Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको इस अप्प को Goggle या Play Store अप्प से डाउनलोड करे।

Step 2. अप्प को ओपन करने के बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा और आगे Okey पर क्लिक करे।

Step 3. आगे आपसे कुछ Permission मांगता है, इसे अल्लोव करे। और Start के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 4. आगे आपको अपने मोबाइल नंबर से Sign up करे और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 5. आगे आपको लोन Apply वाले बटन पर क्लिक करना है।

Step 6. अब आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी है।

Step 7. इसके बाद आपको अपनी आय के अनुसार लोन राशि चुने और इसके बाद आपको continue to Apply पर क्लिक करना है।

Step 8. इसके बाद आपको PAN कार्ड, आपकी एक सेल्फी और Address proof की फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है।

Step 9. अब आपको एक Verification Call आएगी और वे आपसे कुछ Basic Information पूछते हैं।

Step 8. इसके बाद आपको PAN कार्ड, आपकी एक सेल्फी और Address proof की फोटो अपलोड करनी होगी।

Step 9. अब आपको एक Verification Call आएगी और वे आपसे कुछ Basic Information पूछते हैं।

Step 10. इस प्रकार से लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आसानी से transfer हो जाएगी।

जरूरी डॉक्यूमेंट ?

1. आईडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी

2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट

एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।

लोन ?

दोस्तों इस अप्प से लोन लेने से पहले यह जरूर ध्यान देना चाहिए कि आपको कितना लोन चाहिए क्या यह आपको उतना लोन देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दू कि Phocket से आप 5000 से लेकर 2 लाख रूपये तक लोन ले सकते हो।

Phocket App क्या है ?

दोस्तों यह एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है जो भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा देती है। इस एप्लीकेशन की शरुआत 17 Jul 2018 में हुई थी और इस एप्लीकेशन को Phocket - Instant Access to Cash के द्वारा Offer किया गया था।