Kosh Loan App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Kosh App से लोन कैसे ले ?Kosh App से लोन कैसे ले ?

Kosh Loan App Full Details In Hindi : हेलो दोस्तो स्वागत है Loanwaystore.com के इस नये लेख में जिसमे आज हम बात करेंगे एक बेहतरीन लोन एप्लीकेशन के बारे में। इस एप्लीकेशन का नाम है – Kosh – Loan App. दोस्तों इस एप्लीकेशन की मदत से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते हो, और वो भी बिना किसी परेशानी के।

दोस्तों आज के इस दौर में पैसे की जरूरत किसे नहीं पड़ती है, पैसे के बिना कोई भी काम शरू या ख़त्म नहीं कर सकते है। पैसे की कमी के कारण आज जब किसी दोस्त , रिस्तेदार आदि से पैसे मांगने की कोशिश करते है तो वह बिलकुल साफ़ मना कर देते है। तो उस टाइम पर आप निराशा महसूस करते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए एक बेस्ट लोन एप्लीकेशन लेकर आये है जिससे आप आसानी से अपनी प्रॉब्लम से निपटारा कर सकते है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Kosh Loan App क्या है, Kosh App से लोन कैसे ले ?, लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, Kosh App पर लोन लेने के लिए eligibility criteria क्या हैं, Kosh App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, Kosh App पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है, Processing fees कितनी लगती है और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो Kosh App से कैसे contact करें।

Kosh Loan App क्या है ?

Kosh Loan App क्या है

दोस्तों Kosh Loan App एक Instant personal लोन प्रदान करने वाली App है जहाँ आप लोन की राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Kosh App को 22 Aug 2019 में लांच किया गया था। यह लोन ऐप Adhikosh Financial Advisory द्वारा संचालित है और जरूरतमंद लोगों को लोन सर्विस उपलब्ध करवा रही है। और इस कंपनी की भारत में बहुत सी कंपनी के साथ पार्टनरशिप है। दोस्तों अब बात करते है की इस अप्प से कितना लोन मिलता है, दोस्तों आपको 20000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक लोन मिलता है। दोस्तों यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसकी अपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट भी है जिसके माध्यम से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – I Need 5000 Rupees Loan Urgently || 5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले ?

Kosh App से लोन कैसे ले ? ( Instant Personal Loan )

  • Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको इस अप्प को Goggle या Play Store अप्प से डाउनलोड करे।
  • Step 2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से Sign up करना है और नेस्ट के ऑप्शन पर टेप करना है।
  • Step 3. समूह लोन के लिए अपने समूह के सदस्यों को जोड़ें।
  • Step 4. इसके बाद अपनी लोन योग्यता जांचने के लिए बेसिक डिटेल्स फील करे।
  • Step 5. अपनी पसंद का लोन राशि और ईएमआई राशि चुनें। और नेस्ट पर क्लिक करे।
  • Step 6. इसके बाद एक सेल्फी की जरूरत पड़ेगी और आधार कार्ड के साथ अपनी केवाईसी पूरा करें।
  • Step 7. आगे आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है। ( जिस बैंक में आपको पैसे चाहिए वही बैंक अकाउंट नंबर डाले। )
  • Step 8. इस प्रकार से लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आसानी से transfer हो जाएगी।

Kosh Loan App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?

  • सबसे पहले Kosh App डाउनलोड करें, प्ले स्टोर से।
  • अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके साइन अप करें।
  • कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ सवालों के जवाब भरें।
  • 10 मिनट के अंदर लोन राशि आपके खाते में आ जाएगी।

इसे भी पढ़े – Small App से लोन कैसे ले ? इस अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Kosh Loan App से लोन लेने के क्या फायदे है ?

आइए जानते है Kosh Loan App के कुछ कमाल के फायदे –

  • आपको इस अप्प से 2 लाख तक का लोन मिल जाता है।
  • इस अप्प का फ़ायदा यह भी है की इसमें लोन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में आती है।
  • आप लोन का आवेदन ऑनलाइन कर सकते है।
  • यह एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
  • लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेजकी जरूरत होती है।
  • आप लोन और ईएमआई राशि अपने हिसाब से तय कर सकते है।
  • इस अप्प से आप घर बैठे लोन ले सकते है।
  • न्यूनतम ब्याज दर और 100% ऑनलाइन प्रोसेस होता है।
  • लोन का पुनर्भुगतान आप 3 माह से लेकर 10 माह तक कर सकते हो।
  • बैंक जाने की जरूरत नहीं केवल अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • किसी भी प्रकार की कॉलेटरल की जरूरत नहीं है।

Kosh Loan App से कितना लोन मिलेगा ?

Kosh Loan App से कितना लोन milega

दोस्तों अगर आप किसी भी अप्प से लोन लेते हो तो सबसे पहले यह जरूर ध्यान दे कि वह अप्प आपको कितना लोन देती है। अगर बात करे Kosh App की तो यह अप्प आपको 20000 रूपये से लेकर 2 Lakh रूपये तक का लोन देती है।

इसे भी पढ़े – PayRupik App से लोन कैसे ले ?

Kosh Loan App लोन पर कितना ब्याज लगेगा ?

दोस्तों अब बात करे Kosh App की ब्याज दर की तो यह अप्प आपको कुल लोन की राशि पर 24 से 33 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज देना पड़ता है।

इसे भी पढ़े – Smart Rupee App से लोन कैसे ले ?

Kosh Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा ?

दोस्तों Kosh App पर आपको लोन की राशि को Repayment करने के लिए 3 माह से लेकर 10 माह तक का समय मिल जाता है जो कि Kosh App के द्वारा प्रदान की जाने वाली लोन राशि के लिए पर्याप्त Tenure है।

Kosh Loan App Details In Hindi

  • Loan Amount – 20,000 रूपये 2,00,000 लाख रुपए तक।
  • Minimum Annual Percentage Rate (APR) – 24%
  • Maximum APR – 33% (reducing balance)
  • Minimum repayment period – 3 माह
  • Maximum repayment period – 10 माह
  • Processing Fees – 2% (अधिकतम 2000 रूपये GST सहित)
  • Prepayment Fees – कोई फीस नहीं।

Kosh Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

1. सबसे पहले आपको पहचान पत्र की जरूरत होती है।

2. इसके बाद आपको निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होती है।

3. Salary Slip की जरूरत पड़ती है।

4. लास्ट में आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो चाहिए।

इसे भी पढ़े – Buddy App से पर्सनल लोन कैसे ले ? कौनसे डोक्युमेंट जरूरी है ?

Kosh Loan App से सम्पर्क कैसे करे ?

E-mail ID: [email protected]

Call at: 8826790791

Office Address:

Adhikosh Financial Advisory Pvt. Ltd.

456, Sector 45, Gurgaon,

Haryana 122003

इसे भी पढ़े – FairMoney App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

क्या Kosh Loan App सेफ है ?

दोस्तों इस एप्लीकेशन से लोन लेना सेफ है। यह एप्लीकेशन आपको इस बात का विस्वास दिलाती है, कि इस अप्प में आपके द्वारा दी गयी जानकारी को किसी और के साथ शेयर नहीं करेगी। दोस्तों यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।

Kosh App आपको अधिकतम कितना लोन देती है ?

दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको अधिकतम 2 लाख रूपये तक का लोन देती है।

Kosh App का अधिकतम ब्याज दर क्या है ?

दोस्तों इस एप्लीकेशन का अधिकतम ब्याज दर 33 % है।

इसे भी पढ़े – तीन लोन एप्लीकेशन जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से लोन ले सकते है ?

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने जाना के Kosh Loan App क्या है?, Kosh App से लोन कैसे मिलेगा ?, Kosh Loan App से लोन कैसे ले ? ( Step By Step ), लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?, Kosh Loan App की पात्रता क्या हैं?

Kosh Loan App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *