Money View App se Loan Kaise Le – हेलो दोस्तों स्वागत है, हमारे ब्लॉग Loanwaystore में जहाँ आपको लोन अप्प, बैंक लोन और इन्शुरन्स से जुडी सभी जानकारी दी जाती है। जिससे आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते है। आज हम आपके लिए मोबाइल से लोन लेने वाली एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे, इस एप्लीकेशन की मदत से आप बहुत आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हो। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं Money View App se Loan Kaise Le.
दोस्तों अगर आपको घर का कोई सामान खरीदना है जैसे रसोईघर का सामान, फ़ोन, लैपटॉप, टीवी या कोई अन्य सामान आदि पर अभी आपके पास पैसे नहीं है, तो ऐसे में आपके मन में विचार आता है कि बैंक से लोन ले लिया जाये। दोस्तों में आपको जानकारी के बता दू , अगर आप किसी भी बैंक से लोन लेते है तो आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट और समय लगता है। अगर आप Online Loan लेते हो तो आपको मिनिमम डॉक्यूमेंट और कम समय में मिल जाता है।
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के Money View App Kya Hai, Money View Se Loan Kaise Le, Money View App review, Money View App se loan lene ke liye jruri document, Money View App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है और Money View customer care number.
Money View Personal Loan App क्या है ?
यह अप्प आपको पूरी आजादी देता है, कि आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन की पुनर्भुगतान अवधि तय कर सकते हैं। जिसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के लिए वित्तीय प्रबंधन को आसान बनाना है, इस ऐप की सहायता से भारत के किसी भी शहर में 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक Instant Loan बहुत कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते है।
पर्सनल लोन चुकाने के लिए हम आपको अधिकतम 60 महीने का समय देते हैं, जिससे आप आसानी से लोन चुका सकते हैं। लोन और लोन राशि स्वीकृत होने के मात्र 24 घंटे में आपके खाते में भेज दी जाती है।
Money View ऐप के मालिक का नाम Puneet Agarwal और Sanjay Aggarwal है। यह अप्प NBFC द्वारा Approved है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) की गाइडलाइन को फॉलो करती है।
Overview Money View Personal Loan App In Hindi
एप्लीकेशन का नाम | Money View Personal Loan App |
Loan Amount | 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक |
कार्यकाल | अधिकतम 60 महीने |
Documents Required | आधार कार्ड ,पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट |
लोन लेने के लिए उम्र | 21 से 57 वर्ष वर्ष के बीच |
Ratings | 4.4 star |
Partnership Company | DMI Finance, IDFC First Bank, Fullerton India |
Download | 10M+ |
कब लांच किया गया | 2014 |
एप्लीकेशन size | Device के साथ बदलता है। |
Contact Details | @ [email protected] |
App Download | Click Here |
Loan Apply | Click Here |
Money View से लोन कैसे मिलेगा ?
लोन लेने के लिए आपको Money View Application को गूगल या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है, इसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करे और Get Started पर क्लिक करे। इसके बाद अप्प आपसे जो परमिशन मांगता है इसे Allow करे।
बाद में आपको होमपेज पर आना है। वहाँ पर आपको क्रेडिट लाइन लोन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरीफाई करवाना है।
इसके बाद ऐप में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को भर लेना है जैसे नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ और एक सेल्फी इत्यादि। बाद में आपको पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना है। इसके बाद आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर हो जाएगी अब इस क्रेडिट लिमिट को बैंक में लेने के लिए अपना बैंक खाता संख्या आईएफएससी ( IFSC ) कोड और इंटरनेट बैंकिंग के साथ लिंक कर देना है कुछ समय बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़े – पर्सनल लोन Axis Bank से कैसे ले ?
Money View Se Loan Kaise le ( Step By Step )
इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है, लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –
1. सबसे पहले आपको Google या Google Play Store से मनी व्यू लोन ऐप डाउनलोड करना होगा।
2. Download करने के बाद इस अप्प को ओपन करे और Get Started पर क्लिक करे।
3. इसके बाद यह अप्प आपसे कुछ परमिशन मांगता है, इसे Allow करे।
4. अब आपको अपनी Email ID और मोबाइल नंबर भरे और Continue पर क्लिक करे।
5. आगे आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी जैसे नाम, लास्ट नाम, Employment types, Monthly Income और PAN card details इत्यादि। डिटेल्स भरने के बाद आपको Get Offer पर क्लिक करे।
6. अब आपको अपने हिसाब से Select Your Loan Plan को चुनना है।
7. Next, सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है जैसे आधार कार्ड, बैंक अकाउंट आदि।
8. डॉक्यूमेंट भरने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
9. लोन अप्रूवल मिलने के बाद आपको तुरंत Instant Loan बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।
इसे भी पढ़े – LazyPay Loan App से कैसे ले ?
Money View App से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
इस अप्प से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए बस आपको तीन दस्तावेज अपलोड करने होते हैं, जो इस प्रकार हैं –
आईडी प्रूफ
सरकार द्वारा जारी कोई भी पहचान प्रमाण जिसमें आपकी जन्मतिथि का उल्लेख हो और यह स्पष्ट रूप से दिखती हो। इसके लिए आप वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि अपलोड कर सकते हैं।
एड्रेस प्रूफ
ऐसा कोई भी दस्तावेज जो आपके वर्तमान पते और पिन कोड दर्शाता हो। इसके लिए आप आधार कार्ड, राशन कार्ड, टेलीफोन या बिजली बिल, वोटर आईडी कार्ड या बैंक स्टेटमेंट / पासबुक अपलोड कर सकते हैं। पिछले दो महीने का बिल या बैंक स्टेटमेंट ही मान्य किया जाता है।
इनकम प्रूफ
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए – पीडीएफ प्रारूप में पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, जिसमें क्रेडिट किया गया वेतन स्पष्ट हो या आपके पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप, जिसमें आपके नियोक्ता का नाम उल्लेखित हो।
इसे भी पढ़े – सबसे सस्ता Car Loan किस बैंक मिलता है ?
Money View Personal Loan की प्रमुख विशेषताएं और फायदे
यह पर्सनल लोन एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे बिना किसी परेशानी के लिया जा सकता है। इसकी कुछ विशेषताएं और फायदे निम्न हैं –
1. लोन राशि
मनी व्यू पर्सनल लोन में लोन राशि तय करने के लिए आप स्वयं स्वतंत्र होते हैं। आप यह तय कर सकते हैं कि आप कितना उधार लेना चाहते हैं।
2. लोन के लिए पात्रता
मनी व्यू पर्सनल लोन लेने के लिए बस आपको कुछ जरूरी जानकारियां देनी होती हैं। जिसकी मदद से हम केवल 2 मिनट में यह बता देते हैं कि आप लोन लेने के लिए पात्र हैं या नहीं।
3. सुविधानुसार चुका सकते हैं लोन
आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन की पुनर्भुगतान अवधि तय कर सकते हैं।
4. न्यूनतम ब्याज दर
ब्याज दर 1.33% प्रति माह से शुरू होती है, जो बहुत की कम और आपके बजट के अनुसार है।
5. लोन राशि एक दिन में खाते में आ जाती है
लोन राशि स्वीकृत होने के मात्र 24 घंटे में आपके खाते में भेज दी जाती है।
6. कागज रहित प्रक्रिया
मनी व्यू पर्सनल लोन में लोन लेने से लेकर पुनर्भुगतान तक पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप से की जाती है।
Money View Personal Loan की ब्याज दर और अन्य शुल्क
इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको न्यूनतम ब्याज दर लगता है और साथ ही आपको अन्य शुल्क भी लगता है, जो इस प्रकार है –
फीस और शुल्क | कितनी राशि देने होगी |
---|---|
1. ब्याज दर | 1.33% प्रति माह से शुरु |
2. लोन प्रोसेसिंग फीस | 2% से शुरू |
3. चेक बाउंस | प्रत्येक चेक बाउंस पर 500 रुपए |
4. बकाया ईएमआई पर ब्याज | बकाया ईएमआई या मूल ऋण राशि पर 2% प्रति माह |
Eligibility Criteria for Money View Personal Loan
Money View App से लोन लेने से पहले आपको निम्नलिखित बातो को ध्यान में रखना चाहिए –
- इसके साथ ही लोन लेने वाले की आयु 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपको होने वाली मासिक आय बैंक खाते में जमा होनी चाहिए।
- आपका न्यूनतम सिबिल स्कोर 600 या एक्सपीरियन स्कोर 650 होना चाहिए।
- आप एक Salaried और self-employed होने चाहिए।
Money View Personal Loan App Download
डाउनलोड करने के लिए आपको Google या Google Play Store अप्प को ओपन करना है, और सर्च ऑप्शन में Money View Personal Loan App लिख कर सर्च करे। इसके बाद फर्स्ट लिंक पर क्लिक करके इस अप्प को डाउनलोड करे। या नीचे दिए गए लिंक से Money View Personal Loan App को डाउनलोड करे –
- Click Here – Money View Personal Loan App Download
Money View Customer Care Number
Customer Email: Money View. [email protected]
Customer Service Hot line: 08045692002
Loan Queries: [email protected]
Loan Payment Queries: [email protected]
FAQ’S
Q1. Money View App से कितना पर्सनल लोन ले सकते हैं?
ANS. 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Q2. Money View customer care number
ANS. money view customer care number 080 4569 2002
Q3. Money View Loan App में कितना ब्याज लगता है?
ANS. 16% से 39% प्रति वर्ष
Q4. क्या Money View App Real है ?
ANS. Yes
Q5. क्या Money View App पर लोन लेने में मुझे प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी?
ANS. Yes
Q6. Money View App से कितने समय के लिए पर्सनल लोन ले सकते है ?
ANS. 60 Months
Q7. मनी व्यू क्या है?
ANS. मनी व्यू एक आनलाइन लोन प्रोवाइडर है, जो अपनी वेबसाइट एवं एप के जरिए लोन उपलब्ध कराता है।