Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le | एक्सिस से पर्सनल लोन कैसे लें

Axis Bank (एक्सिस बैंक) Se Personal Loan Kaise Le: कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसा समय आ जाता है, जब हमें पैसों की अधिक आवश्यकता होती है | ऐसे में हम अपनें किसी मित्र, नजदीकी रिश्तेदार या अपनें पारिवारिक जनों के पास जाते है, जो इस घड़ी में हमारी मदद कर सके | ऐसी गंभीर परिस्थितियों में इनमें से यदि कोई भी आपकी मदद नहीं कर पाता है, तो वह वक्त आपके लिए और मुश्किल हो जाता है | ऐसे में आप बैंक से पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते है, जो आपकी आपातकालीन स्थिति में धन प्राप्त करनें का एक अच्छा विकल्प है |

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ यदि आप भी Axis Bank से लोन लेना चाहते हैं तो आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए। हम आपको इस आर्टिकल में लोन लेने के लिए किन दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी, पात्रता, लोन की ब्याज दर और आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकरी देने वाला हूँ।

Axis Personal Loan Review in Hindi

आर्टिकल का नामAxis Bank से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
लोन का नामपर्सनल लोन
लोन राशि₹ 40 लाख तक
उम्र 21 से लेकर 60 वर्ष तक आप पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते है
जरूरी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड और इनकम प्रूफ इत्यादि
आवेदक की सेलरी 15000 रूपये प्रति महिना
प्रोसेसिंग फीस1.50% तक (₹1,000-₹15,000)

एक्सिस बैंक से लोन कैसे ले ? (How to Get Loan from Axis Bank)

एक्सिस बैंक से लोन कैसे ले ?

Axis Bank से Loan प्राप्त करने के लिए आप दो तरीको से आवेदन कर सकते है-

1. Online Apply

2. Offline Apply

1. Axis Bank Personal Loan Online Apply

1. एक्सिस बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट https://www.axisbank.com/ पर जाना होगा। या दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

2. क्लिक करने के बाद आप एक्सिस बैंक के होम पेज पर पहुंच जाओगे।

3. होम पेज पर आपको Apply now का आप्शन शो होगा, इसके अन्दर Instant Personal Loans के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

4. यहाँ आपके सामने I am existing customer और I am not Axis Bank customer यह 2 आप्शन दिखेंगे, इसमें से आपको दूसरे वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा |

5. अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि एयर पैन कार्ड नंबर दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करना होगा |

6. अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपसे सम्बंधित कुछ बेसिक डिटेल दर्ज करनी होगी, इसके पश्चात आपको कुछ समय के लिए वेट करना होगा |

7. अब आपके पास बैंक की तरफ से एक कॉल आएगी, जिसमें आपको यह जानकारी प्रदान की जाएगी कि बैंक आपको कितनी राशि का ऋण दे सकता है |

8. यदि आप ऋण लेना चाहते है, तो आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है |

2. Axis Bank Personal Loan Offline Apply

इस प्रक्रिया के लिए आपको Axis के निकटतम Bank शाखा में जाना होगा, फिर इसके बाद आपको ब्रांच के Loan department में सम्पर्क करना होगा और एक बैंक कार्यकारी आपको ऋण के प्रकार के बारे में सभी विवरण समझाएगा, और जिस प्रकार का Loan आप प्राप्त करना चाहते है उसके लिए आपको फॉर्म भरना पड़ेगा, जिसके बाद आप इस Offline प्रक्रिया के जरिये भी Loan प्राप्त कर सकते है |

एक्सिस बैंक लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Axis Bank Loan Documents)

1. विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र

2. केवाईसी दस्तावेज

3. विधिवत हस्ताक्षरित लोन समझौता और स्थायी अनुदेश (एसआई) अनुरोध / ईसीएस फॉर्म

4. लॉगिन चेकलिस्ट के लिए यहां क्लिक करें

5. संवितरण चेकलिस्ट के लिए यहां क्लिक करें

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए पात्र हैं :

1. वैतनिक (सैलेरीड) कर्मचारी

2. वैतनिक (सैलेरीड) डॉक्टर

3. सार्वजनिक और असार्वजनिक कंपनियों के कर्मचारी

4. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्रीय और स्थानीय निकायों सहित सरकारी क्षेत्र के कर्मचारी

5. 21 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति

6. पर्सनल लोन की परिपक्वता के समय अधिकतम आयु 60 वर्ष

7. न्यूनतम शुद्ध मासिक आय – ₹15,000

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन ब्याज दरें (Axis Bank Personal Loan Interest Rate)

Axis Bank व्यक्तिगत ऋण ब्याज दर @ 10.25% प्रति वर्ष से शुरू होती है | हालाँकि पर्सनल लोन लेने वाले आवेदकों को दी जाने वाली अंतिम ब्याज दरें क्रेडिट स्कोर, आयु, मासिक आय, आवेदक की प्रोफ़ाइल, नौकरी प्रोफ़ाइल आदि पर निर्भर करती हैं । एक्सिस बैंक द्वारा पर्सनल लोन कम ब्याज दर के साथ-साथ न्यूनतम दस्तावेज़ और सबसे कम समय में प्रदान किया जाता है | इसके अलावा ऋणराशि अधिक होने के मामले में अधिक ईएमआई का विकल्प भी प्रदान किया जाता है, जिससे लोगों के लिए ऋण चुकाना अधिक सुविधाजनक हो जाता है। एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें इस प्रकार है-

ब्याज दर12.00% – 24.00%
ऋण की राशि50,000 से 40 लाख
कार्यकाल12 से 60 महीने
प्रोसेसिंग फीस1.50% से 2.00% + GST
पूर्व भुगतान शुल्कशून्य

कौन – कौन Axis Bankसे पर्सनल लोन ले सकता है

दोस्तों Axis Bank से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –

1. जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।

2. अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।

3. अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।

4. अगर आप एक के स्टूडेंट हो, तो भी लोन ले सकते हो।

इसे भी पढ़े – Personal Loan : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय ध्यान रखने योग्य टिप्स

  • पहले बैंक का प्रयास करें जहां आपके संबंध हैं, जैसे कि सैलरी अकाउंट, होम लोन, कार लोन, आदि, क्योंकि केवाईसी प्रक्रिया आसान और तेज होगी।
  • पर्सनल लोन ब्याज दरों, प्रसंस्करण शुल्क, पूर्व-भुगतान / फौजदारी, आदि के लिए जुर्माना की तुलना करें। ये सभी शुल्क आपकी लागत को जोड़ देंगे। एक बैंक जो कम ब्याज दर प्रदान करता है, फौजदारी के लिए उच्च प्रसंस्करण शुल्क या जुर्माना लगा सकता है। एक्सिस बैंक वर्तमान में पर्सनल लोन के पूर्व-भुगतान या फौजदारी के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है।
  • एक उच्च क्रेडिट स्कोर हासिल करने और बनाए रखने की कोशिश करें क्योंकि इससे आपके लोन अनुरोध की मंजूरी मिल सकती है। याद रखें, यह केवल पात्रता के लिए शर्तों की है। बैंक आपके लोन आवेदन की समीक्षा करते समय अन्य शर्तों के साथ इसका मूल्यांकन करेगा।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के प्रकार

1. शादी के लिए पर्सनल लोन

उद्देश्यशादी से संबंधित खर्चों के लिए वेडिंग लोन
लोन राशि50,000 रु. से 40 लाख रु.
अवधि1-5 साल

2. होम रेनोवेशन के लिए पर्सनल लोन

उद्देश्यहोम रेनोवेशन से संबंधित खर्चों के लिए पर्सनल लोन
लोन राशि50,000 रु. से 40 लाख रु.
अवधि1-5 साल

एक्सिस बैंक कस्टमर केयर

  • 1-860-419-5555
  • 1-860-500-5555
  • नॉन टोल फ्री नंबर: +91 40 67174100

Axis Bank से संबधित प्रश्न

प्रश्न – Axis Bank पर्सनल लोन कितना देती है?

उत्तर – Axis Bank 40 लाख रु. तक का पर्सनल लोन देता है।

प्रश्न – 15000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

उत्तर – इस हिसाब से ₹15000 की सैलरी पर होम लोन ₹250000 तक मिल सकता है यह फाइनेंस कंपनी और बैंकों के द्वारा अलग-अलग इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस पर लिया जा सकता है।

प्रश्न – Axis Bank पर्सनल लोन कितने समय के लिए देती है?

उत्तर – अगर आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेते है तो आपको लोन चुकाने के लिए अधिकतम समय 5 साल का मिलता है।

प्रश्न – क्या आम व्यक्ति एक्सिस बैंक से लोन ले सकता है ?

उत्तर – जी , हां।

प्रश्न – पर्सनल लोन नहीं चुकाया तो क्या होता है?

उत्तर – अगर आप बैंक का लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो सबसे पहले बैंक आप को नोटिस देगा और आपको पर कानूनी कार्रवाई करेगा फिर न्यायालय आपको बैंक को लोन चुकाने के लिए कहेंगे अगर आप तभी लोन नहीं चुकाते हैं तब जाकर आपको दंड दिया जाता है जिसमें जेल जेल भी हो सकता है या फिर जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर आप दोनों सजा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *