Buddy Loan App- दोस्तों आज के इस मुश्किल भरे दौर मैं पैसे की जरूरत किसी नहीं होती। कोई भी काम शरू करने से पहले पैसे की जरूरत होती है। जरूरी नहीं होता की हर मनुष्य के पास पैसा हो , जिसके पास पैसा होगा वो अपना काम आसानी से कर लेगा और जिसके पास पैसे नहीं होते तो उसके सारे सपने टूट जाते है।
उसी सपने को पूरा करने के लिए दोस्तों आज में एक ऐसी अप्प लेकर आया हूँ , जिससे आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते है और वो भी कुछ मिनटों में। उस अप्प का नाम Buddy Loan App. आज हम बात करेंगे की इस अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले और कितनी ब्याज दर पर लोन मिलेगा।
पर्सनल लोन क्या है ?( What is Personal Loan? )
वह राशि है जो विभिन्न उद्देश्य के लिए किसी से उधार ली जाये , पर्सनल लोन कहलाता है। इस राशि का उपयोग किसी भी कार्य के लिए कर सकते है जैसे अपने बिज़नेस को बढ़ाना , घर में किसी की शादी के लिए या घर का नवीनीकरण करने के लिए हम पैसा का उपयोग कर सकते है।
पर्सनल लोन हमे बैंक , क्रेडिट यूनियन या ऑनलाइन ऋणदाता ( जैसे दोस्त , रिस्तेदार और पड़ोसी आदि ) से प्राप्त हो जाता है। आमतौर पर आपको राशि ब्याज के रूप में मिलती है।
इसे भी पढ़े :- Education Loan: उच्च शिक्षा के लिए बैंक से लोन कैसे लेते हैं, कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होते हैं, जानिए सबकुछ
Buddy Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले ?
Buddy Loan App से पर्सनल लोन लेना बहुत आसान है। Buddy Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करे –
Step 1. सबसे पहले आप Play Store या Google से Buddy Loan App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में Install कर लीजिये।
Step 2. जब आप Buddy Loan App को Open करने के बाद आपके सामने Select Desired Loan Amount का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद अपनी Loan Amount सेलेक्ट करे।
Step 3. इसके बाद आप Tenure को Select कर लें। मतलब कि आप कब तक लोन की पूरी पेमेंट चुका सकते है।
Step 4. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP Verify करके Next वाले option पर क्लिक कर लें।
Step 5. आगे आपको Mail ID डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिये।
Step 6. इसके बाद Select Employment Type कर लीजिये। मतलब कि आप Salaried हो या Self employed. फिर आपसे कुछ basic सी details आपसे पूछी जायेगी। जैसे कि – Job किस Sector में करते हैं, कितने समय से Job कर रहे हैं, किस कंपनी में काम करते हो , कंपनी का Address आदि प्रकार की basic Information आपसे पूछी जाएगी , इसे fill करे।
Step 7. इस app पर आप अपने Important Documents अपलोड कर दीजिये , और Loan की Request Submit कर दीजिये।
Step 8. अगर आप लोन लेने के लिए Eligible होते हैं तो लोन की राशि कुछ ही देर में आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है।
इसे भी पढ़े :- Business Loan क्या है ? ब्याज दरें और लोन के लिए अप्लाई करें ?
Buddy Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
लोन लेने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है जो कि निम्न प्रकार है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट या वेतन पर्ची
- एक Selfie
Buddy Loan App से लोन लेने की योग्यता
बडी अप्प से लोन लेने के लिए कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपको लोन मिलना मुश्किल हो जाता है।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
- आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए।
- आपकी मासिक आय ₹15,000 से ज्यादा होनी चाहिए. आपके पास एक Active बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड।
- आपको क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए।
Buddy Loan से पर्सनल लोन कितना मिलेगा
बडी अप्प पर्सनल लोन लेने के लिए एक अच्छा अप्प है , इस अप्प से लोन लेने के लिए आपको बहुत कम टाइम लगेगा। बडी लोन अप्प से आपको 10000 से लेकर 15 लाख का लोन मिल जाता है।
Buddy Loan App पर आपको पर्सनल लोन के लिए आवेदन क्यों करना चाहिए
बडी लोन अप्प आपको पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के कुछ कारण निम्नलिखित है –
- बडी लोन अपने सभी ग्राहको को 24/7 ग्राहक सेवा प्रदान करता है।
- Loan लेने के लिए आपको न्यूनतम दस्तावेज की जरूरत होती है।
- लोन मिलने की प्रक्रिया सबसे तेज है।
- बडी लोन आपको अपनी साख बनाने में भी मदत करता है।
- बडी लोन से आप आधार कार्ड , PAN कार्ड से 15 लाख तक का लोन ले सकते है।