Online Turnt Loan Kaise Le :- ( ऑनलाइन तुरंत लोन कैसे ले ? ऑनलाइन 10 लाख तक का लोन, फ़ोन से तुरंत 10 लाख का लोन, आधार कार्ड से ऑनलाइन तुरंत लोन, घर बैठे ऑनलाइन तुरंत लोन, बिना बैंक गए तुरंत 10 लाख का लोन, ऑनलाइन तुरंत लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट, ऑनलाइन तुरंत लोन के लिए योग्यताएं )
दोस्तों आज के इस महगाई के दौर में लोग अपना जीवन बड़ी मुश्किल से व्यतीत कर रहे है। पैसे की जरूरत कब किसे पड़ जाये ये कोई नहीं जानता। दोस्तों कुछ ही दिन पहले की बात है मुझे अर्जेंट कुछ पैसे की जरूरत पड़ गयी थी। दोस्तों उस जरूरत को पूरा करने के लिए मैंने आपकी तरह ऑनलाइन तुरंत लोन कैसे ले ? ये खोजना शरू किया और मेरे को एक बेहतर प्लेटफार्म मिला जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन तुरंत लोन ले सकते है Or उस प्लेटफार्म का नाम है – BharatPe for Merchants.
आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि ऑनलाइन तुरंत लोन कैसे ले ( How to get instant loan online ), ऑनलाइन तुरंत लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट, ऑनलाइन तुरंत लोन के लिए योग्यताएँ, और कितना लोन मिलेगा आदि सभी जानकारी आज के इस लेख में आपको मिलेगी। दोस्तों इस लेख को अंत तक पढ़ना और इस लेख को पढ़ कर आप अवश्य लोन ले सकेंगा।
BharatPe क्या है ?
BharatPe भारत की एक leading fintech कंपनी (फाइनेंस कंपनी) है जो व्यापारियों या कोई समान्य व्यक्ति को एक ही BharatPe QR कोड के द्वारा किसी भी UPI से Payment को Accept करने की सुविधा देती है, और इस अप्प कि खास बात यह भी है कि इसकी सहायता से आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है। BharatPe एक सुरक्षित प्लेटफार्म है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है, और यह एप्लीकेशन BharatPe Private Limited द्वारा संचालित है।
आप इस एप्लीकेशन से मोबाइल फोन की खरीदी , चिकित्सा जरूरतों, बिल भुगतान, बिज़नेस आदि से लेकर विभिन्न आवश्यकताओं के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं यह ऐप अपने यूजर्स की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखता है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि BharatPe पर लोन की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसके लिए आपको किसी भी कागजी कारवाही की आवश्यकता नहीं होती है और लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
BharatPe आज के समय में पर्सनल लोन प्रदान करने वाली लोकप्रिय एप्लीकेशन है, प्ले स्टोर पर इस अप्प को 1 Cr. से अधिक लोगों ने इनस्टॉल किया है और इसकी रेटिंग 4.0 स्टार की है जिसे 3 लाख से अधिक लोगों के रेटिंग दी है।
Online Turnt Loan Review in Hindi
एप्लीकेशन का नाम | BharatPe for Merchants. |
किसके द्वारा लांच किया गया | BharatPe Private Limited |
कब लांच किया गया | 22 Nov. 2022 |
एप्लीकेशन का Size | 16.71 MB लगभग |
कुल डाउनलोड | 1 Cr. + |
Play Store पर रेटिंग | 4.0/5 Star |
Documents | Aadhar Card, PAN card. |
ऑनलाइन तुरंत लोन कैसे मिलेगा ?
1. BharatPe पर्सनल लोन ऐप इंस्टॉल करें।
2. रजिस्टर करें और अपनी तत्काल पर्सनल लोन पात्रता की जांच करें।
3. आईडी प्रूफ (आधार/पैन/वोटर आईडी), एड्रेस प्रूफ (आधार/यूटिलिटी बिल/रेंट एग्रीमेंट), इनकम प्रूफ (बैंक स्टेटमेंट) और एक फोटोग्राफ जैसे केवाईसी दस्तावेज मुहैया कराएं।
4. आवेदन पर हस्ताक्षर करें और शीघ्र स्वीकृति प्राप्त करें।
5. स्वीकृति मिलते ही, पर्सनल लोन राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़े –
Federal Bank Home Loan की ब्याज दरे, योग्यता शर्ते और ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
CashBean App Loan Apply (कैश बीन एप्प से लोन कैसे ले )
Online Turnt Loan कैसे ले ( Step By Step )
दोस्तों अगर आपको ऑनलाइन तुरंत लोन चाहिए और आपको लोन लेने में कोई Problem आ रही है तो निचे दिए गए Step को follow करें –
1 – सबसे पहले आपको Google Play Store से BharatPe को डाउनलोड करना है।
2 – इसके बाद अपनी Language Select कर करना है और Continue वाले option पर क्लिक करना है।
3 – आगे PaySense App आपके कुछ Permission मांगता है आप उसे Allow करना है।
4 – आगे आपको Create Your Account वाले option पर क्लिक करना है।
5 – इसके बाद आपको अपनी Basic Information Fill करनी होती है जैसे –
- a) आपका नाम
- b) लास्ट नाम
- c) आपकी जन्म तिथि
- d) Gender
- e) मोबाइल नंबर
- f) Email ID
- g) Employment Type
- h) PAN Number
- i) आपका पता ( Address )
- j) यह सारी Detail भरकर आपको Save and Continue वाले option पर क्लिक करना है।
6 – इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप OTP को Fill करना है।
7 – आगे आपको Important Document जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट Detail भरकर KYC को Complete करना है।
8 – KYC को Complete कर लेने के बाद लोन की राशि आपके बैंक Account में Transfer कर दी जाती है।
Online Turnt Loan की पात्रता क्या हैं ?
यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप ऑनलाइन तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं। अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:
- आप तभी ऑनलाइन तुरंत लोन ले सकते है जब आप किसी कंपनी में काम करते हो या आपके पास कोई सरकारी नोकरी हो।
- अगर आप दिल्ली या मुंबई में रहते हैं तो आपकी मासिक आय कम से कम 20 हजार रूपये प्रति माह होनी चाहिए।
- अगर आप ऑनलाइन तुरंत लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
- केवल सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से वेतन।
- आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- ऑनलाइन तुरंत लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- ऑनलाइन तुरंत लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।
इसे भी पढ़े – KreditParty App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?
ऑनलाइन तुरंत लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट ( Important Documents )
अगर आप ऑनलाइन तुरंत लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –
- आपकी एक फोटो की जरूरत होती है।
- आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी होता है।
- आपके पास आईडी प्रूफ होना चाहिए (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड)
- आपके पास पता प्रमाण होना चाहिए (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड/उपयोगिता बिल)
- सैलरी क्रेडिट के साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
- आधार कार्ड (वैकल्पिक)
Online Turnt Loan की विशेषताएं
- लोन राशि तुरंत बैंक खाते में जमा हो जाती है।
- लोन लेने के लिए कोई गारंटर या संपार्श्विक की जरूरत नहीं होती।
- लोन पात्रता जांच।
- ऑनलाइन तुरंत लोन से आप 10 हजार से लेकर 10 लाख तक लोन ले सकते है।
- आप घर बैठे ऑनलाइन तुरंत लोन ले सकते है।
- 100% कागज रहित लोन आवेदन कर सकते है।
- ऑनलाइन तुरंत लोन लेने के लिए कोई फौजदारी शुल्क नहीं लगता।
- ऑनलाइन तुरंत लोन लेने के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
कौन – कौन Online Turnt Loan ले सकता है ?
दोस्तों Online Turnt Loan से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –
1. जॉब करने वाला व्यक्ति भी ऑनलाइन तुरंत लोन ले सकता है।
2. अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी ऑनलाइन तुरंत लोन ले सकते हो।
3. अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप ऑनलाइन तुरंत लोन ले सकते हो।
इसे भी पढ़े –
तुरंत 2 Lakh Ka Loan कैसे ले ? जानिए जरूरी दस्तावेज़, ब्याज दर
तुरंत 50000 Ka Loan कैसे ले ? जानिए जरूरी दस्तावेज़, ब्याज दर
ऑनलाइन तुरंत लोन कैसे ले ? Urgent मिलेगा 1 लाख तक तुरंत लोन
Online Turnt Loan लेने पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)
- Online Turnt Loan पर आपको 500 रूपये का Late Payment Charge भी Pay करना होता है वो भी GST के साथ।
- लोन का पैसा पहले चुकाना चाहते हैं तो भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
- Rate of interest @ 21% to 30% ( Per Month )
- चेक बाउन्स चार्ज 350 रुपये / चेक बाउन्स
- कुल लोन राशि पर 0% – 2% प्रतिशत Processing Fees GST के साथ
Online Turnt Loan Details In Hindi
- न्यूनतम वार्षिक प्रतिशत दर (APR) – 21%
- अधिकतम वार्षिक प्रतिशत दर (APR) – 30%
- अधिकतम चुकौती अवधि – 15 महीने
- न्यूनतम चुकौती अवधि – 3 महीने
- Loan Amount – 10000 रूपये 10 लाख रुपए तक।
- कुल लोन राशि पर 2% प्रतिशत Processing Fees GST के साथ
FAQ’s
Q 1. क्या Online Turnt Loan लेना सेफ है ?
ANS. जी, हां
Q 2. Online Turnt Loan से कितना लोन मिलेगा?
ANS. 10 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।
Q 3. Online Turnt Loan कितने समय के लिए मिलता है?
ANS. लोन की अवधि 15 महीने तक है।
Q 4. Online Turnt Loan पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)
ANS. अधिकतम ब्याज दर 30% प्रतिवर्ष तक लोन की राशि पर लगता है, ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
Q 5. Online Turnt Loan लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय कितनी होनी चाहिए ?
ANS. यदि आपकी मासिक आय 20 हजार या इससे अधिक है तो आप Online Turnt Loan लेने के लिए योग्य है।