5 Minute Me Loan Kaise Le ( 5 मिनट में लोन लेने के 7 तरीके )

5 Minute Me Loan Kaise Le : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आपको 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा। दोस्तों अगर भी 5 मिनट में लोन लेने चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और इस आर्टिकल को फॉलो करे। दोतो आज के इस महंगाई भरे दौर में हर किसी को लोन की जरूरत होती है। कई बार तो इतनी सख्त जरूरत पड़ जाती है कि हमें तुरंत लोन लेने पर मजबूर होना पड़ता है ऐसी स्थिति में अगर हम बैंक में जाकर लोन आवेदन करते हैं तो वहां पर प्रोसेस और प्रक्रिया बहुत लंबी होती है लेकिन अब आप सिर्फ 5 मिनट में नीचे दिए गए तरीकों का उपयोग करके इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि 5 मिनट में लोन कैसे ले, 5 मिनट में लोन लेने के 7 तरिके कौन-से है, 5 मिनट में लोन लेने के फायदे, 5 मिनट में लोन लेने की योग्यता, 5 मिनट में लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कौन से है आदि सभी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको मिलेगी।

5 Minute Me Loan लेने के 7 तरीके

दोस्तों अगर आप 5 मिनट में लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर से लोन एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं वहां पर रजिस्ट्रेशन करके आप तेज प्रक्रिया के साथ इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप लोन लेने के लिए Bank और NBFC company का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन आज हम बात करेंगे कि लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आपको 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा।

Sr. No. App Name
1. Pay Sense
2. Money view
3. क्रेडिटबी
4. CASHe
5. स्मार्टकॉइन
6. Fibe
7. BharatPe

5 मिनट में PaySense से लोन कैसे ले ?

दोस्तों अगर आपको PaySense App से लोन है और आपको लोन लेने में कोई Problem आ रही है तो निचे दिए गए Step को follow करें –

1 – सबसे पहले आपको Google Play Store से PaySense App को डाउनलोड करना है।

5 Minute Me Loan Kaise Le ( 5 मिनट में लोन लेने के 7 तरीके )

2 – इसके बाद अपनी Language Select कर करना है और Get Started वाले option पर क्लिक करना है।

5 Minute Me Loan Kaise Le ( 5 मिनट में लोन लेने के 7 तरीके )

3 – आगे PaySense App आपके कुछ Permission मांगता है आप उसे Allow करना है।

4 – आगे आपको Create Your Account वाले option पर क्लिक करना है।

5 – इसके बाद आपको अपनी Basic Information Fill करनी होती है जैसे –

  • आपका नाम
  • लास्ट नाम
  • आपकी जन्म तिथि
  • Gender
  • मोबाइल नंबर
  • Email ID
  • Employment Type
  • PAN Number
  • आपका पता ( Address )
  • यह सारी Detail भरकर आपको Save and Continue वाले option पर क्लिक करना है।

6 – इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप OTP को Fill करना है।

5 Minute Me Loan Kaise Le ( 5 मिनट में लोन लेने के 7 तरीके )

7 – आगे आपको Important Document जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट Detail भरकर KYC को Complete करना है।

8 – KYC को Complete कर लेने के बाद लोन की राशि आपके बैंक Account में Transfer कर दी जाती है।

5 मिनट में Moneyview से लोन कैसे ले ?

  • Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको इस अप्प को Goggle या Play Store अप्प से डाउनलोड करे।
  • Step 2. अप्प को ओपन करने के बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा और आगे Okey पर क्लिक करे।
  • Step 3. आगे आपसे कुछ Permission मांगता है, इसे अल्लोव करे। और Start के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Step 4. आगे आपको अपने मोबाइल नंबर से Sign up करे और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Step 5. आगे आपको लोन Apply वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • Step 6. अब आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी है।
  • Step 7. इसके बाद आपको अपनी आय के अनुसार लोन राशि चुने और इसके बाद आपको continue to Apply पर क्लिक करना है।
  • Step 8. इसके बाद आपको PAN कार्ड, आपकी एक सेल्फी और Address proof की फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
  • Step 9. अब आपको एक Verification Call आएगी और वे आपसे कुछ Basic Information पूछते हैं।
  • Step 10. इस प्रकार से लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आसानी से transfer हो जाएगी।

5 मिनट में क्रेडिटबी से लोन कैसे ले ?

  • Step 1. सबसे पहले Play Store से KreditBee App को डाउनलोड करे और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे।
  • Step 2. इसके बाद Language को Select करके Continue वाले option पर क्लिक करें, और फिर Get Started वाले option पर क्लिक करें।
KreditBee App से पर्सनल लोन कैसे ले ? ( Step By Step )
  • Step 3. इसके बाद मोबाइल नंबर से Sign Up करे और Continue वाले option पर क्लिक करें।
5 Minute Me Loan Kaise Le ( 5 मिनट में लोन लेने के 7 तरीके )
  • Step 4. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आप OTP को फिल करके Submit वाले option पर क्लिक करे।
  • Step 5. आगे आपको KreditBee की Terms and Condition को Accept करके I Agree वाले option पर क्लिक करे।
KreditBee App से पर्सनल लोन कैसे ले ? ( Step By Step )
  • Step 6. KreditBee आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow करे।
  • Step 7. इसके बाद आपको अपना Email दर्ज करें और Continue वाले option पर क्लिक करें।
  • Step 8. अब आपको KreditBee के Homepage पर आ जाना है।
  • Step 9. अब आप Check Eligibility वाले option पर क्लिक करके पहले यह Check करे कि आप KreditBee से लोन लेने के लिए eligible हैं या नहीं.
  • Step 10. अगर आप KreditBee App पर लोन लेने के लिए Eligible होते हैं आप जो भी सारी Detail KreditBee आपसे मांगता है उसे Fill कर दीजिये और अपने दस्तावेजों को भी Attach कर लीजिये, अब कुछ ही देर में लोन आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जाएगा।

CASHe से लोन कैसे ले ?

  • Step 1 – सबसे पहले आप अपने Play Store से CASHe App को डाउनलोड करना है।
  • Step 2 – इसके बाद आपको CASHe App को ओपन करना है, और App आपसे कुछ Permission मांगता है उनको Allow करे।
  • Step 3 – अब आपको अपना cashe ऐप पर गूगल अकाउंट से Log in कर लेना है।
  • Step 4 – इसके बाद आपको इस अप्प कि टर्म एंड कंडीशन को Accept करना है।
  • Step 5 – इसके बाद आपको Get Loan का ओपसन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • Step 6 – इसके बाद आपको अपनी Personal Information भरनी है।
  • Step 7 – इसके बाद आपको अपनी Contact Information भरनी है।
  • Step 8 – इसके बाद आपको अपनी Work Information भरनी है।
  • Step 9 – इसके बाद आपको अपने बैंक की Information भरनी है आप सही तरीके से अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड Fill करना है।
  • Step 10 – यह सारी Information को Fill करने के बाद अगर आप लोन के लिए Eligible होंगे तो लोन की राशि आपको बता दिया जाएगा।
  • Step 11 – आगे आपको Borrow Now पर क्लिक करना और कुछ ही देर में लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी।

5 मिनट में SmartCoin से लोन कैसे ले ?

1 – सबसे पहले आपको Google Play Store से SmartCoin – Personal Loan App को डाउनलोड करना है।

SmartCoin App से लोन कैसे ले ? ( Step By Step )
SmartCoin App

2 – इसके बाद अपनी Language Select कर करना है और Get Started वाले option पर क्लिक करना है।

3 – आगे SmartCoin App आपके कुछ Permission मांगता है आप उसे Allow करना है।

4 – आगे आपको Create Your Account वाले option पर क्लिक करना है।

5 – इसके बाद आपको अपनी Basic Information Fill करनी होती है जैसे –

  • आपका नाम
  • लास्ट नाम
  • आपकी जन्म तिथि
  • Gender
  • मोबाइल नंबर
  • Email ID
  • Employment Type
  • PAN Number
  • आपका पता ( Address )
  • यह सारी Detail भरकर आपको Save and Continue वाले option पर क्लिक करना है।

6 – इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप OTP को Fill करना है।

7 – आगे आपको Important Document जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट Detail भरकर KYC को Complete करना है।

8 – KYC को Complete कर लेने के बाद लोन की राशि आपके बैंक Account में Transfer कर दी जाती है।

5 मिनट में Fibe App से लोन कैसे ले ?

  • Step 1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में Fibe Loan Application को इंस्टॉल करें।
  • Step 2. इसके बाद आपको इस ऐप को ओपन करें और आगे आपसे कुछ परमिशन मांगता है, सभी को Allow करना है।
  • Step 3. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर Next पर क्लिक करना है।
  • Step 4. अब आगे आपको होमपेज पर जाना है और CASH Loan पर क्लिक करना है।
  • Step 5. क्लिक करने के बाद यहाँ पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स, एड्रेस आदि जानकारी भरनी है, और फिर Proceed पर क्लिक करना है।
  • Step 6. इसके बाद अपना Bank Statement को अपलोड करना है।
  • Step 7. अब अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने के लिए बैंक खाता भरे और फिर अपनी कस्टमर आईडी और यूजर आईडी डालकर ओटीपी से वेरीफाई करवाना है।
  • Step 8. लोन राशि अपने बैंक खाते में लेने के लिए अपनी ऑनलाइन ईकेवाईसी कंप्लीट करना है।
  • Step 9. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर और ओटीपी डालकर वेरीफाई करवाना है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • Step 10. इसके बाद अपने बैंक खाते को auto nache से कनेक्ट करना है, जहां पर अपना डेबिट कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग को लिंक करना है।
  • Step 11. इसके बाद आपका लोन रिव्यू में चला जाता है करीब 15 मिनट तक इंतजार करना है।
  • Step 12. कुछ टाइम बाद लोन राशि आपके अपने बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

5 मिनट में BharatPe से लोन कैसे ले ?

1 – सबसे पहले आपको Google Play Store से BharatPe को डाउनलोड करना है।

2 – इसके बाद अपनी Language Select कर करना है और Get Started वाले option पर क्लिक करना है।

3 – आगे PaySense App आपके कुछ Permission मांगता है आप उसे Allow करना है।

4 – आगे आपको Create Your Account वाले option पर क्लिक करना है।

5 – इसके बाद आपको अपनी Basic Information Fill करनी होती है जैसे –

  • आपका नाम
  • लास्ट नाम
  • आपकी जन्म तिथि
  • Gender
  • मोबाइल नंबर
  • Email ID
  • Employment Type
  • PAN Number
  • आपका पता ( Address )
  • यह सारी Detail भरकर आपको Save and Continue वाले option पर क्लिक करना है।

6 – इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप OTP को Fill करना है।

7 – आगे आपको Important Document जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट Detail भरकर KYC को Complete करना है।

8 – KYC को Complete कर लेने के बाद लोन की राशि आपके बैंक Account में Transfer कर दी जाती है।

इसे भी पढ़े –

5 मिनट में लोन लेने के 5 तरीके || न्यू अप्प से लोन कैसे ले ?

मोबाइल से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

लोन अप्प से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

I Need 5000 Rupees Loan Urgently || 5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले

Personal Loan : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

5 Minute Me Loan लेने के फायदे क्या क्या है?

  • फोन से कुछ मिनटों में आप ये पर्सनल लोन ले सकते है।
  • सबसे बड़ा फायदा अचानक से जरूरत पड़ने पर आप 5 मिनट में लोन ले सकते है सिर्फ KYC करके बिना गारंटी और सिक्यूरिटी के ये लोन मिल जाता है
  • ये पर्सनल लोन 100% डिजिटल ऑनलाइन होता है।
  • भुगतान के साथ आपका CIBIL बढ़ता है जिससे आगे आपको कही भी आसानी से लोन मिल जाता है।
  • बिना किसी फिजिकल वेरिफिकेशन के आप ये पर्सनल लोन ले सकते है।
  • बिना इनकम प्रूफ ज्यादा से ज्यादा आपके बैंक स्टेटमेंट के ऊपर ये लोन मिल जाता है।
  • भुगतान करने के तुरंत बाद आप फिर से 5 Minute me loan के लिए आवेदन दे सकते है।
  • ये लोन पूरी तरह से RBI द्वारा एप्रूव्ड होता है।

5 Minute Me Loan लेने की योग्यता क्या क्या है?

1. आप इस एप्केलीकेशन से तभी पर्सनल लोन ले सकते है जब आप किसी कंपनी में काम करते हो या आपके पास कोई सरकारी नोकरी हो।

2. अगर आप दिल्ली या मुंबई में रहते हैं तो आपकी मासिक आय कम से कम 20 हजार रूपये प्रति माह होनी चाहिए।

3. अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

4. केवल सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से वेतन।

5. आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

6. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

7. लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

8. अगर आप दिल्ली और मुंबई को छोड़कर किसी अन्य शहर में रहते हैं तो आपकी मासिक आय 18 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए।

इसे भी पढ़े – KreditParty App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

5 Minute Me Loan के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अगर आप लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

1. आपकी एक फोटो की जरूरत होती है।

2. आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी होता है।

3. आपके पास आईडी प्रूफ होना चाहिए (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड)

4. आपके पास पता प्रमाण होना चाहिए (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड/उपयोगिता बिल)

5. सैलरी क्रेडिट के साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।

6. आधार कार्ड (वैकल्पिक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *