PayRupik App Se Loan Kaise le : दोस्तों आप सभी जानते होंगे कि आजकल पैसे के बिना कुछ कर पाना बहुत मुश्किल है। हर काम के लिए पैसे चाहिए ही चाहिए। और जब पैसे की अचानक जरूरत होती है तब कोई यार दोस्त , रिस्तेदार पैसे नहीं देते, इसलिए आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है लोन लेना। मगर इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि लोन कहां मिलेगा, कैसे मिलेगा, कितना मिलेगा और कितने समय के लिए मिलेगा। अगर आप भी ऐसे ही लोन लेने की सोच रहे हैं और आपको इसके बारे मे ज्यादा कुछ मालूम नहीं है तो आप निराश मत होयिए। आज आपको लोन से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी। और उस अप्प का नाम है – PayRupik Loan App.
इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि PayRupik App क्या है, PayRupik App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, PayRupik App पर लोन लेने के लिए eligibility criteria क्या हैं, इस अप्प पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है, Processing fees कितनी लगती है और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो PayRupik App से कैसे contact करें।
इन सब के साथ ही आपको PayRupik App पर लोन कैसे लें की पूरी जानकरी Step Wise बनायेंगे जिससे कि आप आसानी से PayRupik App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको भी PayRupik App से लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को आखरी तक जरूर पढ़ें –
इसे भी पढ़े – Kissht App se Loan kaise le (किश्त ऐप से लोन कैसे ले?)
PayRupik App क्या है ?
दोस्तों सबसे पहले यह जान ले कि PayRupik Loan App क्या है ? यह एक Instant Personal Loan application है जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते हो। दोस्तों यह एप्लीकेशन इस बात का दवा करती है, कि इस अप्प में आपके द्वारा दी गई जानकारी को कही और शेयर नहीं करेगी। यह एप्लीकेशन Sayyam Investments Pvt Ltd का एक प्रोडक्ट है और RBI से रजिस्टर है। यह अप्प भारत के 18 से 60 वर्ष के लोगों को लोन प्रदान करता है जो Salaried या Self Employed हैं। वर्तमान समय में इस अप्प के यूजर 5 लाख से अधिक हैं, और Play Store पर इसकी रेटिंग 4.1 की है।
इसे भी पढ़े – Simply Cash App Se Loan Kaise le || सिंपली अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?
PayRupik App से पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे ?
- Step 1 – सबसे पहले आपको Play Store से PayRupik App को डाउनलोड करके। इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये।
- Step 2 – इसके बाद अपनी Language को Select करके Continue वाले option पर क्लिक करें।
- Step 3 – इसके बाद मोबाइल नंबर से Sign Up कर लेना है और Continue वाले option पर क्लिक करें।
- Step 4 – इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आप OTP को फिल करके Submit वाले option पर क्लिक कर लीजिये।
- Step 5 – आगे आपको PayRupik की Terms and Condition को Accept करके I Agree वाले option पर क्लिक कर लीजिये।
- Step 6 – PayRupik App आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow कर लीजिये।
- Step 7 – इसके बाद आपको अपना Email दर्ज करें और Continue वाले option पर क्लिक करें।
- Step 8 – अब आपको PayRupik के Homepage पर आना है।
- Step 9 – अब आप Check Eligibility वाले option पर क्लिक कर के पहले यह Check कर लीजिये कि आप PayRupik से लोन लेने के लिए eligible हैं या नहीं।
- Step 10 – अगर आप PayRupik App पर लोन लेने के लिए Eligible होते हैं आप जो भी सारी Detail PayRupik आपसे मांगता है उसे Fill कर दीजिये और अपने दस्तावेजों को भी Attach कर लीजिये, अब कुछ ही देर में लोन आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जाएगा।
Pay Rupik App से लोन कैसे मिलेगा ?
- सबसे पहले PayRupik Loan App को इंस्टॉल करें।
- फिर अपना मोबाइल नम्बर डालकर अपना अकाउंट बना ले।
- अपनी बेसिक सी जानकारी भर दे।
- अपने KYC दस्तावेज अपलोड करें।
- अपने बैंक की जानकारी डाल दे।
- आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है।
- आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
इसे भी पढ़े – Smart Rupee App से लोन कैसे ले ?
PayRupik App से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
आपको लोन लेने के लिए निम्न Eligibility हैं –
- लोन लेने वाले व्यक्ति को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
- व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
- आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 8000 होना चाहिए
- KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।
PayRupik App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
दोस्तों PayRupik App से लोन के लिए Apply करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, बिजली का बिल, गैस का बिल आदि कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका पता लिखा हो)
- आय प्रमाण (आपकी सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट)
- आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो
इसे भी पढ़े –
आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा ?
5000 का तुरंत लोन कैसे मिलेगा ?
पर्सनल लोन कैसे ले ? कैसे अप्लाई करे ?
Small लोन अप्प क्या है लोन कैसे अप्लाई करे ?
PayRupik App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)
दोस्तों लोन लेने से पहले सबसे पहले ये जान ले कि यह अप्प आपको कितना लोन देती है, दोस्तों आप यहाँ से 1000 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं।
PayRupik से लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)
इस अप्प पर Tenure 91 दिन से 365 दिन का होता है। मतलब आप PayRupik लोन को कम से कम 91 दिनों में चुका सकते है और अधिकतम 365 दिनों के अन्दर चुका सकते हैं। यह आपके द्वारा ली गयी लोन की राशि पर निर्भर करता है।
इसे भी पढ़े – PaySense App Se Loan Kaise Le || PaySense से पर्सनल लोन कैसे ले ?
PayRupik App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest )
ब्याज की बात करें तो आपको 10 से लेकर 35 % तक का ब्याज लग सकता है। PayRupik लोन पर लगने वाली ब्याज की दरें बहुत सारी चीजों पर निर्भर करती है।
Pay Rupik App डाउनलोड कैसे करें ?
दोस्तों PayRupik App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है बस आपको Playstore को Open करना है और सर्च बॉक्स में PayRupik Loan App टाइप करना है। आपको यह एप्प दिखाई देगा इसे install कर इसका उपयोग कर Personal Loan लेने के लिए कर सकते है।
PayRupik Loan App के बारे में
- Loan Amount – PayRupik पर आपको 1000 से लेकर 10000 रूपये तक का पर्सनल लोन मिल जाता है।
- Rate of Interest – PayRupik पर्सनल लोन पर ब्याज की दर 10 से 35 प्रतिशत प्रतिवर्ष होती है।
- Tenure – PayRupik App से आप 3 से लेकर 12 महीनों के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- Processing Fee – जब भी आप किसी भी बैंक या संस्था से लोन लेते हैं तो कुछ Processing Fee भी लगती है, PayRupik पर आपको पर्सनल लोन में 2 – 5 प्रतिशत की Processing Fees लगती है।
क्या PayRupik App से लोन लेना सेफ है ?
जी, हां।
PayRupik App का Customer Care Number क्या है?
E-mail ID – [email protected]
Website – payrupikloan.in
Read Also : Agyathuri, Chamajali, Amingaon Guwahati Kamrup, Assam 781031