Financial Cash App Se Loan Kaise Le || फाइनेंशियल कैश ऐप से लोन कैसे ले ?

Financial Cash App Se Loan Kaise Le

Financial Cash App Se Loan Kaise Le – दोस्तों आज के इस दौर में बिना पैसो के जीना मुश्किल हो जाता है। आज हर इंसान बस यही चाहता है , कि उसे बस कहीं से पैसे मिल जाये | और वह भी अपने घर का खर्च चला सके। क्योंकि दोस्तों इस महगांई केे दौर में पैसे की जरूरत किसे नहीं होती ,प्रत्येक व्यक्ति को अपना काम चलाना मुश्किल होता जा रहा है | दोस्तों आज मैं एक ऐसी अप्प लेकर आया हु , जिससे आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है। इस अप्प का नाम है :- Financial Cash App

हम बात कर रहे हैं Financial Cash App कि जो कि भारत की एक भरोसेमंद लोन एप्लीकेशन है, जो आपको 50 हजार रुपये तक का पर्सनल लोन offer करती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Financial Cash App क्या है, Financial Cash App se loan kaise le, Financial Cash App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, लोन लेने के लिए योग्यता, लोन की राशि, ब्याज दर, Tenure, प्रोसेसिंग फीस और Contact Detail. यह सारी डिटेल्स आपको इस लेख में मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के इस लेख को Financial Cash App से लोन कैसे मिलेगा। इन सभी बातो पर आज हम चर्चा करेंगे, अगर आप लोन लेना चाहते है तो अंत तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।

Financial Cash App क्या है ?

Financial Cash App क्या है?

दोस्तों सबसे पहले ये जानना बहुत जरूरत है की Financial Cash App क्या है ? यह हम लोन कैसे देता है ? Financial Cash एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जहां से आप मिनटों 3000 रुपए से 50,000 रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन आपको प्रति माह 1% से 5% के ब्याज दर के साथ देता है और लोन राशि 2 घंटे के अंदर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। और इस एप्लीकेशन की खाश बात यह भी है की आप इस से घर बैठे आसानी से लोन ले सकते है वो भी कुछ मिंटो में। जिसकी वजह से इसकी रेटिंग 4 है। इंस्टा मनी ऐप की मदद से आपको इंस्टेंट लोन की सुविधा भी मिल जाती है और यह ऐप आपको एक बड़ा अमाउंट भी दे सकता है।

इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं, तो आप यह समझ सकते हैं कि इस ऐप को लोगों द्वारा कितना ज्यादा प्यार दिया गया है, लेकिन इंस्टा मनी ऐप से आपको कितना बड़ा अमाउंट लोन के तौर पर मिल सकता है।

Financial Cash App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?

दोस्तों Financial Cash App से लोन लेना बहुत आसान है, आप स्मार्टफोन की हेल्प से घर बैठे लोन ले सकते हो। दोस्तों लोन लेने के लिए स्टेप को फॉलो करे जो कि निम्लिखित है –

  • सबसे पहले आपको Financial Cash App को गूगल या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
  • इस्बसे बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन या अकाउंट बनाना है।
  • इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करना है।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपके डॉक्यूमेंट को Verify किया जायेगा।
  • Verify होने के बाद आपके पास लोन अप्प्रोव का मैसेज या कॉल आएगी और लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़े –

Simply Cash App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Small Loan App से लोन कैसे ले ? कोनसे डॉक्यूमेंट जरूरी है ?

Buddy लोन अप्प से लोन कैसे ले ?

5000 का तुरंत लोन चाहिए तो जानिए कैसे ले ?

Financial Cash App से लोन कैसे लें ( Instant Loan Kaise Le)

अगर आपको Financial Cash App पर लोन लेने में कोई समस्या आ रही है तो हमने लोन लेने की पूरी विशी आपको Step Wise बताई है –

  • Step 1. सबसे पहले आपको play store से Financial Cash App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टाल करें।
Financial Cash App से लोन कैसे लें
  • Step 2. आगे आपको Privacy Policy तथा Terms and Condition को को accept करें। और जो भी Permission यह App मांगता है उसको भी allow करना है।
Financial Cash App से लोन कैसे लें
  • Step 3. आगे आपको My Account के option पर क्लिक करना है और My information पर क्लिक करना है।
  • Step 4. अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना है और Next के बटन पर क्लिक करना है।
  • Step 5. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा, इस OTP को Enter करें।
  • Step 6. इसके बाद आपको My Account में Bank card के option पर क्लिक करना है और खाता नम्बर भरना है जिसमें आप लोन की राशि प्राप्त करना चाहते हैं।
  • Step 7. अब आपको होम बटन पर क्लिक करके Apply लोन के option पर क्लिक करना है।
  • Step 8. अब आपको KYC के लिए documents upload करने होंगे, जिसमे आपको एक सेल्फी, आधार कार्ड के दोनों साइड की फोटो और PAN कार्ड की फोटो upload करनी होगी। अब documents submit करके आपको start के option पर क्लिक करना है।
  • Step 9. अब इसके बाद आपसे basic information मांगी जायेगी। जैसे अपना नाम, आधार कार्ड नम्बर, अपना जेंडर, date of birth, education, वेवाहिक स्थिति, आपका निवास स्थान (Address), PIN कोड और Email ID.
  • Step 10. इसके पश्चातआपको कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए मिलेगा, GST कितना लगेगा, Service charge कितना लगेगा, इंट्रेस्ट रेट कितना होगा, आपके अकाउंट में कितने पैसे credit होंगे यह सारी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएँगी।

Financial Cash App से लोन लेने के क्या फायदे है ?

आपको Financial Cash App से लोन लेने के बहुत फायदे दिखाई देंगे जो इस प्रकार होंगे –

  • आपको इस अप्प से ₹50,000 तक का तुरंत लोन मिल जाता है।
  • लचीला पुनर्भुगतान कार्यकाल 95 दिनों से 365 दिनों तक का होता है।
  • कोई कागजी कार्रवाई नहीं नहीं होती है। अप्प ऑनलाइन घर बैठे लोन ले सकते हो।
  • कुछ मिनटों में आपके बैंक खाते में लोन राशि आ जाती है।
  • कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं है।
  • मात्र 20 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।

Financial Cash App लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

दोस्तों Financial Cash से लोन के लिए Apply करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –

  • आपको पहचान पत्र की जरूरत होती है। जैसे (आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड)
  • आपको निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। (पैन कार्ड, बिजली का बिल, गैस का बिल आदि कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका पता लिखा हो)
  • आय प्रमाण की जरूरत होती है। (आपकी सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट)
  • आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो चाहिए।

Financial Cash App का कार्यकाल क्या है ?

दोस्तों जैसे कि हमने ऊपर बताया है कि ये अप्प आपको Short Time के लिए लोन देता है। Financial Cash App से आप 3 महीने से लेकर 12 महीने तक लोन ले सकते है। आपको मिनिमम 3 महीने और मैक्सिमम 12 महीने तक टाइम मिलता है।

InstaMoney App से कितना लोन मिलता है ?

दोस्तों अगर आप Financial Cash App से लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि यह अप्प आपको कितना लोन देती है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू की यह अप्प आपको 3000 से लेकर 50000 रूपये तक का लोन देती है।

इसे भी पढ़े –

Fake Loan App List 2022

InstaMoney Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Financial Cash App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest )

ब्याज की बात करें तो आपको 1 % से लेकर 5 % per. month तक का ब्याज लग सकता है। InstaMoney लोन पर लगने वाली ब्याज की दरें बहुत सारी चीजों पर निर्भर करती है।

Financial Cash App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामFinancial Cash App
लोन का प्रकारPersonal Loan
उम्र21 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट500000 रुपये तक
दस्तावेजआधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
App Size18 MB
कब लॉन्च किया12 oct 2022
App Download500000 +

Q 1. क्या Financial Cash App Safe है ?

ANS. जी, हां

Q 2. Financial Cash App Loan Amount

ANS. आप यहां से ₹3,000 से ₹ 50,000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *