Indialends App Se Loan Kaise Le – हम अपने ब्लॉग Loan way store में आपको अनेक प्रकार के लोन एप्लीकेशन की जानकारी देते हैं जहाँ से आप बहुत ही आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहाँ से आप 50 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं Indialends App कि जो कि भारत की एक भरोसेमंद लोन एप्लीकेशन है, जो आपको 50 लाख तक का पर्सनल लोन offer करती है। इसलिए आज हम आपको Indialends App के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Indialends App क्या है, Indialends App se loan kaise le, Indialends App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, लोन लेने के लिए योग्यता, लोन की राशि, ब्याज दर, Tenure, प्रोसेसिंग फीस और Contact Detail. यह सारी डिटेल्स आपको इस लेख में मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के इस लेख को इंडियालेंड्स एप्प से लोन कैसे मिलेगा।
IndiaLends App क्या है? (What is IndiaLends App?)
सबसे पहले ये जान ले कि IndiaLends App क्या है? यह एक डिजिटल अप्प है जो instant ऑनलाइन लोन प्रदान करती है। इंडियालेंड्स लोन अप्प से आप कुछ ही समय के अंदर आपका लोन मिल जाता है कुछ ही दस्तावेजो के साथ जिसका इस्तेमाल आप किसी भी तरह के बिल भुगतान, मेडिकल बिल भुगतान, इन्शुरेंस खरीदने, आदि मे अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।
इस अप्प को 02 मार्च 2016 में लॉंच क्या गया था इस अप्प को आप अपने फोन मे google play store से डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री मे इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होता।
इस अप्प के माध्यम से आप 15000 से 50 लाख तक का लोन ले सकते है गूगल प्ले स्टोर मे इस अप्प को 3.9 रेटिंग मिली है ओर इस अप्प को अब तक 5,000,000 से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है.
IndiaLends app NBFC से पंजीकृत है और RBI कि सभी guidlines के नियमो व शर्तो को फोलो करती है IndiaLends 50 से ज्यादा बैंको व फ़ाइनेंस कोंपनियों के साथ पार्टनर्शिप की है इस अप्प को लोगो की पैसो की जरूरतों को ध्यान मे रखकर लॉंच किया गया है.
IndiaLends App Review in Hindi
एप्लीकेशन का नाम | IndiaLends App |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
उम्र | 21 वर्ष से अधिक |
क्रेडिट लिमिट | 5000000 रुपये तक |
दस्तावेज | आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड |
App Size | 35 MB |
कब लॉन्च किया | 02 मार्च 2016 |
App Download | Click Here |
IndiaLends App से लोन कैसे मिलेगा ?
1. India Lends App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
2. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
3. अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
4. अपनी प्रोफाइल अप्प्रूव होने का इंतजार करें।
5. इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन अमाउंट आपके अकाउंट में मिल जाएगी।
IndiaLends App से लोन कैसे ले ? ( Step By Step )
Step 1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे गूगल प्ले स्टोर से IndiaLends App download कर ले।
Step 2. इसके बाद अपना फोन नंबर डाले ओर next पर क्लिक करे उसके बाद OTP से वेरीफाई कर ले।
Step 3. इसके बाद आपके सामने Form ओपेन हो जाएगा उसमे अपना जन्म तिथि, पिन कोड, Gender, कम्पनी का नाम, आपकी मासिक आय, पैन कार्ड नंबर, डाले और create profile पर क्लिक करे।
Step 4. इसके बाद आपको जितना loan चाहिए वो लोन राशि भरे , कितने समय के लिए चाहिए समय अवधि भरे , और calculater पर क्लिक करे, यहा आपको हर महीने कितनी EMI देनी होगी वह दिख जायेगा।
Step 5. इसके बाद आपकी एप्लिकेशन रिवियू के लिए जाएगी अगर आप लोन लेने योग्य होंगे तो आपकी application स्वीकार कर ली जाएगी और अगर आप योग्य नहीं होंगे तो आपको एप्लीकेशन को Reject कर दिया जायेगा।
Step 6. अगर एप्लिकेशन स्वीकार होती है तो आपके पास वेरिफिकेशन के लिए कॉल या Massage आयेगा, और पैसा कुछ ही समय मे आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।
IndiaLends App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?
1. यहाँ से आपको 50 लाख तक का लोन मिल जायेगा।
2. इसमे आपको लोन चुकाने के लिए 1 साल से लेकर 5 साल का समय मिलता है।
3. ये 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है।
4. लोन अमाउंट सीधे आपको बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
5. मात्र 30 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
6. एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
7. इसमें आपको कम से कम रियल दस्तवेजो की जरूरत पड़ती है।
IndiaLends App की पात्रता क्या हैं?
यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।
अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:
1. नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
2. आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
3. व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
4. आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 18000 होना चाहिए
5. KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
6. लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।
IndiaLends App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document)
अगर आप लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –
1. आईडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
3. आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
4. आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।
स्वरोजगार के लिए (For Self Employed)
1. कार्यालय का पता प्रमाण |
2. इनकम टैक्स रिटर्न |
3. जीएसटी रिटर्न |
4. व्यवसाय के स्वामित्व का प्रमाण |
5. 6 महीने का बैंक विवरण |
6. व्यापार निरंतरता का प्रमाण |
इसे भी पढ़े –
Early Salary App से पर्सनल लोन कैसे लें?
Zest Money App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?
Indialends App पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है ?
आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर 10.25% से लेकर 25% तक का सालाना ब्याज देना होता है। ब्याज दर आवेदक के क्रेडिट और रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर करता है।
Indialends App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है?(Tenure)
लोन 6 महीने से लेकर 5 वर्ष तक के लिए मिलता है। आपके द्वारा ली गयी लोन की राशि को आपको EMI के माध्यम से इस समय सीमा के अंदर भुगतान करना होता है।
Indialends App पर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees)
प्रोसेसिंग फीस लोन की राशि का 1.5% से लेकर 6% तक चार्ज की जाती है, जिसका भुगतान आपको एक बार करना होता है।
IndianLends App Customer Care Number
FAQ’s
Q 1. IndiaLends App Loan Amount
ANS. यदि आप IndiaLends App से Loan के लिए आवेदन करते हैं तो आप यहां से ₹8,000 से ₹ 5,00,000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं।
Q 2. IndiaLends App Tenure Rate
ANS. इस Application के द्वारा आप को 6 महीने से 60 महीने के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं।
Q 3. क्या IndiaLends App Safe है ?
ANS. जी, हां
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने जाना के Indialends Loan App क्या है? IndiaLends App Review in Hindi, IndiaLends App से लोन कैसे मिलेगा ?, IndiaLends App से लोन कैसे ले ? ( Step By Step ), IndiaLends App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?, IndiaLends App की पात्रता क्या हैं?
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।