पर्सनल लोन :- हमारे जीवन में कभी कभी ऐसा समय आता हैं ! जब हमे पैसो की बहोत जरूरत होती हैं। ऐसे मे हम किसी अपने या फिर किसी दोस्त से मदत मांगते , कभी वे पैसे देने समर्थ होते है कभी नहीं भी। ऐसे मैं हम किसी बैंक से लोन लेते है जो आपकी मुसीबत को मिनटों मे नहीं बल्कि सेकिण्डो मे ख़तम कर सकती है।
आज मैं आपके लिए एक ऐसा बैंक लेकर आया हु जो आपको पर्सनल लोन देता हैं और वो भी बहुत कम ब्याज पर। बैंक का नाम Axis Bank है। यह बैंक आपको 50,000 रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।हम आपको बताये की Axis Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ? और कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ? जानिए इस पोस्ट मैं :-
पर्सनल लोन क्या होता है ?(What is Personal Loan?)
पर्सनल लोन वो लोन होता है जिसका सही उपयोग करके आप अपने जीवन के बहुत सारे उद्देश्यों को हासिल करने में मदद कर सकता है, जैसे परिवार/दोस्तों के साथ यात्रा का प्लान , घर की मरम्मत , दैनिक जरूरतों को पूरा करने या घरवालों/ अपनी शादी में लगने वाली आर्थिक मदत इत्यादि पर्सनल लोन कहलाता है।
आप न्यूनतम दस्तावेज और Axis Bank से शीघ्र मंजूरी के साथ 50,000 रुपये से 40 लाख रुपये तक Loan प्राप्त कर सकते हैं।
पर्सनल लोन की विशेषताएं क्या है ?
- Axis Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए एक व्यक्ति की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अन्य दस्तावेजों के साथ आईडी, आय और निवास का प्रमाण (प्रूफ) होना चाहिए।
- आप EMI (समान मासिक किस्त) का ऑप्शन भी चुन सकते हैं इससे पैसे चुकाने की अवधि 12 से 60 महीनों के बीच कहीं से भी हो सकती है।
इसे भी पढ़े :- Branch Personal Loan App क्या है ? लोन कैसे ले ?( What is Branch Personal Loan App? How to take loan ? )
पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है ?
अगर आप Axis Bank से लोन लेना चाहिए है तो सबसे पहले ब्याज दर जान ले , निचे 36 महीनों तक के कार्यकाल की ब्याज दरें हैं।
Fixed Rate Loan | 1 Year MCLR | 1 Year Spread Hour MCLR | Effective ROI | Reset |
Personal Loan | 7.35% | 4.65%-13.65% | 12%-21% | No Reset |
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे :-Axis Bank की ब्याज दर
पर्सनल लोन के लिए आवश्यकताए / दस्तावेज़ क्या है ?
एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए निचे दी गयी बातो को दयँ से पढ़े।
- KYC Documents
- लोन लेने के लिए 21 वर्ष से अधिक आयु का होना अनिवार्य है।
- वैतनिक (सैलेरीड) कर्मचारी ( लोन तभी ले सकते है जब आप किसी कंपनी मैं काम करते हो। )
- न्यूनतम मासिक आय – ₹15,000
- Maximum age 60 years at the time of personal loan maturity
कितने समय के लिए लोन मिलता है ?
अगर आप किसी भी बैंक से लोन ले रहे हो तो सबसे पहले ये जानना होगा की आपको कितने समय के लिए लोन चाहिए , अगर बैंक उतने समय के लिए लोन दे , तभी बैंक से लोन ले। एक्सिस बैंक आपको 12 से 60 महीनो तक लोन देता है।
इसे भी पढ़े :- Business Loan क्या है ? ब्याज दरें और लोन के लिए अप्लाई करें ?
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
- Step 1. सबसे पहले गूगल अप्प को ओपन करे और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करे और टाइप करे Axisbank.com
- Step 2. इसके बाद आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन मिले गए। जैसे की निचे दिखाया गया है। पर्सनल लोन पर क्लिक करे।
- Step 3. क्लिक करने के बाद पर्सनल लोन के निचे ‘ अभी अप्लाई करे ‘ का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करे।
- Step 4. फिर इक नया पेज ओपन होगा और उसमे अपना मोबाइल नंबर , अपनी जन्म तिथि , और अपना PIN Card नंबर डाले।
- Step 5. फिर आगे आपके नंबर पर एक OTP आएगा और अपने नंबर को वेरीफाई करवाए। फिर संबित के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Step 6. आगे आपकी पर्सनल डेटाइले भरे।