FairMoney App Se Loan Kaise Le : हेलो दोस्तो स्वागत है Loanwaystore.com के इस नये लेख में जिसमे आज हम बात करेंगे एक बेहतरीन लोन एप्लीकेशन के बारे में। इस एप्लीकेशन का नाम है – FairMoney – Instant Loan App. दोस्तों इस एप्लीकेशन की मदत से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते हो, और वो भी बिना किसी परेशानी के।
दोस्तों आज के इस दौर में पैसे की जरूरत किसे नहीं पड़ती है, पैसे के बिना कोई भी काम शरू या ख़त्म नहीं कर सकते है। पैसे की कमी के कारण आज जब किसी दोस्त , रिस्तेदार आदि से पैसे मांगने की कोशिश करते है तो वह बिलकुल साफ़ मना कर देते है। तो उस टाइम पर आप निराशा महसूस करते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए एक बेस्ट लोन एप्लीकेशन लेकर आये है जिससे आप आसानी से अपनी प्रॉब्लम से निपटारा कर सकते है।
इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि FairMoney App क्या है, FairMoney App से लोन कैसे ले ?, लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, FairMoney App पर लोन लेने के लिए eligibility criteria क्या हैं, FairMoney App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, FairMoney App पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है, Processing fees कितनी लगती है और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो FairMoney App से कैसे contact करें।
इसे भी पढ़े – Simply Cash App Se Loan Kaise le || सिंपली अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?
FairMoney App क्या है ?
दोस्तों FairMoney App एक Instant personal लोन प्रदान करने वाली App है जहाँ आप लोन की राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन Apollo Finvest Ltd. के नाम से रजिस्टर्ड है। FairMoney App को 11 Jan 2018 में लांच किया गया था। इसके Founder का नाम Laurin Hainy है और इस कंपनी की भारत में बहुत सी कंपनी के साथ पार्टनरशिप है। दोस्तों अब बात करते है की इस अप्प से कितना लोन मिलता है, दोस्तों आपको 1000 रूपये से लेकर 60000 रूपये तक लोन मिलता है। दोस्तों यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसकी अपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट भी है जिसके माध्यम से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – I Need 5000 Rupees Loan Urgently || 5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले ?
FairMoney App से लोन कैसे ले ? ( Instant Personal Loan )
1. दोस्तों सबसे पहले आपको इस अप्प को Goggle या Play Store अप्प से डाउनलोड करे।
2. आगे आपके सामने Sign up और Login का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आपको न्यू अकाउंट बनाना है तो Sign up पर क्लिक करे।
Step 3. क्लिक करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से Sign up करना है और नेस्ट के ऑप्शन पर टेप करना है।
4. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आप OTP को फिल करके Submit वाले option पर क्लिक कर लीजिये।
5. आगे आपको FairMoney की Terms and Condition को Accept करके I Agree वाले option पर क्लिक कर लीजिये।
6. FairMoney आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow कर लीजिये।
7. आगे आपको लोन Apply वाले बटन पर क्लिक करना है।
8. अब आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी है।
9. इसके बाद आपको अपनी आय के अनुसार लोन राशि चुने और इसके बाद आपको continue to Apply पर क्लिक करना है।
10. इसके बाद आपको PAN कार्ड, आपकी एक सेल्फी और Address proof की फोटो अपलोड करनी होगी।
11. अब आपको एक Verification Call आएगी और वे आपसे कुछ Basic Information पूछते हैं।
12. इस प्रकार से लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आसानी से transfer हो जाएगी।
FairMoney Loan App से लोन कैसे मिलेगा ?
1. सबसे पहले फेयरमनी ऐप डाउनलोड करें, प्ले स्टोर से।
2. अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके साइन अप करें।
3. कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ सवालों के जवाब भरें।
4. 5 मिनट के अंदर लोन राशि आपके खाते में आ जाएगी।
इसे भी पढ़े – Small App से लोन कैसे ले ? इस अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?
FairMoney App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
1. सबसे पहले आपको पहचान पत्र की जरूरत होती है।
2. इसके बाद आपको निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होती है।
3. फिर आपकी आय प्रमाण की जरूरत होती है।
4. लास्ट में आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो चाहिए।
इसे भी पढ़े – Buddy App से पर्सनल लोन कैसे ले ? कौनसे डोक्युमेंट जरूरी है ?
FairMoney App से लोन लेने के क्या फायदे है ?
1. आपको इस अप्प से ₹60,000 तक का तुरंत लोन मिल जाता है।
2. लोन का पुनर्भुगतान आप 61 दिनों से लेकर 180 दिनों तक कर सकते हो।
3. इस अप्प की मदत से आप घर बैठेऑनलाइन लोन ले सकते हो।
4. यह भारत के सभी राज्यों में उपलब्ध है।
5. कुछ मिनटों में लोन राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है।
6. यह एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
7. कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं है।
8. मात्र 10 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
इसे भी पढ़े – Banknote Loan App से लोन कैसे ले ?
FairMoney App से कितना लोन मिलेगा ?
दोस्तों अगर आप किसी भी अप्प से लोन लेते हो तो सबसे पहले यह जरूर ध्यान दे कि वह अप्प आपको कितना लोन देती है। अगर बात करे FairMoney App की तो यह अप्प आपको 750 रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक का लोन देती है।
इसे भी पढ़े – PayRupik App से लोन कैसे ले ?
FairMoney App लोन पर कितना ब्याज लगेगा ?
दोस्तों अब बात करे FairMoney App की ब्याज दर की तो यह अप्प आपको कुल लोन की राशि पर 12 से 36 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज देना पड़ता है।
इसे भी पढ़े – Smart Rupee App से लोन कैसे ले ?
FairMoney App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा ?
दोस्तों FairMoney App पर आपको लोन की राशि को Repayment करने के लिए 61 दिनों से लेकर 180 दिनों का समय मिल जाता है जो कि FairMoney App के द्वारा प्रदान की जाने वाली लोन राशि के लिए पर्याप्त Tenure है।
FairMoney से लोन लेने में लगने वाले फीस और चार्ज
1. कुल लोन राशि का 3 से लेकर 12 प्रतिशत तक Processing Fees GST के साथ।
2. कुल लोन राशि का 0.2 प्रतिशत प्रतिदिन के आधार पर Late Payment Charge.
FairMoney App से सम्पर्क कैसे करे ?
Email – [email protected]
Address – Gopala Krishna Complex 45/3, Residency Road, Mahatma Gandhi Rd, Bengaluru, Karnataka 560025
इसे भी पढ़े – तीन लोन एप्लीकेशन जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से लोन ले सकते है ?
क्या FairMoney App से लोन लेना सेफ है ?
दोस्तों इस अप्प से लोन लेना सेफ है। क्योकि यह अप्प RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।
शरुआत में FairMoney App कितना लोन देती है ?
दोस्तों शरुआत में यह अप्प आपको बहुत कम लोन देती है अब बात करे कितना देती है 10000 रूपये से लेकर 30000 रूपये तक।
FairMoney Loan App का ऑफिस कहाँ स्थित है?
दोस्तों FairMoney App का ऑफिस बंगलुरु कर्नाटक में स्थित है।
इसे भी पढ़े – Rufilo Loan App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने जाना के FairMoney App क्या है?, FairMoney App से लोन कैसे मिलेगा ?, FairMoney App से लोन कैसे ले ? ( Step By Step ), लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?, FairMoney Loan App की पात्रता क्या हैं?
FairMoney Loan App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।