Paytm Se Loan Kaise Le : दोस्तों अगर आप भी तुरंत लोन की तलाश में है और आप भी घर बैठे आसानी से लोन लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योकि आपको अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। जिसके लिए आप कड़ी मेहनत करके पैसे कमाते है, लेकिन इसके बावजूद इतने पैसे नहीं कमा पाते हैं कि आप अपनी सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके।
इन्ही जरूरतों को पूरा करने के लिए आप बैंक से लोन लेने की कोशिश करते है, लेकिन कई बार बैंक लोन देने से मना कर देता है, क्योकि आप सभी डॉक्यूमेंट बैंक को देने में असमर्थ होते है।
दोस्तों आज के इस लेख में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे की आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है और वो भी अपने स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों आज हम एक बेहतरीन लोन एप्लीकेशन के बारे में बात करेंगे और यह एक सुरक्षित ऐप है – Paytm : Secure UPI Payments.
हम आपको बताएँगे कि Paytm से लोन कैसे लें, Paytm से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, Paytm से लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी,Paytm कितने प्रकार के लोन उपलब्ध करवाता है, कौन – कौन Paytm से लोन ले सकता है,Paytm से कितना लोन मिलता है, Paytm से लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है और Paytm से कितने समय के लिए लोन मिलता है, आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।
Paytm क्या है ( In Hindi )
Paytm भारत की नंबर एक Transaction Application है, जिसके माध्यम से आप एक बैंक से दुसरे बैंक में ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, उपयोगी बिल का भुगतान, इन्वेस्टमेंट, इन्सुरेंस, क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट, ऑनलाइन शौपिंग, आदि का पेमेंट कर सकते है। और इसके इलावा आप ट्रेन, बसें, एयरलाइन आदि की टिकटें बुक कर सकते हैं, ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि Paytm की स्थापन वर्ष 2010 में विजय शंकर शर्मा ने की थी जिसका मुख्यालय नॉएडा, भारत में स्थित है। इसकी शुरुवात एक मोबाइल रिचार्ज वेबसाइट के रूप में हुई थी। लेकिन वर्तमान में यह एक बैंक बन चुका है।
दोस्तों इस ऐप का उपयोग करके आप कुछ ही मिनटों में रु. 10,000 से लेकर रु. 2.5 लाख तक का तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है। इस ऐप की ब्याज दरें 10% से 35% पर महीने से शुरू होती हैं। और आप 3 महीने से लेकर 60 महीने तक की लचीली पुनर्भुगतान योजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला से चयन कर सकते हैं। आप अपनी किसी भी वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने के लिए धन का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं।
Paytm App आज के समय में लोन प्रदान करने वाली लोकप्रिय एप्लीकेशन है, प्ले स्टोर पर इस अप्प को 10 करोड़ से अधिक लोगों ने इनस्टॉल किया है और इसकी रेटिंग 4.6 स्टार की है जिसे 1 करोड़ से अधिक लोगों के रेटिंग दी है।
Paytm App के बारे में ( in Hindi )
एप्लीकेशन का नाम | Paytm : Secure UPI Payments. |
किसके द्वारा लांच किया गया | Paytm – One97 communications |
कब लांच किया गया | 30 Apr. 2012 |
एप्लीकेशन का Size | 26 MB लगभग |
कुल डाउनलोड | 10 करोड़ + |
Play Store पर रेटिंग | 3.2/5 Star |
Documents | Aadhar Card, PAN card. |
Paytm Se Loan Kaise Le
दोस्तों आज के लेख में हम आपको बतायेगे कि पेटीएम से लोन कैसे ले। दोस्तों सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना है। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बना लेना है। इसके बाद आपको Personal Loan का ऑप्सन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे। इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स और अपने डॉक्यूमेंट फील करके Loan Apply Now पर क्लिक करना है। इस प्रकार आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता है।
पेटीएम से लोन कैसे अप्लाई करे ( Step By Step )
दोस्तों अगर आपको पेटीएम से लोन है और आपको लोन लेने में कोई Problem आ रही है तो निचे दिए गए Step को follow करें –
Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Paytm App को डाउनलोड करना है।
Step 2. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करवाना है।
Step 3. इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना है।
Step 4. इसके बाद होम पेज पर आपको Personal Loan का ऑप्सन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
Step 5. इसके बाद आपको Get It Now पर है।
Step 6. Get It Now पर क्लिक करने के बाद आपको Basic Details फील करनी है जैसे – Enter PAN, Date Of Birth और Email.
Step 7. इसके बाद आपको Occupation ( पेशा ) Details फील करनी है। जैसे – कंपनी का नाम, इयरली इनकम , होम एड्रेस पिनकोड आदि फील करके Confirm पर क्लिक करना है।
Step 8. इसके बाद आपको सिबिल स्कोर चेक करना है जहा पर आपको क्रेडिट लिमिट मिलेगी।
Step 9. इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है और अप्लाई नाउ पर क्लिक करना है।
Step 10. इसके बाद लोन राशि आपके खाते में आ जाएगी।
Paytm से लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
1. उधारकर्ता और गारंटर का फोटोग्राफ
2. KYC दस्तावेज
3. पैन कार्ड कॉपी
4. पेशे का प्रमाण / आय प्रमाण / पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
Paytm से लोन लेने के लिए पात्रता क्या हैं ?
पेटीएम केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।
अगर आप पेटीएम के साधारण लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत लोन अप्रूवल प्राप्त करें:
1. अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
2. आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
3. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
4. CIBIL: NTC or >= 700
5. आपकी मासिक आय 20 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए।
पेटीएम से कितना लोन मिलता है ?
दोस्तों जब आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि वह लोन एप्लीकेशन हमें कितने रुपयों का लोन दे रही है क्योंकि हमें जितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है क्या वह एप्लीकेशन हमें उतने लोन अमाउंट की लोन दे रही है अथवा नहीं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि पेटीएम आपको 20,000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता है जो कि एक बेहतर अमाउंट है।
पेटीएम से लोन रीपेमेंट कैसे करें?
अगर आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 3 महीने से लेकर 60 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है।
इसे भी पढ़े –
Mahindra Finance App से लोन कैसे ले ?
Paytm से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?
दोस्तों आप सभी जानते ही होंगें जब भी आप किसी से लोन लेते हैं तो आपको उसे कुछ प्रतिशत ब्याज से रूप में देना पड़ता है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि पेटीएम से पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट 3 % वार्षिक ब्याज दर से शरू होता है और अधिकतम 36 % वार्षिक ब्याज दर होता है। दोस्तों पेटीएम से आप तभी लोन ले सकते है जब आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है।
लेकिन अगर आप Paytm से लोन लेते हैं तो आपको बहुत कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मिल जाता है। जब आप Paytm से लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपको EMI के साथ ब्याज दरें भी बता दी जाती है।
Paytm से लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)
1. प्रोसेसिंग फीस GST के साथ
2. Late Payment Fees – अगर आप EMI का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो
3. Bounce Charge – केवल EMI instalment के मामले में लिंक किये गए बैंक खाते से ऑटो – डेबिट बाउंस
Paytm App की मुख्य लाभ क्या है ?
1. लोन राशि तुरंत बैंक खाते में जमा हो जाती है।
2. पर्सनल लोन लेने के लिए कोई गारंटर या संपार्श्विक की जरूरत नहीं होती।
3. पर्सनल लोन की एक श्रृंखला का लाभ उठाएं।
4. भारत में कई एनबीएफसी बैंकों से प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर प्राप्त करें।
5. इस एप्लीकेशन से पर्सनल लोन ₹10,000 – ₹2.5 लाख तक उपलब्ध है।
6. इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते है।
7. 100% कागज रहित पर्सनल लोन आवेदन कर सकते है।
8. उच्च रिटर्न और प्रत्यक्ष धन हस्तांतरण के साथ कम ब्याज दरें।
9. इस एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए कोई फौजदारी शुल्क नहीं लगता।
10. इस एप्लीकेशन में चुकौती अवधि 60 महीने से अधिक मिलती है।
11. पर्सनल लोन लेने के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
12. प्रत्येक पुनर्भुगतान के साथ अपना क्रेडिट स्कोर सुधारें।
इसे भी पढ़े –
Nira App से पर्सनल लोन कैसे ले ?
KreditBee App Se Loan Kaise Le || KreditBee Instant पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे ?
FAQ’s
Q 1. क्या Paytm App Safe है ?
ANS. जी, हां
Q 2. Paytm App से कैसे संपर्क करें?
ANS. 0120 – 4456 – 456
Q 3. Paytm App से कितना पर्सनल लोन मिलेगा?
ANS. Paytm से आप 10 हजार से लेकर 2.5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Q 4. Paytm App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?
ANS. Paytm से पर्सनल लोन की अवधि 60 महीने तक है।
Q5. Paytm App से पर्सनल लोन कितने समय में मिलेगा?
ANS. Paytm से लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।
Q 6. Paytm App में पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लगता है ?
ANS. Paytm पर अधिकतम ब्याज दर 36% प्रतिवर्ष लगता है, ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
Q 7. Paytm App पर पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय कितनी होनी चाहिए ?
ANS. यदि आपकी मासिक आय 20 हजार या इससे अधिक है तो आप Paytm से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य है।
Q 8. क्या एक स्टूडेंट को Paytm App से लोन मिल सकता है?
ANS. यदि आप एक स्टूडेंट है और आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है तो आप Paytm App से लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए।
इसे भी पढ़े –
Flexsalary App से लोन कैसे लें ? Flexsalary App से कितना लोन मिलेगा ?
Early Salary App से पर्सनल लोन कैसे लें?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि Paytm क्या है, Paytm से लोन कैसे ले ? और इस अप्प से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।
Paytm से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।