Personal Loan App Without Pan Card ( बिना पैन कार्ड पर्सनल लोन कैसे लें )

Personal Loan App Without Pan Card – अगर आपको अधिक मात्रा में लोन की जरुरत है और सभी जगहों से आपको निराशा ही हाथ लग रही है तो आप का यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है। आज के इस लेख में हम आपको Personal Loan App Without Pan Card के बारे में बताने वाले हैं, जहाँ से आप आसान किश्तों में 5 – 10 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख में ” बिना पैन कार्ड के पर्सनल लोन कैसे लें ” के बारे में जानकारी लिखी गई है साथ ही बिना पैन कार्ड लोन संबंधित अनेक तथ्यों के बारे में भी सुचारू रूप से लिखा गया है जो सही मार्ग प्रशस्त करता है।

इसके साथ में ही आज हम आपको Personal Loan लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के –

बिना पैन कार्ड लोन लेने के बारे में जानकारी

दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर कुछ प्लेटफार्म के नाम बताइए जिनका उपयोग करके आप बिना पेन कार्ड की भी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. अब हम थोड़ा सा आपको ओर जानकारी देते हैं कि किस प्लेटफार्म से आप कितना लोन ले सकते हैं आइए इसके बारे में जान लेते हैं.

आर्टिकल का नामBina Pan card Personal Loan Kaise Le
लोन का प्रकारइंस्टेंट पर्सनल लोन
वर्ष2023
लोन प्लेटफार्मगूगल प्ले स्टोर आधारित
कितना लोन ले सकते हैं₹1000 से लेकर 1 लाख तक
कितने समय के लिए लोन मिल जाता है3 महीने से लेकर 12 महीने
इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा2% से लेकर 12% मासिक ब्याज दर से, इसके अलावा यह आवेदक की सिविल स्कोर पर निर्भर किया जाएगा.

Personal Loan App Without Pan Card In Hindi

कुछ ऑनलाइन ऐप जो बिना पैन कार्ड के लोन उपलब्ध कराते हैं वो इस प्रकार हैं:

बिना पैन कार्ड के पर्सनल लोन ऐपलोन राशि
Money Tap10 हज़ार से 5 लाख
Pay Sense5 हज़ार से 5 लाख
Navi50 हज़ार से 2 लाख
Buddy Loan10 हज़ार से 15 लाख
Money View10 हज़ार से 5 लाख
Pay Me India2 हज़ार से 2 लाख
Home Credit10 हज़ार से 5 लाख
CASHe App1 हज़ार से 4 लाख
Nira Loan App5 हज़ार से 1 लाख
Dhani50 हज़ार
True Balance5 हज़ार से 50 हज़ार
Kissht30 हज़ार
M Pokket500 रूपये से 30 हज़ार
Kredit Bee1 हज़ार से 3 लाख

इन बताए गए ऐप द्वारा बिना पैन कार्ड पर्सनल लोन लिया जा सकता है जिसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें:

1. दोस्तों पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इन ऐप को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना है, और उस अप्प इनस्टॉल करे।

2. लोन ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर द्वारा ऐप में साइन अप करें।

3. ऐप में साइन अप करने के बाद अपनी सभी पर्सनल जानकारियाँ भरें जैसे नाम, पता, जन्म की तारीख, इनकम आदि।

4. सभी जानकारियाँ भरने के बाद केवाईसी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें।

5. सभी माँगे गए डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद लोन योग्यता व डॉक्युमेंट्स की जाँच की जाती है और लोन अप्रूवल मिलते ही लोन राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।

6. इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि लोन लेने से पूर्व नियम व शर्तें अच्छे से पढ़े व ब्याज दर और अन्य चार्जेस के बारे में अच्छे से जानकारी लें ताकि लोन लेने में समस्या ना हो।

Personal Loan App Without Pan Card के लिए कुछ महत्वपूर्ण बाते –

Personal loan के लिए आवेदन करते समय PAN card जमा करना महत्वपूर्ण है, ऐसा नहीं करने पर loan disapproved हो सकता है। हालाँकि, यदि किसी आवेदक के पास PAN card नहीं है, तो उन्हें loan के लिए apply करते वक्त निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-

1. आवेदक के पास एक high credit score होना चाहिए-

2. Personal loan के लिए eligible होने के लिए उच्च क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है। यह score, आवेदक की क्रेडिट कैसी है, यह निर्धारित करता है। High credit score होने से आपको कम ब्याज दर पर जल्दी approval प्राप्त करने में मदद मिलती है।

3. Credit score 300-900 के बीच में होती है, जाहिर है इसमें 300 सबसे कम और 900 सबसे ज्यादा है। Personal loan के लिए आवेदन करते समय, हमेशा क्रेडिट स्कोर की जांच करनी चाहिए।

4. आवेदक की सभी Apps details सही होनी चाहिए।

5. लोन लेने वाला भारत का नागरिक हो।

6. लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए।

कौन – कौन Bina PAN Card पर्सनल लोन ले सकता है

कौन – कौन Bina PAN Card पर्सनल लोन ले सकता है

दोस्तों Bina PAN Card से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –

1. जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।

2. अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।

3. अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।

4. अगर आप एक के स्टूडेंट हो, तो भी लोन ले सकते हो।

Bina PAN Card पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में
1. आधार कार्ड
2. वोटर आई कार्ड
3. ड्राइविंग लाइसेंस
4. पासपोर्ट

एड्रेस प्रूफ के रूप में
1. वोटर आई कार्ड
2. आधार कार्ड
3. ड्राइविंग लाइसेंस
4. यूटिलिटी बिल

इनकम प्रूफ के रूप में
1. करेंट बैंक अकाउंट
2. सैलरी स्लिप
3. बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने का)
4. सेल्फी (पासपोर्ट साइज़ फोटो)

FAQ: Bina Pan card Personal Loan Kaise Le

प्रश्न. क्या बिना पैन कार्ड के पर्सनल लोन मिल सकता है?

उत्तर – जी हां, बिना पैन कार्ड के पर्सनल लोन मिल सकता है.

प्रश्न. क्या बिना पैन कार्ड लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर अधिक होना चाहिए?

उत्तर – हाँ, बिना पैन कार्ड लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा व अधिक होना चाहिए।

प्रश्न. पर्सनल लोन नहीं चुकाया तो क्या होता है?

उत्तर – अगर आप बैंक का लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो सबसे पहले बैंक आप को नोटिस देगा और आपको पर कानूनी कार्रवाई करेगा फिर न्यायालय आपको बैंक को लोन चुकाने के लिए कहेंगे अगर आप तभी लोन नहीं चुकाते हैं तब जाकर आपको दंड दिया जाता है जिसमें जेल जेल भी हो सकता है या फिर जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर आप दोनों सजा हो सकती है।

प्रश्न. बिना पैन कार्ड से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

उत्तर – आमतौर पर, आप अपनी पैन की जानकारी सबमिट किए बिना पर्सनल लोन का लाभ नहीं उठा सकते हैं, खासकर जब लोन राशि 50,000 – 1 लाख रुपये से अधिक हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *