Rocket Loan App से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

Rocket loan app

Rocket Loan App Se Loan Kaise Le : दोस्तों आज के इस दौर में पैसे की जरूरत किसे नहीं होती। पैसे के बिना कोई भी काम शरू या खत्म नहीं होता। हर व्यक्ति को पैसे से जुडी कभी न कभी तो समस्या आती है, और उसी समस्या का निपटारा करने के लिए पैसे की बहुत जरूरत होती है। दोस्तों आज के इस लेख में हम आपकी उसी समस्या को दूर करने के लिए एक लोन एप्लीकेशन लेकर आये है, जिससे आप बड़ी आसानी से घर बैठे लोन ले सकते है। दोस्तों उस एप्लीकेशन का नाम है – Rocket Loan App.

इस लेख में हम आज हमआपको बताएँगे कि Rocket Loan App क्या है, Rocket Loan App से लोन कैसे लें, लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, Rocket Loan App पर कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं, कौन – कौन Rocket से लोन ले सकता है, Rocket पर कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगता है और कितने समय के लिए लोन मिलता है, आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

Whatsapp Channel
Telegram channel

इसके साथ में ही हम आपको Rocket से लोन लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के –

इसे भी पढ़े – फेक लोन अप्प को कैसे पहचाने। जानिए इस लेख में।

Contents Hide

Rocket Loan App क्या है ?

सबसे पहले यह जान ले कि Rocket Loan App क्या है ? दोस्तों यह भारत का अग्रणी डिजिटल लेंडिंग मोबाइल आधारित पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म है। यह इंडिया का बेस्ट पर्सनल लोन ऐप है जो की आरबीआई के तहत पंजीकृत है और Rocket Loan Pvt. Ltd द्वारा संचालित है । हम मोबाइल फोन की खरीदी , चिकित्सा जरूरतों, बिल भुगतान आदि से लेकर विभिन्न आवश्यकताओं के लिए Rocket से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं यह ऐप अपने यूजर्स की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखता है ।

इस App से लोन लेने के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस है। Rocket Loan RBI के प्रावधानों के अंतर्गत पंजीकृत है। Play Store के अनुसार Rocket Loan App को 50 K+ से ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया है और की रेटिंग 4.2 है।

इसे भी पढ़े – My Kredit App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Rocket Loan App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामRocket Loan – Secure Fund
किसके द्वारा लांच किया गया Rocket Loan Pvt. Ltd
कब लांच किया गया 19 Dec 2022
एप्लीकेशन का Size8.54 MB लगभग
कुल डाउनलोड 50 K+
Play Store पर रेटिंग 4.2/5 Star
DocumentsAadhar Card, PAN card.
Rocket Loan App

Rocket Loan App से लोन कैसे लें ?

लोन लेने के लिए निम्न Step को Follow करें –

1 – सबसे पहले आप अपने Play Store से Rocket Loan App को डाउनलोड करना है।
2 – इसके बाद आपको Rocket Loan App को ओपन करना है, और App आपसे कुछ Permission मांगता है उनको Allow करे।
3 – इसके बाद आप Rocket Loan App के Homepage पर आ जायेंगे।
4 – अब आपको ऊपर की तरफ Setting का आइकॉन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
5 – अब आपको Login वाले option पर क्लिक करना है।
6 – आगे आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Next वाले option पर क्लिक करना है।
7 – आगे आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा, OTP को fill करके Next वाले Option पर क्लिक करना है।
8 – आगे आपको लोन के लिए Apply Now पर क्लिक करना है।
9 – आगे आपको KYC Document वाले option में क्लिक करना है।
10 – इसके बाद आपको अपनी Personal Information भरनी है।
11 – इसके बाद आपको अपनी Contact Information भरनी है।
12 – इसके बाद आपको अपनी Work Information भरनी है।
13 – इसके बाद आपको अपने बैंक की Information भरनी है आप सही तरीके से अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड Fill करना है।
14 – यह सारी Information को Fill करने के बाद अगर आप लोन के लिए Eligible होंगे तो लोन की राशि आपको बता दिया जाएगा।
15 – आगे आपको Borrow Now पर क्लिक करना और कुछ ही देर में लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी।

Rocket Loan App से लोन कैसे मिलेगा ?

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बतायेगे कि Rocket से लोन कैसे लेना है, दोस्तों सबसे पहले आपको इस अप्प को डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद आपको अप्प ओपन करना है और जो आपसे Permission मागता है इसे अल्लो करे। आगे आपको अपने दस्तावेज अपलोड करना है और आगे अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है। इसके बाद में आपको लोन अप्लाई now पर क्लिक करना है और अपनी जरूरत के अनुसार लोन राशी चुने और नेक्स्ट के ओपसन पर क्लिक करना है। लोन राशी चुनने के बाद 2 या 3 दिन तक इंतजार करना है और आपके पास इक कॉल आएगी और अपने लोन को वेरीफाई करवाए। इस प्रकार आपको लोन मिल जाता है।

Rocket Loan App की पात्रता क्या हैं ?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

1. नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
2. आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
3. व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
4. आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 22000 होना चाहिए
5. KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
6. लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

Rocket Loan App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document)

अगर आप लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

1. आईडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
3. आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
4. आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।

इसे भी पढ़े –

FlexPay App से लोन कैसे लें ?

I Need 5000 Rupees Loan Urgently

Janta Rupee App से पर्सनल लोन कैसे लें ?

Sunshine Kredit App से लोन कैसे ले ?

मोबाइल से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

Rocket Loan App लोन की विशेषताएं

1. यह अप्प आपको बहुत कम ब्याज दर पर लोन देता है।
2. इस अप्प से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नही उठानी पड़ती।
3. लोन चुकाने के लिए आपको अधिकतम 6 वर्ष तक का समय मिल जाता है।
4. लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
5. लोन लेने पर 24 घंटे के अंदर लोन का पैसा बैंक अकाउंट मे जमा कर दिए जाएंगे।
6. लोन एप्लीकेशन Submit करने के बाद Review में अधिक समय नहीं लगता है।
7. लोन लेने के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
8. लोन एप्लीकेशन रद्द हो जाने पर आपसे किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है।

कौन – कौन Rocket Loan App से लोन ले सकता है ?

दोस्तों Rocket Loan App से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –

1. जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
2. अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।
3. अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।

Rocket Loan एप्लीकेशन में कितना लोन मिलता है ?

Rocket Loan App
Rocket Loan App

दोस्तों जब आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि वह लोन एप्लीकेशन हमें कितने रुपयों का लोन दे रही है क्योंकि हमें जितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है क्या वह एप्लीकेशन हमें उतने लोन अमाउंट की लोन दे रही है अथवा नहीं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Rocket Loan App आपको 2,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता है जो कि एक बेहतर अमाउंट है।

Rocket Loan App Contact Details & customer care number

यदि आपको Rocket Loan App से किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप कोई सुझाव इस अप्प को देना चाहते हैं तो आप निम्न प्रकार से आप टीम से संपर्क कर सकते है –

1. Email – [email protected]
2. Address – Reliance Humsafar Building, Banjara Hiills, Road No. 11

Rocket Loan App लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)

1. Convenience Fee starts at just Rs. 100
2. लोन का पैसा पहले चुकाना चाहते हैं तो भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
3. Rate of interest @ 16% to 22%
4. चेक बाउन्स चार्ज 500 रुपये / चेक बाउन्स
5. Processing Fee – No

Rocket Loan App Details In Hindi

1. Loan Amount – 2000 रूपये 2 लाख रुपए तक।
2. Minimum Annual Percentage Rate (APR) – 16 %
3. Maximum APR – 22 % (reducing balance)
4. Minimum repayment period – 3 माह
5. Maximum repayment period – 6 माह
6. Prepayment Fees – कोई फीस नहीं।

Rocket Loan App से लोन रीपेमेंट कैसे करें?

अगर आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 3 महीने से लेकर 6 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है।

इसे भी पढ़े –

Petty Cash App से लोन कैसे मिलेगा ?

Quick Loan App से लोन कैसे ले ?

KreditParty App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

FAQ’s

Q 1. क्या Rocket Loan App Safe है ?

ANS. जी, हां

Q 2. Rocket Loan से कैसे संपर्क करें?

ANS. Email – [email protected]

Q 3. Rocket Loan से कितना लोन मिलेगा?

ANS. 2 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।

Q 4. Rocket Loan से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?

ANS. पर्सनल लोन की अवधि 6 महीने तक है।

Q5. Rocket Loan से पर्सनल लोन कितने समय में मिलेगा?

ANS. लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

Q 6. इस अप्प में लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

ANS. अधिकतम ब्याज दर 22% प्रतिवर्ष तक लोन की राशि पर लगता है, ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

इसे भी पढ़े –

Smart Lend App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Fi Money से लोन कैसे ले ?

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि Rocket Loan App क्या है, इस अप्प से लोन कैसे ले ? और इस अप्प से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।

Rocket Loan App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *