LoanFront Loan App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

LoanFront Loan App Se Loan Kaise Le : दोस्तो हम सबको पर्सनल लोन लेने की जरूरत पडती है, क्योकी आज के इस मुश्किल भरे दौर में पैसो के बिना ना तो कोई काम शरू कर सकते है या ना ही खत्म कर सकते है। दोस्तों अब बात करते है की आप पर्सनल लोन से कौन कौन सी जरूरतों को पूरा कर सकते है जैसे शादी-विवाह में लगने वाला खर्चा , कोई भी आपके पर्सनल काम में रुकावट हो ( पैसे से लेकर ) , मकान लेना या बनाने पर लगने वाला खर्चा , रसोई घर का समान पर लगने वाला खर्चा आदि काम के लिए आप पर्सनल लोन लेते हो। आज हम आपको एक ऐसी पर्सनल लोन ऐप के बारे मे बताने वाले है। जिससे आप बहुत ही कम समय मे घर बैठे अपने Mobile Se Personal Loan ले सकते है। उस अप्प का नाम है – LoanFront – Personal Loan App.

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि LoanFront Loan App क्या है, LoanFront App से कैसे अप्लाई करे ?, लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, LoanFront App पर लोन लेने के लिए eligibility criteria क्या हैं, LoanFront App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, LoanFront App पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है, Processing fees कितनी लगती है और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो LoanFront Loan App से कैसे contact करें।

इसे भी पढ़े – Kosh Loan App से लोन कैसे ले ?

LoanFront Loan App क्या है ?

LoanFront Loan App क्या है ? LoanFront Loan App se loan kaise le

दोस्तों LoanFront Loan App एक Instant personal लोन प्रदान करने वाली App है जहाँ आप लोन की राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। LoanFront App RBI द्वारा पंजीकृत NBFC ऐप है और यह अप्प Vaibhav Vyapaar Private Limited द्वारा रजिस्टर है। दोस्तों अब बात करते है की इस अप्प से कितना लोन मिलता है, दोस्तों आपको 2000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक लोन मिलता है। दोस्तों यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसकी अपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट भी है जिसके माध्यम से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Rufilo Loan App से लोन कैसे मिलेगा ?

LoanFront App से लोन कैसे अप्लाई करे ?

  • Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको इस अप्प को Goggle या Play Store अप्प से डाउनलोड करे।
  • Step 2. इसके बाद अप्प को ओपन करे और GET STARTED पर क्लिक करे। और इसके बाद Terms & Conditions को Agree And Continue पर क्लिक करे।
  • Step 3. इसके बाद अपना Mobile Number और Email ID डालकर Continue पर क्लिक करे। आगे आपके अपना नंबर पर OTP आएगा और OTP डालकर Verify करे।
  • Step 4. आगे आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी है जैसे Full Name, Gender, Date Of Birth, Pan Card Number, Permanent Address Pincode, Current Address Pincode डालकर Continue पर क्लिक करे।
  • Step 5. फिर आपको अपनी Eligibility Check करनी है, जिसपे Loan Amount दिखाई जाएगी। उसके बाद Complete Profile पर क्लिक करे।
  • Step 6. आगे आपको अपनी Personal Information डालकर Continue पर क्लिक करना है। इसके बाद Current Address डालकर Continue पर क्लिक करना है।
  • Step 7. अब Marital Status, Parents Contact Details, Reference Contact Your Friend डालकर Continue पर क्लिक करे। इसके बाद OTP Verify करना है।
  • Step 8. अब आपको Selfie, PanCard और Aadhaar Card अपलोड करके Continue पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके Document Check करके Loan Approval मिलेगा।
  • Step 9. अब Loan Amount पर क्लिक करने पर आपको Processing Fee, Loan Agreement Fee, Interest, Lifetime Registration और GST Amount दिखाई जाएगी। अब आप Get Loan Now पर क्लिक करके Loan ले सकते है।

LoanFront Loan App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?

  • सबसे पहले LoanFront App डाउनलोड करें, प्ले स्टोर से।
  • अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके साइन अप करें।
  • कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ सवालों के जवाब भरें।
  • 10 मिनट के अंदर लोन राशि आपके खाते में आ जाएगी।

इसे भी पढ़े – Small App से लोन कैसे ले ? इस अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?

LoanFront Loan App से लोन लेने के क्या फायदे है ?

आइए जानते है LoanFront Loan App के कुछ कमाल के फायदे –

  • आपको इस अप्प से 2 लाख तक का लोन मिल जाता है।
  • इस अप्प का फ़ायदा यह भी है की इसमें लोन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में आती है।
  • आप लोन का आवेदन ऑनलाइन कर सकते है।
  • यह एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
  • लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेजकी जरूरत होती है।
  • आप लोन और ईएमआई राशि अपने हिसाब से तय कर सकते है।
  • इस अप्प से आप घर बैठे लोन ले सकते है।
  • न्यूनतम ब्याज दर और 100% ऑनलाइन प्रोसेस होता है।
  • लोन का पुनर्भुगतान आप 3 माह से लेकर 6 माह तक कर सकते हो।
  • बैंक जाने की जरूरत नहीं केवल अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • किसी भी प्रकार की कॉलेटरल की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़े – Simply Cash App Se Loan Kaise le || सिंपली अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?

LoanFront Loan App से कितना लोन मिलेगा ?

LoanFront Loan App से कितना लोन मिलेगा ?

दोस्तों अगर आप किसी भी अप्प से लोन लेते हो तो सबसे पहले यह जरूर ध्यान दे कि वह अप्प आपको कितना लोन देती है। अगर बात करे LoanFront App की तो यह अप्प आपको 2000 रूपये से लेकर 2 Lakh रूपये तक का लोन देती है।

इसे भी पढ़े – PayRupik App से लोन कैसे ले ?

LoanFront App लोन पर कितना ब्याज लगेगा ?

दोस्तों अब बात करे LoanFront App की ब्याज दर की तो यह अप्प आपको कुल लोन की राशि पर 12 से 35 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज देना पड़ता है।

इसे भी पढ़े – Smart Rupee App से लोन कैसे ले ?

LoanFront Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा ?

दोस्तों LoanFront App पर आपको लोन की राशि को Repayment करने के लिए 3 माह से लेकर 6 माह तक का समय मिल जाता है जो कि LoanFront App के द्वारा प्रदान की जाने वाली लोन राशि के लिए पर्याप्त Tenure है।

इसे भी पढ़े –

आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा ?

5000 का तुरंत लोन कैसे मिलेगा ?

पर्सनल लोन कैसे ले ? कैसे अप्लाई करे ?

LoanFront Loan App Details In Hindi

  • Loan Amount – 2000 रूपये 2,00,000 लाख रुपए तक।
  • Minimum Annual Percentage Rate (APR) – 12%
  • Maximum APR – 35% (reducing balance)
  • Minimum repayment period – 3 माह
  • Maximum repayment period – 6 माह
  • Processing Fees – 5% (अधिकतम 2000 रूपये GST सहित)
  • Prepayment Fees – कोई फीस नहीं।

इसे भी पढ़े – Buddy App से पर्सनल लोन कैसे ले ? कौनसे डोक्युमेंट जरूरी है ?

LoanFront App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

  • पैनकाडॅ
  • आधार कार्ड
  • सैलरी स्लिप
  • बैंक अकाउंट, नेट बैंकिंग
  • सेल्फी

इसे भी पढ़े – Coin Park App Se Loan Kaise Le || कॉइन पार्क ऐप से लोन कैसे ले ?

Loan Front App से लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए ?

1. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।

2. आपको उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

3. आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन लोन चाहिए।

4. आपकी महीने की सैलरी रू15,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

5. आपके पास ऐक्टिव Gmail Account और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

6. KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

इसे भी पढ़े – TakaPot Loan App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

LoanFront से सम्पर्क कैसे करे ?

  • Customer Care Number : 080 4812 6351
  • Website : www.LoanFront.in
  • Address : Vaibhav Vyapaar Private Limited, 1 – Ground Floor, Domlur Layout, Next To Domlur Post Office. Bengaluru, Karnataka – 560071

इसे भी पढ़े – CashBus App Se Loan Kaise Le

क्या Loan Front Loan App सेफ है ?

दोस्तों इस एप्लीकेशन से लोन लेना सेफ है। यह एप्लीकेशन आपको इस बात का विस्वास दिलाती है, कि इस अप्प में आपके द्वारा दी गयी जानकारी को किसी और के साथ शेयर नहीं करेगी। दोस्तों यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।

Loan Front App आपको अधिकतम कितना लोन देती है ?

दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको अधिकतम 2 लाख रूपये तक का लोन देती है।

Loan Front App का अधिकतम ब्याज दर क्या है ?

दोस्तों इस एप्लीकेशन का अधिकतम ब्याज दर 35 % है।

इसे भी पढ़े – तीन लोन एप्लीकेशन जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से लोन ले सकते है ?

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने जाना के Loan Front Loan App क्या है?, Loan Front App से लोन कैसे मिलेगा ?, Loan Front Loan App से लोन कैसे ले ? ( Step By Step ), लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?, Loan Front Loan App की पात्रता क्या हैं?

Loan Front Loan App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *