10000 से 50000 तक का लोन कैसे ले ? – नमस्कार दोस्तों, क्या आप चाहते हैं कि आपको घर बैठे बड़ी आसानी से 10000 से लेकर 50000 तक का लोन मिल जाये। दोस्तों आज के लेख में हम बात करेंगे कि 10000 से 50000 तक का लोन कैसे ले। तत्काल लोन के लिए सबसे बढ़िया लोन ऐप कौन सा है? आज के इस लेख में हम यही बात करेंगे।
आज के समय में पैसों की जरूरत कब आ जाती है किसी को नहीं पता चाहे वह घर में किसी मेडिकल इमरजेंसी हो या घर में किसी और प्रकार का कार्य हो आपको पैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। और उस वक्त हम दूसरों से पैसे लेने की सोचते हैं या फिर किसी से लोन लेने की सोचते हैं पर लोन लेने की सबसे बुरी बात यह है कि उसमें बहुत ही ज्यादा जटिल प्रक्रिया होती है। इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि सिर्फ आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिल सकता है?
10000 से 50000 तक का लोन कैसे ले ?
दोस्तों अगर आप 10000 से 50000 तक का लोन लेना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की तुरंत लोन कैसे ले। दोस्तों आज हम बात करेंगे ऐसी लोन एप्लीकेशन के बारे में जिससे आप तरुंत लोन ले सकते है और वो भी घर बैठे।
- Money View Loan App
- PostPe App
- Nira App
- KreditBee App
- Smart Coin Loan App
- Pay Sense App
- CASHe App
- TrueBlance App
- Navi App
- RapidRupee Loan App
10000 से 50000 तक का लोन Money View App से कैसे ले ?
आप कुछ आसान चरणों में मनी व्यू से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं –
1. Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Money View App को डाउनलोड डाउनलोड करे।
- मासिक टेक-होम वेतन या औसत मासिक आय
- रोजगार की स्थिति (वेतनभोगी/स्वरोजगार)
- लिंग
- ऋण का उद्देश्य
- पैन नंबर
- प्रथम और अंतिम नाम (आपके पैन के अनुसार)
- जन्म की तारीख
- मोबाइल नंबर
- क्षेत्र पिन कोड
नोट – एक बार विवरण की पुष्टि हो जाने के बाद, आपको 2 मिनट में अधिकतम ऋण राशि का पता चल जाएगा।
4. Step 4. आगे आपको अपनी पसंद की ऋण योजना को चुनें।
5. Step 5. अपनी पसंद की ऋण योजना चुनने के बाद आपको अपने दस्तावेज़ जमा करने होंगे।
6. Step 6. अगर आप सभी डॉक्यूमेंट को सही से जमा करवाते है तो 5 या 10 मिनट के अंदर लोन राशि आपके कहते में आ जाएगी।
10000 से 50000 तक का लोन Postpe App से कैसे ले ?
दोस्तों अगर आपको Postpe App से लोन है और आपको लोन लेने में कोई Problem आ रही है तो निचे दिए गए Step को follow करें –
1. Step 1. सबसे पहले आपको Google Play Store से Postpe App को डाउनलोड करना है।
2. Step 2. डाउनलोड करके अप्प को ओपन करे। ओपन करने के बाद आपको Get Started पर क्लिक करे।
3. Step 3. इसके बाद यह अप्प आपसे कुछ परमिशन मागती है इसे Allow करे।
4. Step 4. आगे आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करे और अपने नंबर को वेरीफाई करवा ले।
5. Step 5. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स फील करनी है जैसे –
- आपका मोबाइल नंबर
- आपको ईमेल एड्रेस
- आपका एड्रेस
- आपकी सिटी
- आपका स्टेट
- आपका Pin Code नंबर
- Employment Status
- Monthly Salary
- Gander
- Date of Birth
- न्यू पासवर्ड डालना है।
- आगे आपको Complete Registration पर क्लिक करना है।
6. Step 6. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, और उस नंबर को वेरीफाई करवा ले।
7. Step 7. आगे आपको Important Document जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट Detail भरकर KYC को Complete करना है।
8. Step 8. KYC को Complete कर लेने के बाद लोन की राशि आपके बैंक Account में Transfer कर दी जाती है।
10000 से 50000 तक का लोन Nira App से कैसे ले ?
1. Step 1. सबसे पहले आप Play Store से Nira App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये।
2. Step 2. इसके बाद Nira App को ओपन कर लीजिये और अपनी Language Select करके OK वाले option पर क्लिक करें।
3. Step 3. अब आपको Loan Amount और Tenure Select करके EMI Calculate कर लें. और Process वाले option पर क्लिक करना है।
4. Step 4. इसके बाद आपके सामने कुछ Question आयेंगे Nira App लोन से सम्बंधित, आप इन्हें पढ़ लें और Apply Now वाले option पर क्लिक करें।
5. Step 5. अब Nira App आपसे Personal Information, Contact, Location, Camera, SMS आदि को Access करने की Permission मांगता है, जिसे आपने नीचे Privacy Policy वाले बॉक्स को टिक करके Okay, I Understand पर क्लिक करना है।
6. Step 6. अब आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो कि आपके आधार कार्ड से लिंक हो।
7. Step 7. आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर में जो OTP आएगा उसे Verify करके Register वाले option पर क्लिक करना है।
8. Step 8. इसके बाद आपको अपनी Personal Information Fill करनी है। Personal Information को Fill करके आप नीचे Processed वाले option पर क्लिक करें।
9. Step 9. अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो अपने Document Submit करके KYC Complete कर लीजिये लोन की राशि 24 घंटों के अन्दर आपके Bank Account में आ जाएगी।
10000 से 50000 तक का लोन KreditBee App से कैसे ले ?
दोस्तों अगर आपको KreditBee से पर्सनल लोन है और आपको पर्सनल लोन लेने में कोई Problem आ रही है तो निचे दिए गए Step को follow करें –
1 – सबसे पहले Play Store से KreditBee App को डाउनलोड करे और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे।
2 – इसके बाद Language को Select करके Continue वाले option पर क्लिक करें, और फिर Get Started वाले option पर क्लिक करें।
3 – इसके बाद मोबाइल नंबर से Sign Up करे और Continue वाले option पर क्लिक करें।
4 – इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आप OTP को फिल करके Submit वाले option पर क्लिक करे।
5 – आगे आपको KreditBee की Terms and Condition को Accept करके I Agree वाले option पर क्लिक करे।
6 – KreditBee आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow करे।
7 – इसके बाद आपको अपना Email दर्ज करें और Continue वाले option पर क्लिक करें।
8 – अब आपको KreditBee के Homepage पर आ जाना है।
9 – अब आप Check Eligibility वाले option पर क्लिक करके पहले यह Check करे कि आप KreditBee से लोन लेने के लिए eligible हैं या नहीं.
10 – अगर आप KreditBee App पर लोन लेने के लिए Eligible होते हैं आप जो भी सारी Detail KreditBee आपसे मांगता है उसे Fill कर दीजिये और अपने दस्तावेजों को भी Attach कर लीजिये, अब कुछ ही देर में लोन आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जाएगा।
10000 से 50000 तक का लोन SmartCoin App से कैसे ले ?
दोस्तों अगर आपको SmartCoin से लोन है और आपको लोन लेने में कोई Problem आ रही है तो निचे दिए गए Step को follow करें –
1 – सबसे पहले आपको Google Play Store से SmartCoin – Personal Loan App को डाउनलोड करना है।
2 – इसके बाद अपनी Language Select कर करना है और Get Started वाले option पर क्लिक करना है।
3 – आगे SmartCoin App आपके कुछ Permission मांगता है आप उसे Allow करना है।
4 – आगे आपको Create Your Account वाले option पर क्लिक करना है।
5 – इसके बाद आपको अपनी Basic Information Fill करनी होती है जैसे –
- आपका नाम
- लास्ट नाम
- आपकी जन्म तिथि
- Gender
- मोबाइल नंबर
- Email ID
- Employment Type
- PAN Number
- आपका पता ( Address )
- यह सारी Detail भरकर आपको Save and Continue वाले option पर क्लिक करना है।
6 – इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप OTP को Fill करना है।
7 – आगे आपको Important Document जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट Detail भरकर KYC को Complete करना है।
8 – KYC को Complete कर लेने के बाद लोन की राशि आपके बैंक Account में Transfer कर दी जाती है।
10000 से 50000 तक का लोन PaySense App से कैसे ले ?
दोस्तों अगर आपको PaySense App से लोन है और आपको लोन लेने में कोई Problem आ रही है तो निचे दिए गए Step को follow करें –
1 – सबसे पहले आपको Google Play Store से PaySense App को डाउनलोड करना है।
2 – इसके बाद अपनी Language Select कर करना है और Get Started वाले option पर क्लिक करना है।
3 – आगे PaySense App आपके कुछ Permission मांगता है आप उसे Allow करना है।
4 – आगे आपको Create Your Account वाले option पर क्लिक करना है।
5 – इसके बाद आपको अपनी Basic Information Fill करनी होती है जैसे –
- आपका नाम
- लास्ट नाम
- आपकी जन्म तिथि
- Gender
- मोबाइल नंबर
- Email ID
- Employment Type
- PAN Number
- आपका पता ( Address )
- यह सारी Detail भरकर आपको Save and Continue वाले option पर क्लिक करना है।
6 – इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप OTP को Fill करना है।
7 – आगे आपको Important Document जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट Detail भरकर KYC को Complete करना है।
8 – KYC को Complete कर लेने के बाद लोन की राशि आपके बैंक Account में Transfer कर दी जाती है।
10000 से 50000 तक का लोन CASHe App से कैसे लें ?
लोन लेने के लिए निम्न Step को Follow करें –
1 – सबसे पहले आप अपने Play Store से CASHe App को डाउनलोड करना है।
2 – इसके बाद आपको CASHe App को ओपन करना है, और App आपसे कुछ Permission मांगता है उनको Allow करे।
3 – अब आपको अपना cashe ऐप पर गूगल अकाउंट से Log in कर लेना है।
4 – इसके बाद आपको इस अप्प कि टर्म एंड कंडीशन को Accept करना है।
5 – इसके बाद आपको Get Loan का ओपसन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
6 – इसके बाद आपको अपनी Personal Information भरनी है।
7 – इसके बाद आपको अपनी Contact Information भरनी है।
8 – इसके बाद आपको अपनी Work Information भरनी है।
9 – इसके बाद आपको अपने बैंक की Information भरनी है आप सही तरीके से अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड Fill करना है।
10 – यह सारी Information को Fill करने के बाद अगर आप लोन के लिए Eligible होंगे तो लोन की राशि आपको बता दिया जाएगा।
11 – आगे आपको Borrow Now पर क्लिक करना और कुछ ही देर में लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी।
10000 से 50000 तक का लोन TrueBlance App से कैसे लें ?
दोस्तों सबसे पहले आपको इस अप्प को डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद आपको अप्प ओपन करना है और जो आपसे Permission मागता है इसे अल्लो करे। आगे आपको अपने दस्तावेज अपलोड करना है और आगे अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है।
इसके बाद में आपको लोन अप्लाई now पर क्लिक करना है और अपनी जरूरत के अनुसार लोन राशी चुने और नेक्स्ट के ओपसन पर क्लिक करना है। लोन राशी चुनने के बाद 2 या 3 दिन तक इंतजार करना है और आपके पास इक कॉल आएगी और अपने लोन को वेरीफाई करवाए। इस प्रकार आपको लोन मिल जाता है।
इसे भी पढ़े –
मोबाइल से लोन कैसे ले ?
आधार कार्ड से 20000 का लोन कैसे ले
5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले
Personal Loan : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?
10000 से 50000 तक का लोन Navi App से कैसे ले ?
1. Step 1 – सबसे पहले आप Play Store से Navi App को डाउनलोड कर लीजिये।
2. Step 2 – इसके बाद आप Navi App की Terms And Condition को Accept करके Continue पर क्लिक करें
3. Step 3 – फिर आपको अपना नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, आप अपना नंबर दर्ज करें
4. Step 4 – इसके बाद आपका अकाउंट Navi App पर बन जाएगा और यहाँ पर आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे Personal Loan और Home Loan का।
5. Step 5 – आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए उस पर क्लिक करें, फिर Navi App आपसे आपकी बेसिक Details मांगता है जैसे कि –
- आपका नाम, जो पैन कार्ड पर है।
- आपका Marital Status
- Employment Type, मतलब कि आप Salaried है, Unemployed है, Student हैं, Retired हैं आदि।
- आपकी Monthly Income
- आप किस Industry में काम करते है।
- लोन लेने का कारण
- आपकी Minimum Education Qualification
- आपका PAN Card नंबर
- आपकी Date Of Birth जो PAN कार्ड पर है।
- आप जहाँ रह रहे हैं वहां का 6 अंकों Pin Code
- यह सारी Detail भरकर आपको Submit Application पर क्लिक करना है।
6. Step 6 – इसके बाद 2 से 3 मिनट का Time लगेगा आपकी Application को Process होने में, अगर आप Eligible होंगे लोन लेने के लिए तो आप आगे की Process को पूरा करें और अगर आप Application Reject हो जाता है तो आप फिर से 90 दिन के बाद लोन के लिए Apply कर सकते हैं।
7. Step 7 – लोन के लिए Eligible होने पर आपको लोन की राशि और मासिक किश्त Select कर लेनी है।
8. Step 8 – इसके बाद अपनी KYC को पूरा करें, इसके लिए आपको आधार कार्ड और अपनी एक Selfie की जरुरत पड़ेगी।
9. Step 9 – आप जिस बैंक अकाउंट में पैसे चाहते हैं उसकी Details भर दीजिये. ध्यान रहें आपको उसी बैंक खाते की Detail देनी है जो Active है। अब कुछ ही देर में लोन की राशि आपके खाते में आ जायेगी।
10000 से 50000 तक का लोन RapidRupee App से कैसे ले ?
दोस्तों सबसे पहले आपको इस अप्प को डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद आपको अप्प ओपन करना है और जो आपसे Permission मागता है इसे अल्लो करे। आगे आपको अपने दस्तावेज अपलोड करना है और आगे अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है।
इसके बाद में आपको लोन अप्लाई now पर क्लिक करना है और अपनी जरूरत के अनुसार लोन राशी चुने और नेक्स्ट के ओपसन पर क्लिक करना है। लोन राशी चुनने के बाद 2 या 3 दिन तक इंतजार करना है और आपके पास इक कॉल आएगी और अपने लोन को वेरीफाई करवाए। इस प्रकार आपको लोन मिल जाता है।