से लोन कैसे लें ?

 (Step By Step )

Instant Personal 

लोन कैसे प्राप्त करे

1. दोस्तों सबसे पहले आपको BharatPe को Goggle या Play Store अप्प से डाउनलोड करे।

2. डाउनलोड करके अप्प को ओपन करें, और जो परमिशन मांगी जाती है उन्हें Allow करें।

3. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करवाना है।

4. इसके बाद अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि जानकारी को भरनी है

5. अब अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड नंबर को एंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करे।

6. इसके बाद आपको QR Code से 30 दिन लगातार लेन-देन करना होता है, जिसके बाद आप जैसे ही Loan के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको लोन लेने की Elegibility आ जाएगी।

7. इसके बाद आपको BharatPe की तरफ से लोन राशि Offer की जायेगी, जिसे आपको Accept कर लेना है।

8. इसके बाद 2 से 3 दिनों तक इन्तजार करें लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाएगी।

1. पैन कार्ड 2. आधार कार्ड 3. परमानेन्ट एड्रेस प्रूफ 4. सेल्फी

दस्तावेज ?

10000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक

BharatPe में कितना लोन मिलता है ?