Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le : दोस्तों हाल ही में Airtel Company ने अपने ग्राहकों को लोन देना प्रारंभ किया है, लेकिन ज्यादातर लोन इस सुविधा के बारे में नहीं जानते है। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Airtel Payment Bank के बारे में बतायेगे कि आपको Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Milega और इसके साथ आपको अन्य जानकारी भी प्रदान करेंगे जैसे – Airtel Payment Bank से कितना लोन मिलेगा , कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए , लोन के लिए क्या योग्यताये होनी चाहिए , लोन आपको कितने समय के लिए मिलेगा और उस लोन पर कितना ब्याज लगेगा आदि।
एयरटेल से लोन लेने के लिए आपको Airtel Thanks App का इस्तेमाल करना होता है और इस App की मदद से आप आसानी से पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस और गोल्ड लोन ले सकते हैं। और इसके साथ में ही आज हम आपको Airtel Payment Bank से लोन लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के –
Airtel क्या है ? ( इन हिंदी )
एयरटेल भारत की दूरसंचार कंपनी है। यह फिक्स्ड लाइन सेवा तथा ब्रॉडबैंड सेवाएँ भी प्रदान करती हैं। यह भारत सहित अफ्रीका के 18 देशों में अपनी सेवा प्रदान करती है। यह अपनी दूरसंचार सेवाएँ एयरटेल के नाम से प्रदान करती है और इसका नेतृत्व सुनील मित्तल करते हैं। कंपनी विभिन्न ऑप्टिकल फाइबर से डाटा का स्थानांतरण करती है।
वैसे तो ज्यादातर लोग जानते हैं कि airtel एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी है जो भारत में दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क कंपनी है। आज एयरटेल कंपनी दुनिया भर में फैली हुई है और यह कंपनी हमे पर्सनल लोन भी प्रदान करवाती है।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि Airtel Payment Bank आपको सीधा लोन नहीं देती है बल्कि Airtel Company के कुछ पार्टनरशिप कंपनी होती है जो आपको लोन देने में मदत करती है।
Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
दोस्तों अगर आप भी एयरटेल बैंक से लोन लेना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपका Airtel Payment bank का फुल केवाईसी अकाउंट होना चाहिए, और आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए। तभी आपको लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। दोस्तों अब बात करते है कि लोन कैसे मिलेगा – सबसे पहले आपको Airtel Thanks App को Google या Google Play Store से डाउनलोड करना है।
डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन फील करनी है। इसके बाद आपको GET LOAN के ऑप्शन पर क्लिक करना है। Get Loan के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Stashfin App, Cashe App, Krazybee App, इत्यादि अन्य पार्टनरशिप लोन एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
Airtel Payment Bank से लोन कैसे ले ( Step By Step )
एयरटेल अप्प से आप घर बैठे बड़ी आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है , लोन लेने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करे –
1. दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Airtel Thanks App को डाउनलोड करना है।
2. डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से Sign up करना है।
3. आगे आपको manage पर जाकर GET WALLET पर क्लिक करना है।
4. आगे आपको पर्सनल इनफार्मेशन फील करनी है जैसे – नाम, लास्ट नाम, DOB ( Date of Birth ), PIN Code और Validation Document आदि।
5. आगे आपको GET LOAN पर क्लिक करे और अब आपको पर्सनल लोन को चुने।
6. अब आपको लोन राशि , समय और अपने एरिया को PIN Code फील करे।
7. आगे आपको एयरटेल पेमेंट बैंक की नियम व शर्तो के बारे में जानकारी दी जाएगी। सभी नियम व शर्तो को पढ़ने और मानने के बाद Terms & Condition वाले बॉक्स में टिक Proceed पर क्लिक करे।
8. आगे आपके सामने एयरटेल कंपनी के पार्टनरशिप कंपनी आ जाएगी। जो आपको लोन राशि प्रदान करेगी।
9. इसके बाद आपको StashFin पर क्लिक करना है।
10. इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज और बेसिक जानकारी ऐप में दर्ज करनी होगी, जिसमे आपको अपना नाम, माता-पिता का नाम, पता, पिन कोड, लिंग, मोबाइल नंबर को भरना होता है।
11. बेसिक जानकारी भरने के बाद आपको कटिउने पर क्लिक करना है।
12. कुछ टाइम बाद लोन अप्प्रूव हो जायेगा और लोन राशि आपके एयरटेल बैंक में आ जाएगी।
Airtel Payment Bank के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
1. पहचान प्रमाण: पेन आईडी वोटर आईडी आधार कार्ड,
2. एड्रेस प्रूफ आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
3. बैंक स्टेटमेंट
4. आईटीआर
5. सैलरी स्लिप (Salary Slip)
6. पासपोर्ट साइज फोटो।
एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने की योग्यता (Airtel Payment Bank Loan Eligibility)
1. लोन लेने के लिए केवल भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते है।
2. 21 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
3. आवेदक का एयरटेल पेमेंट बैंक में अकॉउंट होना चाहिए।
4. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड,
5. अधिक राशि वाला लोन लेने के लिए ITR और GST बिल की जरूरत पड़ती है।
6. आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है।
7. आवेदक के पास आय का जरिया हो।
8. आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है।
9. आपके पास एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन लोन चाहिए।
10. सेल्फ एम्पलॉयड किसी कंपनी में कार्यरत हो।
Airtel Payment Bank में लोन के प्रकार
1. गृह ऋण (Home Loan)
2. व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan)
3. शिक्षा ऋण (Education Loan)
4. बिज़नेस लोन (Business Loan)
5. कार ऋण (Car Loan)
6. टू व्हीलर लोन (Two Wheeler Loan )
7. गोल्ड लोन (Gold Loan)
Airtel Payment Bank में लोन पर कितना ब्याज लगता है
दोस्तों आपको यह बता दे कि एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों को न्यूनतम 11.99 से लेकर अधिकतम 59.99 तक ब्याज दर का भुगतान करना होता है। यह ब्याज दर आवेदन कर्ता के बैंकिंग रिकॉर्ड, जॉब प्रोफाइल और रहने वाले स्थान के आधार पर लगता है।
Airtel Payment Bank में लोन जमा करने की समय सीमा
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि एयरटेल पेमेंट बैंक में लोन चुकाने की समय अवधि 3 साल तक की होती है यानी 36 महीने के अंदर ही आपको लोन को ब्याज दर के साथ चुकाना होता है। यदि आप समय सीमा के अंदर लोन नहीं चुका आते हैं तो आपको Fine भी देना पड़ सकता है।
Airtel Payment Bank से कितना लोन ले सकते है ?
एयरटेल पेमेंट बैंक से आप न्यूनतम ₹3,000 से लेकर अधिकतम ₹5,00,000 तक का लोन ले सकते हैं। इसके बाद आपको लोन की समय अवधि का चुनाव करना होता है। एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन राशि 3 महीने से लेकर 36 महीने तक के समय के लिए दी जाती है।
इसे भी पढ़े –
5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले ?
Airtel Payment Bank से संब्धित प्रश्न
Q 1. क्या एयरटेल पेमेंट्स बैंक ब्याज देता है?
ANS. आपको यहां 6.5% तक की ब्याज दर मिलेगी , जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 0.5% अधिक ब्याज भी मिलता है.
Q 2. क्या मैं एयरटेल थैंक्स ऐप से लोन ले सकता हूं?
ANS. जी, हां।
Q 1. क्या Airtel Payment Bank Safe है ?
ANS. जी, हां
Q 2. Airtel Payment Bank से कैसे संपर्क करें?
ANS. 8800688006
Q 3. Airtel Payment Bank से कितना पर्सनल लोन मिलेगा?
ANS. 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।