Pocketly App Se Loan Kaise Le : हेलो दोस्तो स्वागत है Loanwaystore.com के इस नये लेख में जिसमे आज हम बात करेंगे एक बेहतरीन लोन एप्लीकेशन के बारे में। इस एप्लीकेशन का नाम है – Pocketly – Loan App. दोस्तों इस एप्लीकेशन की मदत से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते हो, और वो भी बिना किसी परेशानी के।
दोस्तों आज के इस दौर में पैसे की जरूरत किसे नहीं पड़ती है, पैसे के बिना कोई भी काम शरू या ख़त्म नहीं कर सकते है। पैसे की कमी के कारण आज जब किसी दोस्त , रिस्तेदार आदि से पैसे मांगने की कोशिश करते है तो वह बिलकुल साफ़ मना कर देते है। तो उस टाइम पर आप निराशा महसूस करते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए एक बेस्ट लोन एप्लीकेशन लेकर आये है जिससे आप आसानी से अपनी प्रॉब्लम से निपटारा कर सकते है।
इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Pocketly Loan App क्या है, Pocketly App से लोन कैसे ले ?, लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, Pocketly App पर लोन लेने के लिए eligibility criteria क्या हैं, Pocketly पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है, Processing fees कितनी लगती है और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो Pocketly App से कैसे contact करें। पूरी जानकारी के लिए आपको इस पोस्ट को अंत;तक जरूर पड़ना होंगा।
Pocketly Loan App क्या है ?
दोस्तों Pocketly Loan App एक Instant personal लोन प्रदान करने वाली App है जहाँ आप लोन की राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Pocketly App को 16 Oct 2019 में लांच किया गया था। यह लोन ऐप Speel Finance Company Private Limited द्वारा संचालित है और जरूरतमंद लोगों को लोन सर्विस उपलब्ध करवा रही है। दोस्तों अब बात करते है की इस अप्प से कितना लोन मिलता है, दोस्तों आपको 1000 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक लोन मिलता है। दोस्तों यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसकी अपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट भी है जिसके माध्यम से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Simply Cash App Se Loan Kaise le || सिंपली अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?
Pocketly App से लोन कैसे ले ?
- Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको इस अप्प को Goggle या Play Store अप्प से डाउनलोड करे।
- Step 2. इसके बाद अप्प को ओपन करे और GET STARTED पर क्लिक करे। और इसके बाद Terms & Conditions को Agree And Continue पर क्लिक करे।
- Step 3. इसके बाद अपना Mobile Number और Email ID डालकर Continue पर क्लिक करे। आगे आपके अपना नंबर पर OTP आएगा और OTP डालकर Verify करे।
- Step 4. आगे आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी है जैसे Full Name, Gender, Date Of Birth, Pan Card Number, Permanent Address Pincode, Current Address Pincode डालकर Continue पर क्लिक करे।
- Step 6. आगे आपको अपनी Personal Information डालकर Continue पर क्लिक करना है। इसके बाद Current Address डालकर Continue पर क्लिक करना है।
- Step 7. अब Marital Status, Parents Contact Details, Reference Contact Your Friend डालकर Continue पर क्लिक करे। इसके बाद OTP Verify करना है।
- Step 8. अब आपको Selfie, PanCard और Aadhaar Card अपलोड करके Continue पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके Document Check करके Loan Approval मिलेगा।
- Step 9. कुछ समय आपका लोन आपके बैंक खाते में आ जायेगा।
Pocketly Loan App से लोन कैसे अप्लाई करें ?
यहाँ से लोन लेना बहुत आसान है, आप डायरेक्ट Pocketly के अफिशल वेबसाईट पर लॉगिन कर के लोन ले सकते हैं या Pocketly का एप डाउनलोड कर के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एप डाउनलोड करने और पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा, उस ओटप को भरने के बाद कुछ ऐसा पेज ओपन होगा। जहां इन 9 स्टेप्स को फॉलो कर के लोन ले सकते हैं।
- Upload KYC
- Basic Details
- Personal Details
- Professional Details
- Financial Details
- Loan Approval
- Esign
- Bank Verification
- Thank You
इसे भी पढ़े – Small Loan App से लोन कैसे ले ? कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है ?
Pocketly App पर लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
दोस्तों लोन लेने के लिए आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होता है –
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन लोन चाहिए।
- आपकी महीने की सैलरी रू5,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- आपके पास ऐक्टिव Bank Account और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
इसे भी पढ़े – Buddy Loan App से लोन कैसे ले ? कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है ?
Pocketly App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-
- आधार कार्ड
- PAN कार्ड
- बैंक अकाउंट
- एक सेल्फी
- मोबाइल नम्बर
इसे भी पढ़े –
आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा ?
5000 का तुरंत लोन कैसे मिलेगा ?
पर्सनल लोन कैसे ले ? कैसे अप्लाई करे ?
Pocketly Loan App Details In Hindi
- Loan Amount – 500 रूपये 10,000 रुपए तक।
- Minimum Annual Percentage Rate (APR) – 18 %
- Maximum APR – 35 % (reducing balance)
- Minimum repayment period – 2 माह
- Maximum repayment period – 4 माह
- Processing Fees – 4 % तक लगती है।
- Prepayment Fees – कोई फीस नहीं।
Pocketly App पर कितना लोन मिलता है ?
दोस्तों इस अप्प से लोन लेने से पहले यह जरूर ध्यान देना चाहिए कि आपको कितना लोन चाहिए क्या यह आपको उतना लोन देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दू कि Pocketly से आप 500 से लेकर 10 हजार रूपये तक लोन ले सकते हो।
इसे भी पढ़े – PayRupik App से लोन कैसे ले ?
Pocketly App पर कितना ब्याज लगता है ?
दोस्तों अब बात करे Pocketly App की ब्याज दर की तो यह अप्प आपको कुल लोन की राशि पर 18 से 35 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज देना पड़ता है।
Pocketly Loan App की प्रोसेसिंग फीस कितनी है ?
आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें की आपको जो Pocketly से लोन पर जो प्रोसेसिंग फीस देखने को मिलती है, वह 5% की देखने को मिलती है।
Pocketly Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा ?
दोस्तों Pocketly पर आपको लोन की राशि को Repayment करने के लिए 2 माह से लेकर 4 माह तक का समय मिल जाता है जो कि इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली लोन राशि के लिए पर्याप्त Tenure है।
इसे भी पढ़े – Smart Rupee App से लोन कैसे ले ?
Pocketly App से सम्पर्क कैसे करे ?
क्या Pocketly Loan App सेफ है ?
दोस्तों इस एप्लीकेशन से लोन लेना सेफ है। यह एप्लीकेशन आपको इस बात का विस्वास दिलाती है, कि इस अप्प में आपके द्वारा दी गयी जानकारी को किसी और के साथ शेयर नहीं करेगी। दोस्तों यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।
इसे भी पढ़े – TakaPot Loan App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?
Pocketly App आपको अधिकतम कितना लोन देती है ?
दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको अधिकतम 10000 रूपये तक का लोन देती है।
Pocketly App का अधिकतम ब्याज दर क्या है ?
दोस्तों इस एप्लीकेशन का अधिकतम ब्याज दर 35 % है।
इसे भी पढ़े – तीन लोन एप्लीकेशन जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से लोन ले सकते है ?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि Pocketly Loan App क्या है, इस अप्प से लोन कैसे ले ? और इस अप्प से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।
Pocketly Loan App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।