बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन कैसे ले Bank Of Baroda Se Loan Kaise Le : कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसा समय आ जाता है, जब हमें पैसों की अधिक आवश्यकता होती है। ऐसे में हम अपनें किसी मित्र, नजदीकी रिश्तेदार या अपनें पारिवारिक जनों के पास जाते है, जो इस घड़ी में हमारी मदद कर सके। ऐसी गंभीर परिस्थितियों में इनमें से यदि कोई भी आपकी मदद नहीं कर पाता है, तो वह वक्त आपके लिए और मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप बैंक से पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते है, जो आपकी आपातकालीन स्थिति में धन प्राप्त करनें का एक अच्छा विकल्प है।
इस लेख में हम आज हम आपको बताएँगे कि Bank Of Baroda से पर्सनल लोन कैसे लें,पर्सनल लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, Bank Of Baroda में कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं, कौन – कौन Bank Of Baroda से पर्सनल लोन ले सकता है, Bank Of Baroda से कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगता है, कितने समय के पर्सनल लोन मिलता है, आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।
इसे भी पढ़े – Bank Of Baroda se Home loan kaise le? Full details in Hindi
इसके साथ में ही हम आपको Bank Of Baroda से पर्सनल लोन लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के।
Bank Of Baroda Personal Loan Review in Hindi
आर्टिकल का नाम | Bank Of Baroda से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है |
लोन का प्रकार | Instant Personal Loan |
लोन का नाम | पर्सनल लोन |
कंपनी | Bank Of Baroda |
उम्र | 24 से लेकर 60 वर्ष तक आप पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते है |
जरूरी डॉक्यूमेंट | आधार कार्ड, पैन कार्ड और इनकम प्रूफ इत्यादि |
आवेदक की सेलरी | 15000 रूपये प्रति महिना |
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें ? ( How to take a personal loan from Bank of Baroda? )
ऑनलाइन तरीका – :
1. स्टेप-1 दोस्तों सबसे पहले आपको Bob world ऐप को डाउनलोड करना है।
2. स्टेप-2 ऐप को ओपन करने के बाद आपसे username और password मांगेगे। आपको username और password को एंटर करके login कर देना है।
3. स्टेप-3 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको digital loan का विकल्प दिखाई देंगा। आपको उस digital loan के विकल्प को सेलेक्ट कर देना है।
4. स्टेप-4 अब आपके सामने दो ऑप्शन शो होंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन लेने के लिए आपको ऊपर pre approved micro personal loan के विकल्प को सेलेक्ट कर देना है।
5. स्टेप-5 अब बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा आपके बैंक अकाउंट का credit score चेक करके बता दिया जायेगा। और नीचे process का विकल्प दिखाई देंगा। आपको उस process के बटन को सेलेक्ट कर देना है।
6. स्टेप-6 अब आपको अपने लोन को सिलेक्ट कर लेना है, कि आप कितने रूपए लोन लेना चाहते हैं और EMI को भी सिलेक्ट कर ले। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
7. स्टेप-7 आगे आपको term and condition को सिलेक्ट करके नीचे process के बटन को सेलेक्ट कर देना है।
8. स्टेप-8 आगे आपसे mpin मांगा जायेगा। जो कि एक transaction pin होता है। आपको mpin को फील करके, ok के बटन पर क्लिक कर देना है।
9. स्टेप-9 Ok बटन को सेलेक्ट करने के बाद, आपके सामने एक मैसेज आ जायेगा। कि आपका लोन successful approved हो गया है।
ऑफलाइन तरीका -:
दोस्तों अगर आपको बैंक में जाकर लोन अप्लाई करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको निकटतम Bank Of Baroda में जाना होगा, फिर इसके बाद आपको ब्रांच के Loan department में सम्पर्क करना होगा और बैंक में सम्पर्क करने के बाद आपको उस बैंक के कर्मचारी से मिलना होगा। वह कर्मचारी आपको लोन की पूरी जानकारी देगा और आपको लोन कैसे अप्लाई करना है एक एक डिटेल्स आपको बताएगा। एक बैंक कर्मचारी आपको लोन के प्रकार के बारे में सभी विवरण समझाएगा, और जिस प्रकार का Loan आप प्राप्त करना चाहते है उसके लिए आपको फॉर्म भरना पड़ेगा, जिसके बाद आप इस Offline प्रक्रिया के जरिये भी Loan प्राप्त कर सकते है।
इसे भी पढ़े – Central Bank Of India: ब्याज दरें, योग्यता शर्तें और होम लोन लोन कैसे ले ?
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के दस्तावेज क्या है ?
आवेदक की संपत्ति और देनदारियों का विवरण देने वाले फॉर्म 135 के साथ 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ पूरी तरह से भरा हुआ लोन आवेदन। पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट और अपडेटेड पासबुक।
निवास का प्रमाण:
1. मान्य पासपोर्ट
2. वोटर आईडी कार्ड
3. ड्राइविंग लाइसेंस
4. पोस्टपेड उपयोगिता बिल (गैस बिल और बिजली बिल)
5. अपडेटेड पासबुक या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
6. पंजीकृत किराया समझौता
पहचान का सबूत:
1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. वैध भारतीय पासपोर्ट
4. मतदाता पहचान पत्र
5. ड्राइविंग लाइसेंस
6. प्रासंगिक अधिकारियों जैसे सरकार या रक्षा या प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट द्वारा जारी कर्मचारी पहचान पत्र
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:
1. पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
2. हमारे बैंक/अन्य बैंक के पिछले -6 महीनों के खाते का विवरण
इसे भी पढ़े – Home Loan क्या है ? कोनसे बैंक से Home Loan अप्लाई कर सकते है ?
Bank Of Baroda से लोन अप्लाई करने के लिए पात्रता
1. भारत का निवासी होना चाहिए।
2. आवेदक के पास 6 महीने पुराना Bank Of Baroda का चालू या बचत खाता होना चाहिए।
3. आवेदक किसी भी फाइनेंस संस्थान या बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए।
4. आवेदन करने वाला व्यक्ति पहले से किसी एसएमई लोन का लाभ नहीं लिया होना चाहिए।
5. आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए तभी वे पात्र माना जायेगा।
6. आपको कितने राशि तक कि Loan मिलनी चाहिए यह आपके Monthly सैलरी पर भी निर्भर करता है, यदि आपकी monthly income बहुत ज्यादा है तो आपको Personal Loan के अंदर Higher Loan Amount मिलने कि संभावना बढ़ जाती है |
7. CIBIL Score 750 अंक से ज्यादा होना चाहिए। अगर असा नहीं होता है तो बैंक आपको कभी भी लोन नहीं देगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के फायदे क्या है ?
1. आपातकालीन निधि
2. क्रेडिट कार्ड पर लाभ
3. कोई सख्त क्रेडिट सीमा नहीं
4. चेक, बैंक हस्तांतरण या नकद के माध्यम से भुगतान करें
5. पुनर्भुगतान के लिए विस्तारित समयसीमा
6. धन का लचीला उपयोग
7. उच्च उधार राशि
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन के प्रकार
1. बड़ौदा पर्सनल लोन
2. बड़ौदा पर्सनल लोन कोविड-19
3. पेंशनर के लिए बड़ौदा लोन
4. प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन
इसे भी पढ़े – I Need 5000 Rupees Loan Urgently || 5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले ?
Bank of Baroda Personal loan: फीस व शुल्क
प्रोसेसिंग फीस | 2% (₹ 1,000-10,000)+जीएसटी जिन सरकारी कर्मचारियों का बैंक ऑफ बड़ौदा में सैलरी अकाउंट है- शून्य |
पीनल इंटरेस्ट | बकाया लोन राशि की 2% |
फोरक्लोज़र फीस | शून्य |
प्रीक्लोज़र फीस | शून्य |
कौन – कौन Bank of Baroda से पर्सनल लोन ले सकता है
दोस्तों Bank of Baroda से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –
1. जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
2. अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।
3. अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।
4. अगर आप एक के स्टूडेंट हो, तो भी लोन ले सकते हो।
इसे भी पढ़े – Personal Loan : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?
Bank Of Baroda से संबधित प्रश्न
प्रश्न – बैंक ऑफ बड़ौदा का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
उत्तर – अलकापुरी, वड़ोदरा
प्रश्न – बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कितना देती है?
उत्तर – बैंक ऑफ़ बड़ौदा 20 लाख रु. तक का पर्सनल लोन देता है, जिसकी ब्याज दरें 10.90% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं और इसकी अवधि 7 साल तक है। यह बैंक पेंशन खाताधारकों को 12.00% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर पेंशन लोन भी प्रदान करता है।
प्रश्न – 10000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?
उत्तर – इस हिसाब से ₹10000 की सैलरी पर होम लोन ₹600000 तक मिल सकता है यह फाइनेंस कंपनी और बैंकों के द्वारा अलग-अलग इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस पर लिया जा सकता है।
प्रश्न – पर्सनल लोन नहीं चुकाया तो क्या होता है?
उत्तर – अगर आप बैंक का लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो सबसे पहले बैंक आप को नोटिस देगा और आपको पर कानूनी कार्रवाई करेगा फिर न्यायालय आपको बैंक को लोन चुकाने के लिए कहेंगे अगर आप तभी लोन नहीं चुकाते हैं तब जाकर आपको दंड दिया जाता है जिसमें जेल जेल भी हो सकता है या फिर जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर आप दोनों सजा हो सकती है।