1 – सबसे पहले आप अपने Play Store से Rocket Loan App को डाउनलोड करना है।

2 – इसके बाद आपको Rocket Loan App को ओपन करना है, और App आपसे कुछ Permission मांगता है उनको Allow करे।

3 – इसके बाद आप Rocket Loan App के Homepage पर आ जायेंगे।

4 – अब आपको ऊपर की तरफ Setting का आइकॉन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।

5 – अब आपको Login वाले option पर क्लिक करना है।

6 – आगे आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Next वाले option पर क्लिक करना है।

7 – आगे आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा, OTP को fill करके Next वाले Option पर क्लिक करना है।

8 – आगे आपको लोन के लिए Apply Now पर क्लिक करना है।

9 – आगे आपको KYC Document वाले option में क्लिक करना है।

10 – इसके बाद आपको अपनी Personal Information भरनी है।

11 – इसके बाद आपको अपनी Contact Information भरनी है।

12 – इसके बाद आपको अपनी Work Information भरनी है।

13 – इसके बाद आपको अपने बैंक की Information भरनी है आप सही तरीके से अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड Fill करना है।

14 – यह सारी Information को Fill करने के बाद अगर आप लोन के लिए Eligible होंगे तो लोन की राशि आपको बता दिया जाएगा।

15 – आगे आपको Borrow Now पर क्लिक करना और कुछ ही देर में लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी।

लोन ?

Rocket Loan App आपको 2,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता है जो कि एक बेहतर अमाउंट है।

जरूरी डॉक्यूमेंट ?

1. आईडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी

2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट

Fees and Charges ?

Rate of interest @ 16% to 22%

Processing Fee - No

लोन का पैसा पहले चुकाना चाहते हैं तो भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता।