SBI से लोन अप्लाई करने के लिए पात्रता

1. एसबीआई ई – मुद्रा में आवेदन करने वाला भारत का निवासी होना चाहिए।

2. आवेदक के पास 6 महीने पुराना एसबीआई का चालू या बचत खाता होना चाहिए।

3. आवेदक किसी भी फाइनेंस संस्थान या बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए।

4. आवेदन करने वाला व्यक्ति पहले से किसी एसएमई लोन का लाभ नहीं लिया होना चाहिए।

5. आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए तभी वे पात्र माना जायेगा।

6. आपको कितने राशि तक कि Loan मिलनी चाहिए यह आपके Monthly सैलरी पर भी निर्भर करता है, यदि आपकी monthly income बहुत ज्यादा है तो आपको Personal Loan के अंदर Higher Loan Amount मिलने कि संभावना बढ़ जाती है |

7. CIBIL Score 750 अंक से ज्यादा होना चाहिए। अगर असा नहीं होता है तो बैंक आपको कभी भी लोन नहीं देगा।

SBI बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर

दोस्तों SBI बैंक की ब्याज दर को दो भागों में विभाजित कर सकते है –

कर्मचारी/ स्वरोजगार पेंशनर
1. लोन राशि: 25,000 से 20 लाख |
2. ब्याज दर: 9.60% – 15.65% प्रतिवर्ष |
3. लोन अवधि: 72 months.
4. Processing fee: 1.5%
5. आयु: 21 – 58 वर्ष तक |
6. Salary: 15,000
1. लोन राशि: 25,000 से 14 लाख |
2. ब्याज दर: 9.75% – 10.25% प्रतिवर्ष |
3. लोन अवधि: 84 months.
4. Processing fee: 0.5%
5. आयु: 78 वर्ष तक |

एसबीआई ( SBI ) पर्सनल लोन फीस और शुल्क (SBI Personal Loan Fees and Charges)

पर्सनल लोन के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लगाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के शुल्क और शुल्क इस प्रकार हैं:

लोन योजनाप्रोसेसिंग शुल्कपूर्व भुगतान शुल्क दंडात्मक ब्याज
एक्सप्रेस क्रेडिट31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग शुल्क माफ किया गया प्रीपेड राशि पर 3%2% प्रति वर्ष
एसबीआई पेंशन31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग शुल्क माफ किया गया – – – –
प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन पर्सनल लोन बैंक के विवेक पर – – – –
एसबीआई क्विक पर्सनल लोन लोन राशि का 1.5%प्रीपेड राशि पर 3% 2% अपराह्न
एक्सप्रेस बंधनऋण राशि का 1% – – – –
एसबीआई कवच पर्सनल लोन – – – – – –

एसबीआई पर्सनल लोन कस्टमर केयर (State Bank Of India Personal Loan Customer Care)

24X7 टोल फ्री नंबर 1800112211 /18004253800 /18001234 /18002100
ईमेल आईडी [email protected]
पत्र व्यवहार एड्रेस उप महाप्रबंधक, ग्राहक सेवा विभाग, एसबीआई बैंक भवन, 4th फ्लोर , मैडम कामा रोड, मुंबई – 400021

इसे भी पढ़े – Personal Loan : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

एसबीआई पर्सनल लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें

एसबीआई पर्सनल लोन लेते समय नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखना है तभी आप इस लोन का फायदा उठा सकते हैं –

1. पर्सनल लोन में कितनी लोन राशि मिल सकती है।

2. लोन लेने के बाद लोन राशि कैसे जमा करवाए।

3. पर्सनल लोन के लिए कितना इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा।

4. क्या कोई प्रोसेसिंग फीस, एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।

5. पर्सनल लोन को कितने समय में जमा कर सकते हैं।

6. लोन को समय पर ना जमा करने पर क्या हो सकता है।

इसे भी पढ़े – I Need 5000 Rupees Loan Urgently || 5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले

SBI से संबधित प्रश्न

प्रश्न 1. SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

उत्तर: आप SBI से अधिकतम 20 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। हालाँकि, आपको कितनी लोन राशि मिलेगी ये आपकी मासिक इनकम, डेट टू इनकम रेश्यो, क्रेडिट स्कोर, जॉब प्रोफाइल, पेमेंट हिस्ट्री आदि पर निर्भर करता है।

प्रश्न 2. SBI पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए?

उत्तर : SBI पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी 15,000 रु. होनी चाहिए।

प्रश्न 3. बैंक से लोन कितने परसेंट पर मिलता है?

उतर – वर्तमान में, 10.49% प्रति वर्ष की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध है। हालांकि, कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इससे कम ब्याज दरों पर भी पर्सनल लोन दे सकते हैं।

3 thoughts on “SBI से पर्सनल लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *