True Balance App

से लोन कैसे ले

Step By Step

1. सबसे पहले आप Google Play Store ओपन करे, और True Balance App को डाउनलोड करे।

2. फिर True Balance को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके ओपन करे।

3. ओपन होने के बाद सबसे पहले आप Privacy Policy और Terms and Condition को Accept करके Agree और Continue पर क्लिक करे।

4. इसके बाद True Balance आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow करे, और अपनी भाषा को चुने और Start के option पर क्लिक करे।

5. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Next वाले बटन पर क्लिक करना है।

6. फिर आपको अपना एक Password Set करना है और फिर Next वाले option पर क्लिक कर लेना है।

7. जब आपका Account True Balance पर बन जाता है तो आपको इसके डैशबोर्ड में 2 प्रकार के लोन देखने को मिल जाते हैं Cash Loan और Level – up Loan.

8. इन दोनों में से किसी भी एक लोन को select करने के बाद आपको KYC Complete करने के लिए कहा जाएगा।

9. KYC Verify करवा लेने के बाद Go to Loan वाले option पर क्लिक करना है और Loan Amount और EMI Tenure को Select कर लेना है और Next वाले बटन पर क्लिक कर लेना है।

10. इसके बाद इसमें आपको अपनी कुछ Basic Detail आपको फिल कर लेनी है।

11. यह सारी Process को करने के बाद आपकी Application Review में चले जाएगी। और जैसे ही आपका Loan Approve होगा आपको Notification मिल जाएगा।