10 लाख रूपये तक का लोन कैसे ले सिर्फ 10 मिनट में जानिए ब्याज दर

10 लाख रूपये तक का लोन कैसे ले –दोस्तों अगर आप सोच रहे है Online लोन लेना तो आप सही जगह पर है आज इस Post के जरिये मैं आपको बताने वाला हूँ एक ऐसे Loan Application के बारे में जो आपको बस कुछ KYC Documents पर Online Loan देती है और इसके लिए में आपको किसी भी तरह का कोई Charge नहीं करने वाला,

ये मैंने इसलिए कहा की मुझे हमेशा ही आप सभी के बहुत से Comments पढने के लिए मिलते है की क्या इसके लिए आपको पैसे देने होंगे, इस ब्लॉग पर सभी जानकारी आप सभी के लिए मुफ्त है अगर आपको Post पसंद आती है तो आप आने वाले सभी Post के लिए ब्लॉग को Subscribe कर सकते है, जैसे की मैंने आपसे पहले ही कहा की ये पूरी तरह से मुफ्त है, आज इस Post में में आपको 10 लाख रूपये तक का लोन कैसे ले ( Navi App Se Loan Kaise Le ) के बारे में पूरी जानकारी बिस्तार से देने वाला हूँ।

दोस्तों वर्तमान समय में हर किसी को पैसों की जरूरत होती है, चाहे आप एक स्टूडेंट हो, या फिर एक सैलरी पर्सन, सेल्फ ऍप्लॉयड पर्सन, या फिर बिजनेसमैन ही क्यों ना हो. हर किसी को कभी ना कभी पैसों की जरूरत अवश्य पड़ती है।

READ IN ENGLISH

इसे भी पढ़े – Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Navi Loan App क्या है ? ( इन हिंदी )

Navi App एक ऐसी एप्लीकेशन है जो भारत में Home Loan और Personal Loan की सुविधा प्रदान करवाती है. इस एप्लीकेशन के द्वारा आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन से लोन ले सकते हैं। Navi App 9.9% प्रति वर्ष की शुरुआती ब्याज दर पर डिजिटल पर्सनल लोन प्रदान करता है। यह 6 साल तक की अवधि के लिए 20 लाख रु. तक का लोन दे रहा है।

आप बिना कोई प्रोसेसिंग फीस दिये Navi App से पर्सनल लोन ले सकते हैं। लोन के लिए कोई दस्तावेज देने की ज़रूरत नहीं है, पूरी प्रक्रिया पैन न० और आधार न० पर आधारित है। नवी पर्सनल लोन 10 मिनट के भीतर मंज़ूर हो जाता है और लोन राशि आवेदक के बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दी जाती है। नवी पर्सनल लोन क्या है और नवी ऐप से लोन कैसे लें सिर्फ 10 मिनट में (Navi App se loan Kaise le Sirf 10 Minute Me ), जानने के लिए यह लेख पढ़ें।

10 लाख रूपये तक का लोन कैसे ले ( Navi Loan App )

  • Step 1 – सबसे पहले आप अपने Play Store से Navi App को डाउनलोड करना है।

10 लाख रूपये तक का लोन कैसे ले सिर्फ 10 मिनट में जानिए ब्याज दर

  • Step 2 – इसके बाद आपको Navi App को ओपन करना है, और App आपसे कुछ Permission मांगता है उनको Allow करे।

10 लाख रूपये तक का लोन कैसे ले सिर्फ 10 मिनट में जानिए ब्याज दर

  • Step 3 – इसके बाद आप Navi App के Homepage पर आ जायेंगे।

10 लाख रूपये तक का लोन कैसे ले सिर्फ 10 मिनट में जानिए ब्याज दर

  • Step 4 – अब आपको ऊपर की तरफ Setting का आइकॉन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
  • Step 5 – अब आपको Login वाले option पर क्लिक करना है।
  • Step 6 – आगे आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Next वाले option पर क्लिक करना है।

10 लाख रूपये तक का लोन कैसे ले सिर्फ 10 मिनट में जानिए ब्याज दर

  • Step 7 – आगे आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा, OTP को fill करके Next वाले Option पर क्लिक करना है।
  • Step 8 – आगे आपको लोन के लिए Apply Now पर क्लिक करना है।
  • Step 9 – आगे आपको KYC Document वाले option में क्लिक करना है।
  • Step 10 – इसके बाद आपको अपनी Personal Information भरनी है।
  • Step 11 – इसके बाद आपको अपनी Contact Information भरनी है।
  • Step 12 – इसके बाद आपको अपनी Work Information भरनी है।
  • Step 13 – इसके बाद आपको अपने बैंक की Information भरनी है आप सही तरीके से अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड Fill करना है।
  • Step 14 – यह सारी Information को Fill करने के बाद अगर आप लोन के लिए Eligible होंगे तो लोन की राशि आपको बता दिया जाएगा।
  • Step 15 – आगे आपको Borrow Now पर क्लिक करना और कुछ ही देर में लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी।

10 लाख रूपये तक का लोन लेने की योग्यता शर्तें

दोस्तों 10 लाख रूपये तक का लोन लेने के लिए नीचे दी गई योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा:-

  1. भारतीय नागिरक की आयु: 21 से 65 वर्ष
  2. न्यूनतम आय:नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा आवेदकों दोनों के लिए वार्षिक इनकम 3 लाख से अधिक
  3. सिबिल स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए।

10 लाख रूपये तक का लोन लेने के लिए फीस व शुल्क

दोस्तों 10 लाख रूपये तक का लोन लेने के लिए नवी फिनसर्व में लोन की रीपेमेंट या फोरक्लोज़र फीस के बारे में नहीं बताया है। इसलिए, उधारकर्ताओं को लोन फोरक्लोज़ करने से पहले बैंक/ लोन संस्थान से संपर्क करके फीस के बारे में जान लेना चाहिए।

इसे भी पढ़े –

Navi App से Loan कैसे लें ?

10 लाख रूपये तक का लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • सबूत के तौर पर आवेदक की सेल्फी।

10 लाख रूपये तक का लोन लेने के लिए ब्याज दरें

दोस्तों 10 लाख रूपये तक का लोन लेने के लिए ब्याज दरें 9% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। आवेदकों को ऑफर की जाने वाली अंतिम ब्याज दरें उम्र, मासिक आय, जॉब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, लोन भुगतान रिकॉर्ड आदि पर निर्भर करती हैं।

  • न्यूनतम ब्याज दर – 9.9% प्रति वर्ष
  • अधितकम ब्याज दर – 45% प्रति वर्ष

10 लाख रूपये तक का लोन लेने की विशेषताएं

  • 10 लाख रूपये तक का लोन लेने में किसी भी प्रकार की बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं होती है.
  • आपको किसी भी प्रकार की कागजी कारवाही की जरूरत नही होती है।
  • आपको किसी भी प्रकार के Collateral की आवश्यकता नहीं होती है, मतलब कि 10 लाख रूपये तक का लोन लेने में आपको किसी भी प्रकार की सम्पति को गिरवी नहीं रखवाना पड़ता है।
  • न्यूनतम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है।
  • जब आप 10 लाख रूपये तक का लोन के लिए Apply करते हैं तो तुरंत आपकी Eligibility Check करके बता दिया जाएगा कि आप Navi App से लोन ले सकते हैं या नहीं.
  • अगर आप 10 लाख रूपये तक का लोन लेने के लिए Eligible होते हैं तो लोन की राशि तुरंत आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है।
  • Navi App भारत के लगभग सभी राज्यों के बड़े शहरों में 10 लाख रूपये तक का लोन Provide करता है।

इसे भी पढ़े –

Small Loan App से लोन कैसे ले ?

RupeeMenu से लोन कैसे लें ?

Navi Contact Details & Customer Care Number

किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप Navi में Contact कर सकते हैं –

  • Help Line Number (Contact Number) – +91 80108 33333
  • Email ID – [email protected]
  • Official Website – Https://Navi.Com/
  • Address – 3rd Floor, Salarpuria Business Center, 93, 5th A Block, Koramangala Bangalore – 560095

10 लाख रूपये तक के लोन से सम्ब्धित प्रश्न

Q1. 10 लाख रूपये तक का लोन कौन कौन ले सकता है ?

ANS. दोस्तों 10 लाख रूपये तक का लोन के लिए कम से कम 1 साल के कार्य अनुभव वाले नौकरीपेशा (प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में काम करने वाले) और गैर- नौकरीपेशा व्यक्तियों को लोन राशि प्रदान की जाती है।

Q2. 10 लाख रूपये तक का लोन देने वाली एप्लीकेशन नकली है या असली?

ANS. दोस्तों 10 लाख रूपये तक का लोन देने वाली नवी ऐप एक वैध एप्लिकेशन है जो ऋण और स्वास्थ्य बीमा सेवाएं प्रदान करता है। आप किसी आपातकालीन स्थिति में या ऐसे समय में तत्काल ऋण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ।

Q3. 10 लाख रूपये तक का लोन की ब्याज दर क्या है?

ANS. 9.9% प्रति वर्ष से शुरू होती है।

Q4. 10 लाख रूपये तक का लोन का कार्यकाल क्या है?

ANS. 5 Years

Q5. 10 लाख रूपये तक का लोन कैसे ले ?

ANS. क्लिक करे

Q6. नवी पर्सनल लोन का मालिक कौन है?

ANS. सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *