Car Loan क्या है ? लोन के लिए कैसे अप्लाई करे ?( What is Car Loan? How to apply for loan? )

Car Loan In Hindi – इस बढ़ती महगाई के दौर में जीवन जिना ही मुश्किल होता जा रहा है , ऐसे में आप कार खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकते। आज में आपके लिए इक मौका लेकर आया हूँ , जिससे आप अपनी खुद की कार खरीद सकते है।

Buddy Loan Website आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योकि इस Website में आपको बहुत कम ब्याज दर के साथ बड़ी अमाउंट में कार लोन मिल जाता है। इसके लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है , हमारी इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े और इसे फॉलो करे।

Car Loan क्या है ? ( What is Car Loan? )

car loan

सबसे पहले ये जान ले कि कार लोन होता क्या है जैसे की कार लोन नाम से ही पता चलता की कार के लिए लिया जाने वाला लोन ही कार लोन कहलाता है। कार के लिए आप दो प्रकार से ले सकते है –

  • न्यू कार लोन
  • ओल्ड कार लोन

इसे भी पढ़े :- Buddy App से पर्सनल लोन कैसे ले ? कौनसे डोक्युमेंट जरूरी है ? ( How to take personal loan from Buddy App? )

कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज कोनसे है ?

लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है –

  • पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर्स आईडी।
  • निवास का प्रमाण – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट की कॉपी, बिजली का बिल, राशन कार्ड, वोटर्स आईडी, टेलीफोन बिल, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी।

नोट – इनमे से कोई एक एक दस्तावेज सबमिट करवाना होता है।

इसे भी पढ़े :- Branch Personal Loan App क्या है ? लोन कैसे ले ?( What is Branch Personal Loan App? How to take loan ?

Car Loan के लिए आवेदन कैसे करे ?

Buddy Loan Website से कार के लोन के लिए आवेदन करना बहुत आसान है। निचे दिए स्टेप को फॉलो करे –

Step 1. सबसे पहले Google ओपन करे और सर्च ऑप्शन पर टेप करे और सर्च करे Buddyloan.com.

Step 2. सर्च करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। उस पेज में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिले गए जैसे पर्सनल लोन , बिज़नेस लोन , ट्रैवल लोन और कार लोन आदि।

Step 3. आपको कार लोन के ऊपर क्लिक करना है।

Step 4. ओपन करना के बाद आपको निचे Apply Now का ऑप्शन मिलेगा। Apply Now पर क्लिक करे।

Step 5. इसके बाद आपके सामने Select Desired Loan Amount का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद अपनी Loan Amount सेलेक्ट करे।

Step 6. इसके बाद आप Tenure को Select कर लें। मतलब कि आप कब तक लोन की पूरी पेमेंट चुका सकते है।

Step 7. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP Verify करके Next वाले option पर क्लिक कर लें।

Step 8. आगे आपको Mail ID डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिये।

Step 9. इसके बाद Select Employment Type कर लीजिये। मतलब कि आप Salaried हो या फिर Self employed. फिर आपसे कुछ basic सी details आपसे पूछी जायेगी। जैसे कि – Job किस Sector में करते हैं, कितने समय से Job कर रहे हैं, किस कंपनी में काम करते हो , कंपनी का Address आदि प्रकार की basic Information आपसे पूछी जाएगी , इसे fill करे।

car loan

Step 10. इसके बाद आप अपने Important Documents अपलोड कर दीजिये , और Loan की Request Submit कर दीजिये।

Step 11. अगर आप लोन लेने के लिए Eligible होते हैं तो लोन की राशि कुछ ही देर में आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है।

Car Loan की विशेषताएं और लाभ क्या क्या है ?

  • इस वेबसाइट से कार लोन लेने के लिए आपको कोई पेपरवर्क नहीं करना पड़ेगा।
  • बडी लोन से आप कार लोन आसानी से ले सकते है क्योकि आवेदक को लोन आवेदन के लिए कोई ज़मानत जमा करने की कोई जरूरत नहीं है।
  • यदि आवेदक के पास अधिक क्रेडिट स्कोर है तो कम ब्याज पर लोन मिलने की संभावना अधिक हो जाती है।
  • आप जितने चाहे उतने तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
  • कार लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आप मिनिमम या मैक्सिमम लोन का विकल्प चुन सकते है।
  • बडी लोन आपको सर्वोत्तम ब्याज दरे देगा।
  • अगर आप लोन के लिए Eligible है तो आपको 48 घंटो के अंदर आपको लोन प्राप्त हो जायेगा।
  • कार लोन लेते समय आपको कोई अन्य फीस नहीं देनी होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *