Bank Of Baroda – दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने सपनो का घर बना सकते है, जी हां दोस्तों आपने सही सुना है। दोस्तों आज के इस दौर में जीवन जीना मुश्किल होता जा रहा है क्योकि आज के दौर में महगाई इतनी बढ़ गयी है जिसके वजह से लोग अपना घर बनाने का सपना भी पुरे नहीं कर पाते। दोस्तों आज की इस पोस्ट मे में आपको बताउगा कि आप Home Loan किस बैंक से अप्लाई करे और कैसे करे।
Home Loan लेने से पहले आपको किन किन बातो को ध्यान में रखना होता है , आज में इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी देने वाला हूँ। अगर आप होम लोन लेने चाहते हो तो मेरी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और फॉलो करे –
Bank Of Baroda के बारे में
इस बैंक की स्थापना 20 जुलाई 1908 को हुई थी। यह एक भारतीय राज्य के स्वामित्व वाली बैंकिंग और वित्तीय सेवा है। इसका मुख्यालय वडोदरा (पहले बड़ौदा के नाम से जाना जाता था), गुजरात, भारत में है। भारत के हर एक राज्य में इसकी 9,449 शाखाओं, और 13,153 एटीएम है , जो इस बैंक को नंबर 1 बनता है। ये बैंक आपको बहुत से प्रकार के लोन देने में समर्थ है।
इसे भी पढ़े – Axis Bank से Home Loan कैसे ले ? कोनसे डॉक्यूमेंट चाहिए ?
Bank Of Baroda से होम लोन लेने के लिए दस्तावेज
होम लोन लेने के लिए निमंलिखित दस्तावेज कि जरूरत होती है –
- Proof of Identity – PAN CARD , AADHAR CARD
- Proof of Residence – Driver’s License , Ration Card , Voter ID , Passport , Aadhar Card , Registered Rent Agreement.
- यदि कोई पिछला ऋण है तो स्वीकृति पत्र के साथ पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण
- एलआईसी/एनएससी/केवीपी/एमएफ/संपत्ति जैसी संपत्ति का प्रमाण
- संपत्ति और देयता विवरण
- आईटीआर सत्यापन रिपोर्ट
इसे भी पढ़े – Dhani App क्या है , Dhani App से लोन कैसे ले ?
Additional Documents for (Applicants /Co-applicants whose income to be considered for eligibility)
Salaried Individuals | Self-Employed Individuals / Professionals /Others | Farmers /agriculturist |
नवीनतम 3 महीने का वेतन स्लिप और नवीनतम 1 महीना वेतन पर्ची जमानतदार | बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता, की गणना आय – पिछले 2 साल | तलाटी/ग्राम सेवक/गांव राजस्व अधिकारी प्रमाण पत्र पिछले दो वर्षों की आय और मामलादार/ब्लॉक राजस्व पिछले साल के लिए अधिकारी प्रमाण पत्र आय। |
ITR – अंतिम 1 आवेदकों के वर्ष और गारंटर (यदि कोई हो) | आयकर रिटर्न – अंतिम 2 आवेदकों के लिए वर्ष, 26 एएस, निशान | —– |
6 महीने का बैंक खाता विवरण (वेतन / व्यक्तिगत) या खाता नहीं अगर खाता साथ है बीओबी. | आवेदकों के मामले में व्यापार में लगे हुए साझेदारी के माध्यम से फर्म/प्राइवेट लिमिटेड कंपनी: | 12 महीने का बैंक खाता विवरण (व्यक्तिगत) |
कर्मचारी की प्रति पहचान पत्र प्रदान किया गया नियोक्ता द्वारा | व्यापार प्रमाण : गोमास्ता लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र, सेवा कर पंजीकरण, आदि | भू-राजस्व रिकॉर्ड – फॉर्म 6, 7/12, 8ए; |
Baroda Home Loan : Eligibility
आप होम लोन के लिए 21 वर्ष से 70 वर्षों के बीच सभी निवासी तथा अनिवासी अप्लाई कर सकते है।
- नए/ पुराने घर कि खरीद
- घर का निर्माण
- घर के निर्माण के लिए प्लॉट की खरीद
- किसी अन्य वित्त कंपनी/ बैंक से लिए गए ऋण की चुकौती.
- 30 वर्ष तक चुकौती अवधि (अनियत दर विकल्प).
इसे भी पढ़े – IDFC FIRST Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?
Bank of Baroda की ब्याज दर
बैंक ऑफ़ बरोडा में आपको दो तरीको की ब्याज दर देखने को मिलती है –
- गैर-स्टाफ सदस्य – 7.95% से 9.30% तक
- स्टाफ सदस्य (सार्वजनिक योजना) – 7.95%
इसे भी पढ़े – Car Loan कैसे ले ? सबसे सस्ता Car Loan किस बैंक मिलता है ?
Different Types of Loans for Your Home
Bank Of Baroda आपको निमंलिखित टाइप्स के होम लोन देता है –
- एक मानक गृह ऋण ( A Standard Home Loan )
- एक गृह निर्माण ऋण ( A Home Construction Loan )
- भूमि या भूखंड ऋण ( Land or Plot Loan )
- गृह सुधार और विस्तार ऋण ( Home Improvement and Extension Loan )
- टॉप-अप होम लोन ( Top-Up Home Loan )
- पूर्व-स्वीकृत गृह ऋण ( Pre-Approved Home Loan )
- बैलेंस ट्रांसफर होम लोन ( Balance Transfer Home Loan )
Benefits of taking home loan from Bank Of Baroda
इस बैंक से अगर आप होम लोन के लिए अप्लाई करते है तो आप निम्नलिखित लाभ का आनद ले सकते है –
- कम ब्याज दर
- कम प्रोसेसिंग शुल्क
- उच्च ऋण राशि
- नि: शुल्क क्रेडिट कार्ड
- अधिकतम अवधि
- सरल टॉप अप ऋण
इसे भी पढ़े – Education Loan: उच्च शिक्षा के लिए बैंक से लोन कैसे लेते हैं, कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होते हैं ,जानिए सब कुछ
Home Loan के लिए अप्लाई कैसे करे
अगर आप होम लोन लेना चाहते है और आपको ये नही पता कैसे ले तो आपको नीचे दी गयी Step को फॉलो करे –
Step 1. आपको सबसे पहले Bank Of Baroda कि मेन website को ओपन कर ले.
Step 2. इसके बाद आपको ऊपर लोन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे.
Step 3. लोन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने होम लोन का ऑप्शन मिलगा उस पर क्लिक करे.
Step 4. अब आपको नीचे कि और आवेदन का ऑप्शन मिलगा उस पर क्लिक करके अपनी पर्सनल details भरे.