Small Loan App Se Loan Kaise Le : कई बार हमें अपनी दैनिक जरुरतो को पूरा करने के लिए पैसों की सख्त जरुरत होती है। जिसके लिए हम बैंक में जाते हैं और कई बार बैंक से लोन Apply करने पर प्राप्त हो जाता है और कई बार जरुरत के समय में भी बैंक लोन देने से मना कर देता है क्योंकि बैंक से लोन लेने के लिए सिक्योरिटी, वेरिफिकेशन, डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है। जिसके बावजूद भी बैंक लोन प्रोवाइड नहीं करता ऐसे में हमारी सहायता करने के लिए ऑनलाइन लोन एप्प आती है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी मोबाइल ऐप के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए ₹1000 से लेकर दो लाख रुपए तक लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप का नाम है :- Small Loan App.
इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Small Loan App क्या है, Small Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, Small Loan App पर लोन लेने के लिए eligibility criteria क्या हैं, Small App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, Small App पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है, Processing fees कितनी लगती है और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो Small Loan App से कैसे contact करें।
Small Loan App क्या है?
Small Loan App ऐसा Platform है जो उधारकर्ताओं और एनबीएफसी/बैंकों के बीच ऋण लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है. यह एप्लीकेशन NBFC के द्वारा पंजीकृत और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है। इस आप की हेल्प से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते है।
मुख्य बिंदु | Small loan App Details |
APP का नाम | Small Loan App |
लोन का प्रकार | 1. Personal Loan 2. Online Purchase Loan |
किसके द्वारा लांच किया गया | Smallloangp |
एप्लीकेशन का Size | 16.09MB |
लोन की राशि | 1 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक |
कब लांच किया गया | 30 July 2021 |
Requires | Android 5.0+ |
Small Loan App Download Link | Small Loan App Download |
Contact Detail | [email protected] |
Small Loan App से लोन कैसे ले?
लोन लेने की पूरी Process नीचे बताई गयी है –
1 – सबसे पहले आप Small Loan App को Google या Chrome से डाउनलोड कीजिये। और इसे अपने Smartphone में Install कर लीजिये।
2 – Install करने के बाद App को Open कर लीजिये और small App की Privacy Policy और Terms and Condition को पढ़कर Accept कर लीजिये।
3 – Small Loan App आपसे कुछ Permission मांगता है जिन्हें आपको Allow कर देना है।
4 – इस एप्लीकेशन के Homepage पर आ जायेंगे आपको नीचे Me का option दिखेगा आप उस पर क्लिक करके Login Right way पर क्लिक कर लें।
5 – अब आपको अपने मोबाइल नंबर से Small Loan App में Login कर लेना है.
6 – अब Homepage में Start Loan वाले विकल्प पर Click करें.
इन्हें भी पढ़े :- Car Loan कैसे ले ? सबसे सस्ता Car Loan किस बैंक मिलता है ?( How to take Car Loan? )
7 – इसके बाद KYC Document पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक के Back Side की फोटो लेकर Document अपलोड कर लीजिये और Carry on वाले विकल्प पर क्लिक करें।
8 – अब आपनी अपनी कुछ Basic Detail Fill करके Check कर लेना है कि आप लोन के लिए Eligible है या नहीं।
9 – अगर आप लोन ले लिए Eligible होंगे तो लोन की राशि आपके खाते में Transfer कर दी जाती है।
Small Loan App में डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए ?
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. बैंक अकाउंट
4. सेल्फी
Small Loan App से लोन लेने की योग्यता
यदि आप Small Loan एप्लीकेशन से लोन अप्लाई करने के बारे में सोच रहे है तो आपको नीचे बताई गई शर्तो को पूरा करना होगा तभी आप पर्सनल लोन को ले सकते हैं :-
1. आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
2. आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
3. आवेदक के पास कोई मासिक आय का श्रोत होना चाहिए।
Small App से कितना लोन ले सकते है ?
आप इस एप्लीकेशन के द्वारा 1 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।
लोन जमा करने की समय सीमा क्या है ?
Small Loan App सेआप अधिकतम 91 दिनो से लेकर 15 महीनों के लिए आप लोन ले सकते हो।
Interest Rate कितना लगेगा
इस App पर आपको कुल लोन राशि पर 0 से 29.95 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज लग सकता है।
Small Loan App कितने प्रकार के लोन देता है ?
ये Loan App पर आप 2 प्रकार के लोन ले सकते हैं –
1. Flexi Personal Loan
Flexible लोन विकल्प में मात्र 10 मिनट के अन्दर 1 हजार से लेकर 50 हजार रूपये का लोन आपके बैंक खाते में Transfer कर दिया जाता है और Repayment के लिए आपको 91 दिन से लेकर 6 महीने तक का समय मिल जाता है। इस प्रकार के लोन में आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है।
2. Personal Loan For Salaried
इस प्रकार के पर्सनल लोन विकल्प में आप 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं और इसमें जो Tenure होता है वह 3 से लेकर 15 महीने के बीच का होता है। इस प्रकार के पर्सनल लोन को लेने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और वेतन पर्ची की जरुरत होगी।
Small App Features :-
1. 100 प्रतिशत ऑनलाइन प्रक्रिया है।
2. आप 1000 रूपये तक का लोन भी Small Loan App के द्वारा ले सकते हैं।
3. Small App se लोन जल्दी मिल जाता है।
4. लोन Approve होने के कुछ ही देर बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दी जाती है।
Small Loan App Contact Details & Customer Care
1. Customer Care Number – उपलब्ध नहीं
2. Email ID – [email protected]
3. Address – 32, Nav Trilik Chs Bldg, L N Road, Dombivili(e), Mumbai, Maharashtra, 421204 IN
Small Loan App पर लगने वाले फीस और चार्ज
1. कुल लोन राशि की 2 से 7 प्रतिशत तक Processing Fees Pay करनी होती है।
2. 20 से लेकर 350 रूपये तक One Time Service Fees.
इन्हें भी पढ़े :- उच्च शिक्षा के लिए Education Loan कैसे ले ?
कौन – कौन Small Loan App से लोन ले सकता है ?
दोस्तों Small Loan App से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –
1. जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
2. अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।
3. अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।
इसे भी पढ़े –
Dhani App क्या है , Dhani App से लोन कैसे ले ?
How to take loan from Small Loan App?
FAQ’s
Q 1. क्या Small Loan App Safe है ?
ANS. जी, हां
Q 2. Small Loan App से कैसे संपर्क करें?
ANS. [email protected]
Q 3. Small Loan App से कितना लोन मिलेगा?
ANS. 1 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।
Q 4. पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?
ANS. पर्सनल लोन की अवधि 1.4 वर्ष तक है।
Q5. पर्सनल लोन कितने समय में मिलेगा?
ANS. लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।
Q 6. इस अप्प में लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)
ANS. अधिकतम ब्याज दर 29.95% प्रतिवर्ष तक लोन की राशि पर लगता है. ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है।