HDFC Bank Personal Loan In Hindi – आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अक्सर लोन लेते है। किन्तु बैंक आपको लोन इतनी आसान से नहीं देता है। लेकिन कुछ बैंक ऐसे भी होते है। जो अपने ग्राहकों को बहुत ही आसानी से लोन उपलब्ध कराते है। ऐसे ही एक एचडीएफ़सी बैंक है। यह बैंक अपने ग्राहकों को कुछ ही समय में और बहुत ही आसानी से लोन उपलब्ध कराते है। इस बैंक से लोन प्राप्त करना बहुत ही आसान है और इस बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी तरह की वस्तु को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है। आप बस कुछ दस्तावेजों को जमा करवाकर लोन प्राप्त कर सकते है।
इस लेख में हम आज हम आपको बताएँगे कि HDFC Bank से पर्सनल लोन कैसे लें,पर्सनल लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, HDFC Bank में कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं, कौन – कौन HDFC Bank से पर्सनल लोन ले सकता है, HDFC Bank से कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगता है, कितने समय के पर्सनल लोन मिलता है, आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।
इसके साथ में ही हम आपको HDFC Bank से पर्सनल लोन लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के।
इसे भी पढ़े – HDFC Home Loan : ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे
HDFC Bank Personal Loan Review in Hindi
बैंक का नाम | HDFC Bank |
लोन Type | पर्सनल लोन |
Article Type | बैंकिंग |
Processing Fee | 1-2.5% |
Loan Tenure | 30 Years |
Credit Score | 750 Points या उससे अधिक हो |
Official Website | https://www.hdfcbank.com/ |
HDFC Bank से Personal Loan कैसे ले ? ( इन हिंदी )
यदि आप भी HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर और बहुत हीं आसानी से आप HDFC बैंक के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए सबसे पहले आपको
1. एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
2. होम पेज पर आपको Borrow का विकल्प मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है |
3. क्लिक करने के बाद आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
4. इसके बाद आपको निचे Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
5. आगे एक पेज ओपन होगा जो इस प्रकार होगा –
1) Loan Amount
2) Total Tenure of the Loan (in months)
3) Current Outstanding Loan Amount
4) Interest Rate on your existing Loan
5) Monthly Take Home Salary
6) EMI of your existing Loan
7) Number of EMIs Paid.
6. अब आपको Apply Now पर क्लिक करना है।
7. इसके बाद Select Your Profession चयन करना है।
8. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है और अपनी पर्सनल इनफार्मेशन फील करनी है।
9. अब आपको अपने डॉक्यूमेंट फील करने है और लोन अप्लाई पर क्लिक करना है।
10. फॉर्म फील करने के बाद आपके पास लोन वेरीफाई के लिए कॉल आएगी और आपको लोन वेरीफाई हो जायेगा।
एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ (HDFC Bank Personal Loan Required Documents)
1. फोटोग्राफ सहित ठीक तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म
2. आधार कार्ड (Aadhar Card)
3. पता प्रमाण पत्र (Address Certificate)
4. आय प्रमाण (Income Proof)
5. प्रोसेसिंग फीस हेतु चेक
इसे भी पढ़े – Personal Loan Credit Card से कैसे ले ? कोनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है ?
HDFC Bank से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं ?
दोस्तों लोन लेने के लिए आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होता है –
1. आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
3. आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन लोन चाहिए।
4. क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) ठीक होना चाहिए
5. आपकी महीने की सैलरी रू15,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
6. आपके पास ऐक्टिव Bank Account और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
HDFC Bank में कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं
- Personal Loan
- Paperless Personal Loan
- Home Loan
- Business Loan
- Doctor Loan
- New Car Loan
- EV Car Loan
- Two Wheeler Loan
- Super Bike Loan
- Educational Loan
- Pre-Owned Car Loan
- Salary Plus
- EasyEMI Consumer Loan
- Rural Loan
- FlexiPay: Buy Now, Pay Later
इसे भी पढ़े – I Need 5000 Rupees Loan Urgently || 5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले
कौन – कौन HDFC Bank से पर्सनल लोन ले सकता है
दोस्तों HDFC Bank से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –
1. जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
2. अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।
3. अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।
4. अगर आप एक के स्टूडेंट हो, तो भी लोन ले सकते हो।
HDFC Bank से कितना पर्सनल लोन मिलेगा
एचडीएफसी बैंक लोगों को 12 से 60 महीनों के अदायगी के समय में 40 लाख रुपये तक का लोन देता है और इसकी ईएमआई मात्र 2149 रुपये प्रति लाख है। मैं पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकता/सकती हूं? तय करें कि आपको लोन क्यों चाहिए और कितनी राशि का चाहिए।
इसे भी पढ़े – Personal Loan : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?
एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर
एचडीएफ़सी बैंक लोगो को 50 हज़ार रूपए से लेकर 40 लाख रूपए तक का व्यक्तिगत ऋण देती है। इस लोन की ब्याज दर 10.75% से लेकर 21.30 प्रतिशत तक प्रति वर्ष होती है। इस ऋण को ऋणधारक द्वारा 12 से 60 माह की अवधि तक चुकाना होता है। इसके अलावा यह ब्याज राशि आवेदक के क्रेडिट स्कोर, आवेदक की आय और बैंक की शर्तो पर भी निर्भर करता है।
HDFC Bank Personal loan fees and charges
Rate of Interest | 10.50 % to 25.00% |
Processing Fees | Upto 4999 + GST |
Tenure | 03 Months to 72 Months |
Documents Required | No Documents for Pre-approved Personal Loan For Non Pre-approved – Last 3 Months Bank statements, 2 Latest Salary Slip and KYC |
इसे भी पढ़े – IDFC FIRST Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि HDFC Bank से लोन कैसे ले ? और HDFC Bank से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।
HDFC Bank से लोन से बहुत आसान है और इस आप इस पोस्ट के माध्यम से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस बैंक की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।