Canara Bank Home Loan in Hindi – दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने सपनो का घर बना सकते है, जी हां दोस्तों आपने सही सुना है। आज हम बात करेंगे कि Canara Bank से Home Loan कैसे ले। दोस्तों आज के इस दौर में जीवन जीना मुश्किल होता जा रहा है क्योकि आज के दौर में महगाई इतनी बढ़ गयी है जिसके वजह से लोग अपना घर बनाने का सपना भी पुरे नहीं कर पाते।
Home Loan लेने से पहले आपको किन किन बातो को ध्यान में रखना होता है , आज में इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी देने वाला हूँ। अगर आप होम लोन लेने चाहते हो तो मेरी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और फॉलो करे –
इसे भी पढ़े – Bank Of Baroda se Home loan kaise le?
Canara Bank के बारे में
Canara Bank की शरुआत जुलाई 1906 में हुई थी। इस बैंक की स्थापना श्री अम्मेम्बल सुब्बा राव पाई ने की थी , सबसे पहले इस बैंक को मैंगलोर में स्थापित किया गया, जो कि उस समय कर्नाटक का एक छोटा बंदरगाह शहर था। बैंक अपने अस्तित्व के सौ वर्षों में अपने विकास पथ के विभिन्न चरणों से गुजरा है। 2013 तक केनरा बैंक की भारत और अन्य देशों में 3600 से अधिक शाखायें थीं, बैंगलोर में अधिकतम शाखाओं के साथ। इसका मुख्य कार्यालय बंगलूरू में स्थित है।
Home Loan के बारे में
लोन का नाम | केनरा बैंक होम लोन |
लोन राशि | आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करता है |
लोन अवधि | 30 वर्ष तक |
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशी का 0.50% (न्यूनतम – 1500 रुपये, अधिकतम-10,000 रूपये) |
ब्याज दर | 8.05% – 12.85% प्रति वर्ष |
लोन देने वाले बैंक | केनरा बैंक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://canarabank.com/ |
इसे भी पढ़े – Home Loan क्या है ? कोनसे बैंक से Home Loan अप्लाई कर सकते है ?
Canara Bank Home Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
- डेंटिटी प्रूफ (कोई भी) – मान्य पासपोर्ट , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस
- एड्रेस प्रूफ (कोई भी एक) – आधार कार्ड , पैन कार्ड , उपयोगिता बिलों की प्रति
- आय प्रमाण (कोई भी एक) – वेतनभोगी व्यक्ति , वेतन/रोजगार प्रमाणपत्र
- अन्य दस्तावेज – आवेदक/गारंटर की 2 पासपोर्ट साइज फोटो photos.
- कानूनी जांच रिपोर्ट, पिछले 13 वर्षों का इन्कम्ब्रेंस सर्टिफिकेट, भुगतान किए गए प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद, खाता और मॉर्गेज के लिए अनुमति, जहां ज़रूरी हो
- पिछले तीन वर्षों की बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट (गैर- नौकरीपेशा के मामले में)
- सैलरी सर्टिफिकेट और फॉर्म 16 (नौकरीपेशा व्यक्तियों के मामले में)
- पिछले तीन असेसमेंट ईयर के इनकम टैक्स रिटर्न (गैर-नौकरीपेशा व्यक्तियों के मामले में)
नोट: ऊपर दिए गए दस्तावेजों के अलावा, बैंक अन्य दस्तावेज भी मांग सकता है।
Canara Bank Home Loan के लिए योग्यता शर्तें
हाउसिंग लोन के लिए
- कम से कम 2 वर्ष से लगातार काम करने वाले नौकरीपेशा व्यक्ति
- गैर- नौकरीपेशा के लिए: कम से कम 3 साल से पेशे में होने चाहिए
- आयु: 60 वर्ष से कम
किसानों के लिए
- सभी किसान जिनके पास 5 एकड़ से अधिक की कृषि भूमि है और उस पर खेती भी करते हैं
- 2 साल तक अच्छे से खेती संभाली हो
एनआरआई (NIR) के लिए
- आयु: 21-60 वर्ष
- 3 साल के लिए एनआरआई का दर्ज़ा
- एक स्थिर आय के स्रोत के साथ विदेश में कम से कम 2 वर्षों का न्यूनतम कार्य अनुभव
अन्य
- अच्छा क्रेडिट स्कोर
- आय स्थिरता
- आय निरंतरता का प्रमाण
Canara Bank Home Loan के प्रकार
1. Canara Bank Housing Loan
- सबसे तेज प्रोसेसिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
- अधिकतम ऋण अवधि 30 वर्ष तक का होगा।
- केनरा बैंक हाउसिंग लोन की ब्याज दरें 7.05% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।
2. Canara Site Loan
- निवासी और NRI दोनों आवेदन कर सकते हैं।
- ग्रॉस वार्षिक सैलरी के 4 वर्ष तक की अधिकतम राशि या साइट की लागत का 75%, जो भी कम हो
- ब्याज 7.95% – 9.00% प्रति वर्ष के बीच होगा।
- आवंटन एजेंसी द्वारा अनुमत 10 वर्ष या अधिकतम कंस्ट्रक्शन समय, जो भी पहले हो।
- ऋण आवेदन के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष है।
3. Canara Bank Home Improvement Loan
- होम इम्प्रूवमेंट के लिए अधिकतम ऋण अवधि 5 वर्ष तक होगा।
- निवासी के साथ-साथ अनिवासी भारतीय भी आवेदन कर सकते हैं।
- कुल मिलाकर, सभी ग्राहक प्रोफाइल के लिए केनरा बैंक हाउसिंग लोन पात्रता मानदंड को पूरा करना आसान है।
4. NIR के लिए होम लोन
लोन राशि: | 1. वार्षिक सकल आय का 4 गुना 2. चुनिंदा मामलों में 5 साल की सकल आय |
उद्देश्य: | NIR द्वारा प्लॉट खरीदने, घर/फ्लैट खरीदने या बनवाने के लिए, मौज़ूदा प्रॉपर्टी की मरम्मत/रेनोवेशन/ अपग्रेड करने के लिए |
अवधि: | 30 वर्ष तक या उधारकर्ता के 60 वर्ष की उम्र का होने तक (कुछ शर्तों के तहत 70 वर्ष) |
5. Housing Loan To Farmers
लोन राशि: | 1. नौकरीपेशा आवेदकों के लिए उनकी सकल वार्षिक आय का 6 गुना (पिछले महीने मिली ग्रॉस सैलरी के मुताबिक) 2. मरम्मत/ रेनोवेशन के लिए – 15 लाख रुपये तक 3. होम लोन की ईएमआई भरने के बाद आपकी आय का 25% (कम से कम 10,000 रुपये प्रति माह) बचना चाहिए |
उद्देश्य: | घर/प्लॉट खरीदने और मकान बनवाने के लिए किसानों, बागवानों और कृषि से संबंधित गतिविधियों में लगे अन्य व्यक्तियों के लिए बैलेंस ट्रांसफर |
अवधि: | उधारकर्ता के 75 वर्ष की उम्र का होने तक या 30 वर्ष तक |
Canara Bank Home Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
कैनरा बैंक से होम लोन लेने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –
Step 1. अगर आप ऑनलाइन होम लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है , तो सबसे पहले आपको कैनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट canarabank.com पर आना होगा।
Step 2. इस वेबसाइट के होम पेज पर Personal Banking का आप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपको Loan Products का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
Step 3. अब आपके सामने सभी होम लोन के प्रकार आ जायेंगे.
Step 4. आप जिस होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उसे पर click करे।
Step 5. आपके सामने उस लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी , इसे पढ़े।
Step 6. होम लोन के आवेदन के लिए Apply now पर क्लिक करें।
Step 7. लोन फॉर्म आपके सामने ओपन हो जायेगा।
Step 8. फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit करें।
Step 9. फॉर्म submit करने के बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रकिया को आगे जारी किया जायेगा।
इसे भी पढ़े – Car Loan क्या है ? लोन के लिए कैसे अप्लाई करे ?
Canara Bank Home Loan Interest Rate
केनरा बैंक आपको बहुत कम ब्याज दर पर आपको लोन उपलब्ध करवाता है। केनरा बैंक का होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.05% प्रतिवर्ष से शुरू होता है।