Step 1. जेस्ट मनी पर अकाउंट बनाने के लिए zest money website और app का प्रयोग कर सकते हैं। सबसे पहले, मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें। उसके बाद, आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डाल कर verify बटन पर क्लिक करें।

Step 2. आपसे email address द्वारा वेरिफिकेशन करने को कहा जाएगा। अपनी ईमेल आईडी डाल कर create account पर क्लिक करें।

Step 3. जेस्ट मनी अकाउंट का सेटअप करने के लिए अपना फुल नाम, जन्म तिथि और जेंडर सिलेक्ट करके continue पर क्लिक करें।

Step 4. एड्रेस देने के बाद फिर से continue बटन पर क्लिक करें। ध्यान रहे, कि आपको address वही भरना है जो आपके आधार कार्ड में दिया हुआ है।

 Step 5. आपका पैन नंबर (pan number) और आधार कार्ड (aadhar card) सबमिट करने के लिए कहा जाएगा। आधार कार्ड ऑप्शनल है लेकिन वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड जरूरी है।

Step 6. आपसे रोजगार संबंधी डिटेल पूछी जाएगी और उस रोजगार से आपको कितनी मंथली इनकम (monthly income) होती है और कितना मंथली खर्च की डिटेल भरने के बाद save and continue पर क्लिक करें।

Zest Money App से आप घर बैठे 1000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक प्राप्त कर सकते है। जोकि एक बेहतर लोन राशि है। आप इन लोन राशि का उपयोग घर से किसी भी कामो में कर सकते है।

लोन ?

डॉक्यूमेंट ?

आईडेंटिटी प्रूफ आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी

ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट

आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।

Interest Rate ?

अगर आप Zest Money के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहे जिसका उपयोग आप स्वयं करना चाहे तो इसके लिए आपको दिए जाने वाले अमाउंट का 20% से लेकर 38% तक का सालाना इंटरेस्ट देना पड़ता है जो 

कस्टमर केयर नंबर ?

Zest money contact number - 06269000097

Credit limit missed call number - 09513650707

Zest money email id - help@zestmoney.in

Cashgain App से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?