Money View Loan App से 5 मिनट में लोन कैसे लें –दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बाते करेंगे कि कैसे आप ऑनलाइन अप्प की मदत से आप घर बैठे 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते है। दोस्तों भारत दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है जहां पर अधिकतर लोग मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं। ऐसे में अपनी कुछ आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से कभी न कभी Loan लेते है।
अगर किसी कारणवंश दोस्त या रिस्तेदार लोन देने से मना कर देते है तो आपको उस टाइम बहुत निराशा महसूस होती है। उसी निराशा को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए एक लोन एप्लीकेशन लेकर आये की जिसकी मदत से आप 5 मिनट में लोन ले सकते है उस एप्लीकेशन का नाम है – Money View Loan App
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे – Money View Loan App क्या है, Money View Loan App से 5 मिनट में लोन कैसे लें, Money View Loan App से 5 मिनट में लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट, Money View Loan App से 5 मिनट में लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड क्या है, Money View Loan App से 5 मिनट में लोन कितना मिलेगा आदि सभी जानकारी इस लेख में मिलेगी।
Money View Loan App क्या है ?
मनी व्यू एक ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाली NBFC कंपनी है जो पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से नौकरी और बिजनेस करने वाले लोगों को 5 लाख रुपये तक का लोन देती है। मनी व्यू लोन की ब्याज दरें 1.33% प्रति माह से शुरू होती हैं। पर्सनल लोन आवेदक 2 मिनट के भीतर पता कर सकते हैं कि वे लोन लेने के योग्य हैं या नहीं और लोन आवेदन मंज़ूर होने के 24 घंटों के भीतर लोन राशि ट्रांसफर हो जाती है। लोन के लिए अप्लाई करने से लेकर से लेकर राशि ट्रांसफर होने तक की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है। मनी व्यू का अपना क्रेडिट स्कोरिंग मॉडल भी है जिससे कम क्रेडिट स्कोर वाले आवेदक भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Money View Loan App से 5 मिनट में लोन कैसे लें?
दोस्तों अगर आप 5 मिनट में लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर से लोन एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं वहां पर रजिस्ट्रेशन करके आप तेज प्रक्रिया के साथ इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप लोन लेने के लिए Bank और NBFC company का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन आज हम बात करेंगे Money View Loan App से 5 मिनट में लोन कैसे लें? नीचे हमने Step By Step आप सभी को बताया है –
- स्टेप 1 :– Play Store के द्वारा आप सभी पहले Money View App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए।
- स्टेप 2 :– इसके बाद MoneyView द्वारा आपसे जो भी Permission मांगा जाएगा उसे Allow कर देना है और अपनी भाषा का चयन करना होगा तथा Get Start के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3 :– अब अपनी Gmail ID के साथ इस ऐप में अपना अकाउंट बना ले जिसके बाद आप इस ऐप के होमपेज पर आप पहुंच जाओगे।
- स्टेप 4 :– अगले स्टेप में आपको Get An Instant Loan वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 5 :– आगे आपको अपना नाम और फोन नंबर दर्ज करते हुए Send OTP SMS के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा तथा OTP भरकर अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई करवा लेना है।
- स्टेप 6 :– अब आप Personal Loan लेने के लिए योग्य हो या नही इसकी Eligibility जांचने के लिए आपको पूछे गए सभी आवश्यक जानकारियों को भरना होगा।
- स्टेप 7 :– यदि आपको मनी व्यू लोन ऐप के द्वारा लोन पाने के लिए मान्यता मिल जाती है तो सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- स्टेप 8 :– जैसे ही आप दस्तावेजों को अपलोड करोगे और आपके दस्तावेजों को वेरिफाई कर दिया जायेगा तो Loan की राशि आपके Bank Account में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
- इस तरह से आप Money View द्वारा आसानी के साथ Loan प्राप्त कर सकते हो। आप अन्य लोन लेने के लिए बेस्ट ऐप को इनस्टॉल करके 10000 का लोन केवल 5 मिनट प्राप्त कर सकते हैं।
Money View Loan App से 5 मिनट में लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको बहुत कम दस्तावेज जमा कराने होते हैं। मनी व्यू से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जमा कराने की ज़रूरत पड़ती है:
नौकरीपेशा के लिए
1. पहचान प्रमाण- पहचान प्रमाण के तहत पैन कार्ड जमा कराना ज़रूरी है। लेकिन अगर इमेज क्वालिटी या अन्य कारणों से इसे नामंज़ूर कर दिया जाता है, तो नीचे दिए गए दस्तावेजों में से कोई एक जमा कराना होगा:
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- वोटर आई कार्ड
- ड्राइवर का लाइसेंस
2. पता प्रमाण
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- वोटर आई कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- यूटिलिटी बिल (पानी, गैस, बिजली) जिसका भुगतान पिछले 60 दिनों के भीतर किया हो
3. आय प्रमाण
- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए – पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट (पीडीएफ फॉर्मेट में) जिनसे सैलरी के क्रेडिट होने का पता चलता हो
- गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए – पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट (पीडीएफ फॉर्मेट में)
Money View Loan App से 5 मिनट में लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड क्या है?
1. नौकरीपेशा और गैर- नौकरीपेशा दोनों ये लोन ले सकते हैं
2. आवेदन करने वाले की आयु 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
3. सिबिल स्कोर कम से कम 600 या एक्सपीरियन स्कोर कम से कम 650
4. आपको आपका वेतन बैंक खाते में प्राप्त होना चाहिए।
5. न्यूनतम आय ( नौकरीपेशा के लिए )
- मुंबई / ठाणे या एनसीआर के लिए- 20,000
- मुंबई और एनसीआर के अलावा अन्य मेट्रो शहरों के लिए- 15,000
- अन्य क्षेत्रों के लिए- 13,500 रु.
6. न्यूनतम आय ( गैर- नौकरीपेशा के लिए- 15,000 रु. )
- इनकम सीधे आवेदक के बैंक अकाउंट में ही आती हो। जिनको सैलरी कैश में मिलती है, वे इस लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
यदि आप ऊपर बताए हुए Money View Loan Eligibility Criteria के अंतर्गत आते हो तो Money View द्वारा आपको आसानी से लोन मिल सकता है।
Money View Loan App से 5 मिनट में लोन कितना मिलता है?
यदि आपको इस बारे में जानकारी नही की Money View से 5 मिनट में लोन कितना लोन मिल सकता है तो आपको बताना चाहेंगे की सामान्य रूप से Money View के द्वारा 10000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन अगर आप Money View से लोन लेते हो और समय पर लोन की राशि को चुका देते हो तो आप अगली बार जब इस ऐप पर लोन के लिए आवेदन करोगे तो आप ज्यादा राशि लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हो।
Money View Loan App से 5 मिनट में लोन पर कितना ब्याज लगता है ?
मनी व्यू पर्सनल लोन की ब्याज दरें 1.33% प्रति माह से शुरू होती हैं जो आवेदकों की लोन राशि, क्रेडिट स्कोर, इनकम प्रोफ़ाइल, बिज़नेस प्रोफ़ाइल, एम्प्लॉयमेट प्रोफ़ाइल आदि के आधार पर निर्भर करती हैं।
Money View Loan App से 5 मिनट में लोन पर कितनी प्रोसेसिंग फीस व शुल्क लगती है ?
फीस व शुल्क दरें | दरें |
लोन प्रोसेसिंग फीस | मंज़ूर हुई लोन राशि की 2% – 8% |
बकाया ईएमआई पर ब्याज | बकाया मूल राशि/ ईएमआई पर 2% प्रति माह |
चेक बाउंस | ₹500 प्रति चेक बाउंस |
फोरक्लोज़र फीस | शून्य |
लोन कैंसलेशन | कोई अतिरिक्त फीस नहीं |
पार्ट प्रीपेमेंट शुल्क | मनी व्यू** पर्सनल लोन एग्रीमेंट के अनुसार |
अधिक जानकारी | क्लिक करे |
मनी व्यू कस्टमर केयर (Money View Customer Care )
Money View कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी माध्यम का उपयोग कर सकते हैं:
- फोन द्वारा: आप कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 080-4569-2002 पर कॉल कर सकते हैं
- ईमेल: आप ईमेल के जरिए भी कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं। विशिष्ट प्रश्नों के लिए ईमेल नीचे दिए गए हैं:
- लोन भुगतान से जुड़े सवाल : [email protected]
- लोन से जुड़े सवाल : [email protected]
- सामान्य सवाल : [email protected]
मनी व्यू ऐप से संब्धित प्रश्न
Q1. क्या मनी व्यू ऐप सेफ है?
ANS. मनी व्यू ऐप से लोन प्राप्त करना बिलकुल सेफ है क्योंकि यह कंपनी RBI द्वारा पंजीकृत एक NBFC कंपनी है।
Q2. मनी व्यू लोन का मालिक कौन है?
ANS. मनी व्यू लोन का मालिक पुनीत अग्रवाल हैं।
Q3. मनी व्यू लोन कंपनी की स्थापना कब हुई थी ?
ANS. मनी व्यू लोन कंपनी की स्थापना 2014 में हुई थी।